जामा/निज संवाददाता। भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के 11 वें दिन प्रखंड के वैसा स्थित सेडार रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मंगलवार को सांसद सुनील सोरेन पहुंचे। कंपनी में कार्य कर रहे सैकड़ों श्रमिकों से सांसद सोरेन मिल श्रमिकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यहां महिला श्रमिकों द्वारा सजावट सामग्री, टी कोस्टर, बांस की छड़ी, जलकुंभी चटाई, जलकुंभ बाक्स आदि समान तैयार किया जाता है। जिससें वैसा क्षेत्र के आस-पास 650 श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। इस दौरान खुद 4 उत्पाद खरीद कर लोगों से अपील किया कि सभी लोग पूजा त्योहारों में लोकल बने उत्पाद का ही उपयोग करने का अपील किया। जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। कार्यक्रम में सदर प्रखंड दुमका के गांदो मंडल के डहरलंगी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डा लुईस मरांडी शामिल हुई। नोनीहाट निज संवाददाता के अनुसार भाजपा रामगढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष नवल किशोर मांझी के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त लोकल एंड भोकल स्वदेशी सामानों के उपयोग में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सिंदुरिया ठेंगीमोड़ में आदिवासियों के द्वारा निर्मित सूप एवं डलिया खरीद कर स्वदेशी सामानों के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला कार्यसमिति सदस्य किशोरी प्रसाद साह, राजीव गुप्ता उपस्थित थे।
बांस कारीगरों को किया सम्मानित
दुमका/निज संवाददाता। भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के तहत 11 वें दिन वोकल फोर लोकल कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के रामपुर गांव के मोहली टोला में बांस से निर्मित सूप, डलिया, हाथ पंखा एवं अन्य सामग्री बनाने वाले कारीगरों को अंगवस्त्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल ने की। उन्होंने कहा कि लोकल को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है कि कुछ छोटी उत्पादन इकाइयों को आरंभ करने एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिले। इसके लिए बांस एवं क्षेत्रीय उत्पादित वस्तुओं को भी उचित मूल्य पर ग्राहक खरीदने को इसकी भी चिंता समाज को करना चाहिए। कार्यक्रम में मोर्चा के अमन राज, दिप्तांशु कोचगवे, रितेश कुमार, पंकज वर्मा, विशाल झा, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।