-आदेशपाल का कहना कि बच्चियों को सफाई के लिए लाया था आवास
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धरमपुर के आदेशपाल राकेश कुमार हांसदा को दो बच्ची के अपहरण करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को उसे पाकुड़ जेल भेज दिया। वह लिट्टीपाड़ा के भरत सोरेन के घर पर विगत एक सप्ताह पूर्व से किराये पर रहता था। बीते बुधवार को विद्यालय में गणेश चतुर्थी की छुट्टी थी जिस वजह से वह लिट्टीपाड़ा के बन्दिये टोला में दिन भर खा-पीकर घूम रहा था। शाम के वक्त मांझी विजय मरांडी स्टेडियम के समीप मुकेश मरांडी का सात वर्षीय पुत्री अनसोनी मरांडी व गिरिश सोरेन की छह वर्षीय पुत्री अनु सोरेन खेल रही थी। जिसे चॉकलेट व बिस्किट खिलाने का लालच देकर आदेशपाल ने आवास में ले आया। कमरे के अंदर बंद कर वह सो गया। शाम ढलने लगा तभी दोनों बच्ची के परिजन दोनों की खोजबीन करने लगे। इसी बीच दोनों बच्ची के साथ आदेशपाल को जाते देखने वाली एक दस वर्षीय बच्ची ने अनसोनि मरांडी की मां ज्योति टुडू को जानकारी दी और यह बात पूरे गांव में प्रचारित हो गयी। कई ग्रामीण आदेशपाल के आवास पर पहुंच कर दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया पर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस पहुंच कर प्रयास के बाद दरवाजा खोलवाया और दोनों बच्ची को मुक्त कर आदेशपाल को गिरफ्तार कर थाना ले गया। बच्ची अनसोनी मरांडी की मां ज्योति टुडू ने आदेशपाल पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस के समक्ष आदेशपाल ने बताया कि वह घर की सफाई कराने के लिए दोनों बच्ची को लाया था। वहीं ग्रामीणों में बच्ची को कमरे में बंद करने पर आदेशपाल के प्रति आक्रोश है। थाना प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि कथित अपहरणकर्ता को जेल भेजा जाएगा।