चंद्रमंडीह/संवाददाता। चकाई जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की एक बैठक प्रखंड परिसर में संघ के जिलाध्यक्ष संतू यादव की अध्यक्षता में हुई। प्रारंभ में आपूर्ति कार्यालय के कार्यपालक सहायक रजनी सिन्हा की मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का गोदाम से दिसम्बर और जनवरी माह का राशन उठाव हो गया है, वे सभी डीलर अतिशीघ्र एक साथ दोनों माह का राशन वितरण शुरू कर दें। बताया गया कि जनवरी माह का अनाज इसी महीने में एक साथ मिल जायेगा। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने कड़ी मेहनत कर विषम परिस्थितियों में भी आम लोगों तक खाद्यान्न मुहैया कराया, इसके लिए सभी विक्रेता बधाई के पात्र हैं। बैठक में दिलीप दुबे, परमानंद मोदी, कमलाकांत गुप्ता, शंभु केशरी, अशोक वर्मा, ललन गुप्ता, मुकेश कुमार यादव, विशुनदेव दास, नोरंगी पासवान सहित दर्जनों विक्रेता मौजूद थे।