बसंतराय। संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र के धपरा पंचायत भवन में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। पर्यावरण संरक्षण विभाग, बाल विकास परियोजना, आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, केसीसी योजना, भू राजस्व विभाग, धोती-साड़ी-लुंगी योजना, बिजली, पेयजल समस्याओं का निपटारा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति अभियान, पशु धन एवं मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि का स्टॉल लगाया गया था। उद्घाटन समारोह को कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को पहुंचाने के लिए एक तरफ राज्य सरकार एवं दूसरी तरफ गांव की सरकार कृत संकल्पित है। प्रशासनिक तंत्र पूर्णत: सेतु का कार्य करते हुए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अक्षरश: जमीन पर उतारने के लिए प्रयासरत है। मौके पर मुखिया आलमगीर ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ आपने गांवों की सरकार का उन्हें मुखिया बनाया है। वे हर संभव प्रयास करेंगे कि आप तक सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। बताते चलें कि बसंतराय प्रखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पहला शिविर धपरा पंचायत में आयोजित किया गया।