देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर के बरमसिया चौक के किराना दुकानदार गोपाल वर्णवाल 14 अगस्त को अपनी छह वर्षीय जन्मांध बच्ची दर्पण का नामांकन गुरुग्राम के दृष्टि बाधित स्कूल में करवाये थे। साथ में देवघर के ही बबलू वर्णवाल ने भी अपनी बच्ची का नामांकन वहीं करवाया था। लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों बच्चियों ने वहां मारपीट की शिकायत की। जिसके बाद बबलू वर्णवाल ने तुरंत जाकर अपनी बच्ची को ले आए। उसके बाद गोपाल वर्णवाल भी जाने की तैयारी करने लगे इसी बीच फोन आया कि आपकी बच्ची की तबीयत खराब है तुरंत आईए। जाने पर बच्ची एक अस्पताल मे मृत मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे छह जगह चोट के निशान हैं। परन्तु गुरुग्राम पुलिस प्राथमिकी दर्ज नही कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर वापस आई दूसरी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बच्ची अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और चोट के निशान दिखा रही है। हम देवघर के प्रशासन और यहां के जनप्रतिनिधियों से अपील करते हैं की देवघर की इस बच्ची पर जुल्म करने वालों को जांच के दायरे में लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवायें। मौके पर भारत हित रक्षा अभियान, केसरवानी गरीबनाथ सेवा समिति, भारत स्वाभिमान पतंजली योग समिति आदि के कार्यकताओं ने भाग लिया।