जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत तेलंगवाडीह, शंकरीगली गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विवाहिता का पिता एवं गिरीडीह जिला के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव निवासी वासुदेव पासी ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर दहेज के खातिर पुत्री लक्ष्मी कुमारी की हत्या पति सहित ससुराल वालों द्वारा कर देने की शिकायत की। वासुदेव पासी ने कहा कि पुत्री लक्ष्मी की शादी 2020 में जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलंगवाडीह, शंकरी गली निवासी बाली चौधरी के पुत्र बिल्टू चौधरी के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति एवं ससुराल वाले दहेज की मांग की मांग कर पुत्री के साथ प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। 21 जुलाई की शाम करीब आठ बजे बिल्टू चौधरी ने फोन कर जानकारी दी कि बेटी फांसी लगा ली है। जानकारी होते ही अपने भाई भुनेश्वर चौधरी, राज कुमार चौधरी एवं पत्नी सहोदरा देवी के साथ बेटी के ससुराल तेलंगवाडीह पहुंचे तो देखा कि घर के आंगन में पुत्री मृत अवस्था में पड़ी है। पिता ने आगे कहा कि दो दिन पूर्व पुत्री ने सूचना दी थी कि उसका पति, ससुर,सास एवं दूर के रिश्तेदार बेबी चौधरी ग्राम चरकी पहाड़ी, दर्दमारा थाना जसीडीह निवासी उसे मायके से दो लाख रुपए नगद मांग कर लाने बोली रही है। अगर नहीं लायेंगे तो जान से मार देगा। पिता वासुदेव पासी ने कहा कि उसे विश्वास है कि दो लाख रुपए दहेज की खातिर पति बिल्टू चौधरी, ससुर बाली चौधरी, सास पार्वती देवी सभी तेलंगवाडीह एवं बेबी चौधरी और किशोर चौधरी दोनों चरकी पहाड़ी दर्दमारा थाना जसीडीह ने मिलकर उसकी पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दिया है। पुलिस ने वासुदेव पासी के आवेदन पर जसीडीह थाना में उक्त नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। वहीं शव को कब्जे में कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया।
जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के टोटो गोदाम से 40 बैटरी की चोरी
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह स्थित टोटो गोदाम से 40 बैटरी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नगर थाना देवघर के राजा बगीचा विलियम्स टाउन निवासी कुमार आशुतोष ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर बैटरी चोरी होने की घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह टोटो का डीलर है और औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे उसका गोदाम है। जहां टोटो एवं गाड़ी का अन्य सामग्री का रख-रखाव होता है। 20 जुलाई की शाम करीब छह बजे उसके गोदाम में बीस टोटो एवं साथ में 80 टोटो का बैटरी कंपनी द्वारा आया। सभी बैटरी गोदाम में एक जगह रखवाकर शाम सात बजे गोदाम में ताला लगाकर गोदाम के सभी स्टॉफ को छुट्टी दे दिया। रविवार को उसका गोदाम बंद रहता है और स्टॉफ की छुट्टी रहती है। 22 जुलाई को करीब-01.40 बजे दिन में जब उसका स्टॉफ गया तो देखा कि गोदाम का गेट चढ़ा हुआ है और कुंडी टेढ़ा किया हुआ है। तब स्टॉफ ने उसे फोन पर सूचना दी। सूचना पाकर अपना गोदाम पहुंचा और गोदाम का गेट खोलकर अंदर जा कर देखा तो गोदाम में रखा 80 बैटरी में से 40 गायब है। इसके बाद आसपास काफी खोजबीन कर पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने कुमार आशुतोष के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट, महिला थाना में की शिकायत
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के पथलजोर गांव में शराब पीकर पति ने पत्नी के साथ मारपीट करने का शिकायत मधुपुर महिला थाना की गई है।
पीड़ित महिला के पिता मधुपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी साकिर हुसैन ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी जुबैदा खातुन का विवाह वर्ष 2013 में पथलजोर गांव निवासी सफाउद्दीन शेख के साथ मुसलिम रीति रिवाज के साथ किया था। कुछ दिन के बाद से ही दामाद द्वारा उनकी बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दिया। दामाद को शराब पीने की लत थी। उन्हें पहले इसकी जानकारी नहीं थी। इस बीच अनेको बार उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करता रहा। इसके बाद उन्होंने गांव के कमेटी के माध्यम से पंचायत बुलाया। पंचायत में उसने अपनी गलती कबूल करते हुए उनकी बेटी को ठीक-ठाक से रखने का वादा किया था। पंचायत ने हिदायत भी दिया था। इसके बावजूद उसने अपना वादा भूल कर फिर से शराब पीकर रोज नया बहाना बनाकर उसकी बेटी को मारपीट व प्रताड़ित करने लगा। वह अन्य एक लड़की के संपर्क में है। वह दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। उनकी पुत्री के दो पुत्र और एक पुत्री भी है। महिला थाना की पुलिस ने आरोपित पति को नोटिस देकर बुलाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जमीन अधिग्रहण को भू अर्जन विभाग ने बरजोरी में की ग्रामसभा
चितरा/संवाददाता। चितरा को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली चितरा-उपरबंधा पीडब्ल्यूडी सड़क की मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य के लिए 11 मौजा से 11.495 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए मंगलवार को बरजोरी पंचायत भवन में देवघर भू अर्जन विभाग द्वारा संबंधित जमीन रैयतों के साथ ग्रामसभा किया गया। इस ग्रामसभा की अध्यक्षता मुखिया ने की। इस अवसर पर ग्रामसभा में चितरा व खागा थाना क्षेत्र के काफी संख्या में जमीन रैयत शामिल हुए। इस दौरान करीब दो घंटे तक चली इस ग्रामसभा में सड़क चौड़ीकरण कार्य विस्तार के लिए अधिकारियों द्वारा रैयतों से सहमती ली गई। इस संबंध में देवघर भू अर्जन विभाग के कानूनगो ऋषिराज सिंह ने बताया कि जमीन रैयतों से जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति ली गई है। कहा कि इसके बाद जमीन रैयतों को नोटिस किया जाएगा और अखबार के माध्यम सूचना भी दी जायेगी। जमीन की किस्म देखकर वेल्यू लगाई जायेगी। साथ ही कहा कि सरकारी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण कर घर, मकान, दुकान आदि का अगर निर्माण किया गया है, तो उक्त जमीन को मुक्त कराया जायेगा और अवैध निर्माण को तोड़ा भी जायेगा। इसके लिए पूर्व से नोटिस भी किया जाएगा। ग्रामसभा में देवघर जिला भू अर्जन से कानूनगो ऋषिराज सिंह, अमीन आलोक कुमार, किशोरी रवानी, सारठ अंचल निरीक्षक अक्षय कुमार सिन्हा, पालोजोरी प्रभारी अंचल निरीक्षक देवाशीष भूईं, कर्मचारी आदित्य कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजीव कुमार, कनीय अभियंता राजेश कुमार मंडल, कर्मचारी राजाराम प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जतन महतो के अलावा रैयत सुबोध चंद्र, अरुण पांडेय, दीप नारायण पांडेय, शिव शंकर चौधरी, देवेंद्र मंडल, सुधीर मंडल, दुर्योधन मंडल, बंशीधर राय, नित्यानंद मंडल, विनय मंडल, निरंजन मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रज्ञा केंद्र संचालक को किया गया सम्मानित
मोहनपुर/संवाददाता। झारखंड यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी द्वारा रांची में आयोजित 15वीं वार्षिक सीएससी दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जमुनिया पंचायत के घुटिया गांव निवासी प्रज्ञा केंद्र संचालक श्रीकांत यादव को मुख्य अतिथि पंचायती राज निर्देशक निशा उरांव द्वारा उत्कृष्ट कार्य पर बैंक मित्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सहायक अध्यापकों की सेवा संपुष्टि को ले बैठक
चितरा/संवाददाता। चितरा पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की सेवा संपुष्टि हेतु स्थानीय पंचायत भवन में मुखिया सुमन देवी की अध्यक्षता एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे सहायक अध्यापकों के सेवा संपुष्टि को लेकर विचार विमर्श किया गया। विदित हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सारठ के पत्रांक संख्या 200 के आलोक में चितरा पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों के मानदेय में 4 प्रतिशत की दर से जनवरी माह से मानदेय वृद्धि की जानी है। वहीं दूसरी ओर उक्त बैठक में सहायक अध्यापकों की सेवा संपुष्टि हेतु मुखिया, प्लस टू हाई स्कूल चितरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय झा, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी व वार्ड सदस्य मीना देवी ने मुहर लगाई। मौके पर मुखिया सुमन देवी ने शिक्षकों से बातचीत करते विद्यालयों में सुविधाओं की कमी के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने कमियों को दूर करने का आश्वाशन दिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, सहायक अध्यापक निरंजन कुमार वर्मा, चंदन कुमार महतो, विजय कुमार सिंह, प्रकाश रजक, आदिनाथ सिंह, क्रांति कुमारी, ललिता देवी, तपन कुमार राय, रंजीत कोल समेत अन्य उपस्थित थे।
मांगों को लेकर नप के दैनिक कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस
- 12 को सीएम आवास पर प्रदर्शन और 23 से अनिश्चितकालीन हड़ताल
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडरेशन के आह्वान पर नगर परिषद के दैनिक मानदेय कर्मियों ने मंगलवार को छह सूत्री मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया । मशाल जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए परिषद कार्यालय में समाप्त हुआ। दैनिक कर्मियों ने बताया कि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन के तहत 12 अगस्त को रांची में सीएम आवास पर प्रदर्शन तथा 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। मौके पर फुरकान अंसारी, जावेद अंसारी, अजय कुमार, मनोहर दास, राजेश, मनोज, विनोद, विशाल हाड़ी, मिथुन, श्याम, प्रकाश हाड़ी, मनोज हाड़ी सहित दर्जनों दैनिक मजदूर कर्मी शामिल थे।
बरजोरी पंचायत भवन में हजारों की चोरी
चितरा/संवाददाता। खागा थाना क्षेत्र के बरजोरी गांव स्थित पंचायत भवन में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना गत 21 तारीख की रात्रि की बताई जा रही है। मामले को लेकर बरजोरी पंचायत के मुखिया सुनीता देवी ने खागा थाना में लिखित शिकायत की है। लिखित शिकायत के अनुसार पंचायत भवन का मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया फिर प्रज्ञा केंद्र संचालित कमरा का ताला तोड़कर अंदर घुसा और दो-दो वोल्ट के 24 सरकारी बैटरी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जिसकी कीमत हजारों रुपए की बताई गई है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
बजट को सत्ता पक्ष ने सराहा तो विपक्ष ने कोसा
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा के पटल पर मोदी 0.3 के कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इसमें इनकम टैक्स में किया गए बदलाव से कई समान सस्ता और महंगा हुआ है। इस संबंध में इंडियन पंच ने शहर के प्रबुद्ध वर्ग से बातचीत कर उनकी राय जानने का प्रयास किया।
विकसित भारत की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम : सचिन
भाजपा के देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया। उन्होंने कहा आज का बजट विकसित भारत की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। कुल मिला कर यह बजट सराहनीय है।
युवाओं के लिए रोजगार का द्वार खोलेगा यह बजट : रीता चौरसिया
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया ने कहा कि बजट से युवाओं के लिए रोजगार का द्वार आने वाले समय में खोलेगा।
यह बजट नवभारत की मजबूत नींब साबित होगा : डॉ एनडी मिश्रा
शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एनडी मिश्रा ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में मध्यम वर्ग एवं गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी लोगों का पूरा ख्याल रखा है।
हर वर्ग को सशक्त करने वाला बजट : संजीव जजवाड़े
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव जजवाड़े ने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग को सशक्त करने वाले इस बजट के लिए देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। आदिवासी समाज की समृद्धि मोदी की गारंटी है प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत आदिवासियों के आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त किया जाएगा।
बजट में बड़ी सौगात मिली है : गौरव राज
अभाविप के प्रदेश खेल संयोजक गौरव राज ने कहा कि इस बार का बजट पूरी तरह युवा, मजदूर और किसान वर्ग के लिए है।
सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय वाला बजट : अमृत मिश्रा
भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी अमृत मिश्रा ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा लोकसभा में पेश हुआ बजट आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत की आकांक्षाओं, अभिलाषाओं की मजबूत नींव है। यह बजट असीमित संभावनाओं को समेटकर बनाया गया है।
बजट में हर वर्ग, समुदाय व क्षेत्र का ध्यान रखा गया है : पंकज भदौरिया
भाजपा के पंकज सिंह भदौरिया ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा के पटल पर प्रस्तुत किया गया बजट सराहनीय है।
जनकल्याणकारी योजनाओं वाला बजट : डॉ राजीव रंजन
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ राजीव रंजन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा के पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 0.3 के कार्यकाल का पहला बजट पेश किया यह बजट में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं वाला बजट है। जिसके लिए राशि का प्रावधान किया गया है।
भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था देने वाला बजट : चंद्रशेखर खवाड़े
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने कहा कि बजट 2024-25 में भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में हैं। यह दुनिया के लिए एक विकास इंजन है।
बुनियादी ढांचे में निवेश पर ध्यान केंद्रित करने वाला बजट : धनंजय
आरएसएस के धनंजय तिवारी ने कहा कि बजट में कृषि, रोजगार सृजन और मजबूत खाद्य आपूर्ति श्रृंखला के लिए बुनियादी ढांचे में निवेश पर ध्यान केंद्रित किया गया हैं।
विधायक ने किया छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण
जसीडीह/संवाददाता। उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत देवघर प्रखंड अंतर्गत एवं शैक्षणिक अंचल जसीडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंधरीगादर एवं संकुल अंधरीगादर परिसर में मंगलवार को स्कूली छात्र एवं छात्राओं के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक नारायण दास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संत मरसी टुडू, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, उपाध्यक्ष विपिन यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष पासवान, मुखिया ललन राय,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी राउत उपस्थित थे। विधायक नारायण दास सहित उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने छात्र एवं छात्राओं को साइकिल प्रदान किया।