मधुपुर/संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता ने सरकार चलाने का हुक्म दिया है धर्म चलाने के लिए नहीं। धर्म चलाने के लिए बहुत सारे धर्मगुरु है। उक्त बातंे पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कही है।
उन्होंने कहा मोदी सरकार अपने वादे को पूरा करें, वह राजनीतिक सेहत के लिए बेहतर होगा। लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने काफी कटु और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। ऐसी भाषा प्रधानमंत्री की नहीं होनी चाहिए। हमारा सुझाव है प्रधानमंत्री देश में महंगाई पर रोक लगाएं, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएं, डीजल, पेट्रोल, गैस का दाम कम करें, किसान की आमदनी दुगनी करें, उर्वरक का मूल्य घटाएं। अगर ऐसा नहीं किया तो नरेंद्र मोदी को आने वाले दिनों में लोग नकार देंगे। सरकार पैसे वालों के यहां छापा मरवाती है, कभी गरीबों के यहां भी छापा मारकर देखे गरीबों का जीवन कैसे चलता है। भविष्य में इंडिया गठबंधन को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। झारखंड में बीजेपी को मॉब लिचिंग का श्रेय जाता है। बीजेपी ने हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाया है यह सब उसी का परिणाम है। पूर्व सांसद श्री अंसारी ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार ने अन्य राज्यों से बेहतर काम किया है। गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री, 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन, सभी बुजुर्गों को पेंशन, सभी बच्चों को छात्रवृत्ति यह सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। जनता इससे काफी खुश है। मौके पर कांग्रेस नेत्री शबाना खातुन, गोल्डी खान, मो. राजा समेत कई लोग उपस्थित थे।
फंदे से लटकता शव बरामदगी में यूडी केस दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड के गुनियासोल गांव में विगत दिनों घर में फंदे से लटकता मिला युवक के शव मामले मे पुलिस ने यूडी मामला दर्ज किया है। मामले में मृतक पुरुषोत्तम दास की पत्नी आरती देवी के बयान पर पुलिस में यूडी केस दर्ज किया है। दर्ज मामले में आरती देवी ने बताया है कि वह सोमवार को अपनी बहन के घर अपने पिता रमेश दास के साथ गई थी। वहां से वापस आकर देखा तो घर अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं मिला। खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर उसके पति फंदे से लटके हुए थे। शोर मचाने पर अन्य लोग आए और मधुपुर थाना की पुलिस की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। पत्नी के मुताबिक मृतक को शराब पीने की लत थी। इस बात को समझाने पर वह नाराज हो गया और गुस्से मे आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
स्टेशन परिसर में मारपीट घटना की जांच करने पहुंचे रेल डीएसपी
- पुलिस पदाधिकारी से जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज भी देखा
- श्रावणी मेला को लेकर पुलिस को सतर्क रहने का दिया निर्देश
मधुपुर/संवाददाता। विगत अप्रैल माह मे स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडा से बेहरमी से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी किए जाने मामले की जांच में रेल डीएसपी जय गोविंद प्रसाद गुप्ता मंगलवार की शाम मधुपुर पहुंचे। उन्होंने रेल थाना प्रभारी से घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। घटना के दिन ऑन ड्यूटी रेल पुलिस से घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज भी देखा।
उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। रेल परिसर में एक निहत्थे व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडा से बेरहमी से बुरी तरह मारपीट कर जख्मी मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। इसके अलावे रेल थाना मधुपुर का निरीक्षण किया। रेल पुलिस की समस्याओं से अवगत हुए और समाधान का आश्वान दिया। थाना मे संबंधित कांडों का रिव्यू किया गया। लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन करने की बात कही। आगामी श्रावणी मेला को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी व जवानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। ट्रेनों में अवैध शराब व नशीले पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। बताया कि रेल मार्ग द्वारा किसी भी तरह के अवैध कारोबार की शिकायत मिलने पर कड़ी कारवाई की बात कही। इसके लिए आरपीएफ के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। कहा कि रेल पुलिस यात्री सुरक्षा के प्रति गंभीर है। स्टेशन परिसर और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया। मौके पर पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।
बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी
मारगोमुंडा/संवाददाता। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मो. सियाजुद्दीन ने अन्य विद्युत कर्मियों के साथ मिलकर मंगलवार को पिपरा मोड़ में छापेमारी अभियान चलाया। जहां उन्होंने छापेमारी के दौरान पिपरा निवासी तारिणी देवी और पार्वती देवी को विद्युत चोरी करते पकड़ा। जिसको लेकर कनीय अभियंता के लिखित बयान पर उक्त लोगों के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 51/24 के तहत विद्युत चोरी करने का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में विद्युत विभाग ने तरणी देवी पर 25,387 और पार्वती देवी पर 5,125 रुपए फाइन भी किया है।
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर बुधवार को पुलिस ने पकड़कर थाना लाया। पकड़े गए ट्रैक्टर को लेकर बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर द्वारा जयंती नदी के बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर पिपरा खमरबाद लहरजोरी के रास्ते जामताड़ा जिला की ओर जा रहे थे। इसी क्रम पुलिस की नजर उक्त ट्रैक्टर पर पड़ा जिसे पकड़कर थाना लाया। मामले में थाना अमित कुमार ने बताया कि अग्रतर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को पत्राचार किया गया है।
बीइइओ की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय स्थित गोपीबांध उच्च विधालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रोबिन चन्द्र मंडल की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने भाग लिया। गुरु गोष्ठी में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर विशेष चर्चा की गई।एमडीएम में एमएसएस व प्रत्येक विद्यालय में पौधारोपण सुनिश्चित कराने का भी निर्णय लिया गया। शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति का रिपोर्ट ईभीभी पर ऑनलाइन कराना, पुस्तक वितरण ईभीभी पर अपलोड कराने के अलावा रेल परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति अधिकाधिक को लेकर भी गोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वहीं नये पदस्थापित बीपीओ उदय शंकर राय भी प्रभार लेने के बाद गुरु गोष्ठी में भाग लिया।
डीसी के निर्देश पर लगा विशेष राजस्व शिविर
- सीओ ने की मॉनिटरिंग
पालोजोरी/संवाददाता। देवघर डीसी के निर्देश पर बुधवार को पालोजोरी पंचायत सचिवालय में विशेष राजस्व शिविर लगाया गया। विशेष राजस्व शिविर में संबंधित क्षेत्र के लोगों ने अपने अपने आवेदन डाले। जाति और आवासीय और अन्य तरह के प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन लिए गए। शिविर की मॉनिटरिंग कर रहे सीओ शिशुपाल आर्य ने बताया कि डीसी के निर्देश पर आठ जुलाई से शिविर लगाया जा रहा है। 20 जुलाई तक शिविर लगाया जायेगा। राजस्व से जुड़े आवेदन शिविर में लिए जा रहे हैं। विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र आवेदन के बाद 24 घंटे के अंदर निर्गत कर दिए जाएंगे। मौके पर मुखिया अंशुक साधू, पंचायत सचिव नरेश भंडारी, प्रभारी अंचल निरीक्षक देवाशीष भूईं, ग्राम प्रधान प्रेम प्रसाद साह, कैलाश साह, लोखाई मण्डल, रोशन साह आदि मौजूद थे।
किस तिथि को कहां लगेगा कैंप : 11 जुलाई- बांधडीह, 12 जुलाई- भुरकुंडी, 13 जुलाई- महुआडाबर, 15 जुलाई-बसाहा, 16 जुलाई-पहरुडीह, 18 जुलाई- खागा, 19 जुलाई- जमुआ और 20 जुलाई -बगदाहा।
मधुपुर मे पांच केन्द्रों पर हो रही है मैट्रिक व इंटर की संपूरक परीक्षा
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित संपूरक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा मधुपुर अनुमंडल के पांच केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्वक माहौल में चल रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार अंची देवी गर्ल्स प्लस टू स्कूल व अंची देवी मिडल स्कूल को मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाया गया है । जबकि इंटर के लिए एमएलजी उच्च विद्यालय तथा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय तथा संत जोसेफ उच्च विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दोनों पालियों में परीक्षा कदाचार मुक्त और शांति पूर्वक माहौल में चल रही है।
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को ले लोगों को किया जागरूक
मधुपुर/संवाददाता। सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी संदर्भ में वार्ड नंबर 20 में जेएमएम नगर कमेटी महिला मोर्चा का गठन किया गया। मौके पर महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनी खान, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल, नगर सचिव अल्ताफ हुसैन, देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम, रजनी मुर्मू, रंजना, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष सरफराज अहमद, नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल ने लोगों से झारखंड सरकार के जन कल्याणकारी योजना का लाभ लेने को कहा। कहा सरकार 21 वर्ष से 50 वर्ष तक के महिला को 1000 का प्रोत्साहन राशि दे रही है। जो बच्चे पढ़ने में तेज है पैसे के अभाव में वह नहीं पढ़ पा रहे हैं वैसे बच्चे को सरकार ने गुरु जी स्टूडेंट कार्ड योजना के तहत एक लाख से लेकर 15 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। इसके अलावा 200 यूनिट तक फ्री बिजली दिया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से लाभ लेने को कहा गया।
मौके पर दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।
दुमका सांसद से मिले सहारा इंडिया के अभिकर्ता
- सुनाया अपना दुखड़ा
पालोजोरी/संवाददाता। सहारा इंडिया के पालोजोरी प्रखंड सहित अन्य कई इलाकों के अभिकर्ताओं ने बुधवार को दुमका सांसद नलिन सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की। सांसद से मिल उन्होंने सहारा इंडिया के भुगतान को लेकर अपनी समस्या सुनाई। उन्होंने कहा कि वर्षों बीत गए, लेकिन सहारा इंडिया के भुगतान का मामला अभी तक क्लियर नहीं हो पाया। लोगों के पैसे अटक जाने से न जाने कितने लोगों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अभी भी लोग मुश्किलों का सामना कर ही रहे हैं, इसलिए जनहित में इस मुद्दे को लोकसभा के सदन में प्रमुखता के साथ रखी जाए। सांसद ने उनकी बातों को सुनकर आश्वासन दिया कि प्रमुखता के साथ इसे सदन में रखने का प्रयास किया जायेगा। मौके पर मनोज सिंह, मुबारक अंसारी, रेवती रमण पाल, बबलू महतो, भवेश दास आदि मौजूद थे।
दीपिका व इरफान को मंत्री बनाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
मोहनपुर/संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नए मंत्रिमंडल विस्तार में महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह एवं जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी मंत्री बनाए जाने पर मंगलवार को मोहनपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मुख्यमंत्री श्री सोरेन के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंजाबी रावत, वरिष्ठ नेता अजयकांत ठाकुर, केदारनाथ गुप्ता, लक्ष्मीकांत मिश्रा, केदार दास, गंगाधर रजक, विकास चंद्र यादव, शैलेश मिश्रा, नंदकिशोर दास, शंकर दास, रामप्रसाद रजक, वरुण रावत, मणिकांत झा, सुखदेव प्रसाद झा, विनय दुबे, ओम प्रकाश यादव, सुधीर झा, पीतांबर सिंह, अनिल ठाकुर, मोहम्मद असलम, मोहम्मद समसुद्दीन, मोहम्मद फिरोज, नौशाद, पंचानन यादव, संतोष यादव, नरेश यादव, विश्वनाथ ठाकुर, जितेंद्र पांडे, पूजा देवी (पूर्व मुखिया), निर्मला देवी समेत दर्जनों से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चितरा पंचायत में विशेष कैंप सह राजस्व शिविर का आयोजन
चितरा/संवाददाता। देवघर उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को चितरा पंचायत के पंचायत भवन में विशेष कैंप सह राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप प्रखंड के प्रभारी अंचल निरीक्षक अक्षय सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि उक्त शिविर में लगान रसीद काटा गया। साथ ही जरूरतमंदों ने जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत के लिए अपना अपना आवेदन जमा किया। साथ ही खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज मामले, भूमि सीमांकन, सरकारी भूमि अतिक्रमण से संबंधित मामले,भू लगान रसीद एवं जाति प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन एवं राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। इस संबंध में प्रभारी अंचल निरीक्षक अक्षय सिन्हा ने बताया कि लगान रसीद, जाति व आवसीय प्रमाण पत्र निर्गत करने, जमीन से संबंधित दाखिल, खारिज व नामांतरण से संबंधित मामले को लेकर शिविर आयोजित किया गया। साथ ही जमीन लगान से संबंधित रसीद रैयतों ने कटवाया। कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 20 जुलाई तक विभिन्न पंचायत में शिविर लगाई जायेगी। जहां लोग अपनी समस्याओं का समाधान करा पाएंगे। वहीं दूसरी बताया जाता है कि नेटवर्किंग साइट प्रोब्लम रहने के कारण ज्यादातर लोगों का ऑनलाइन रसीद नहीं काटा जा सका। मौके पर अशोक चौधरी, सुकुमार मंडल, दिलीप भोक्ता,जयराम रजक, दीपू पांडेय, वरुण कुमार सिंह,साधन मंडल,सोनू यादव,रामदेव दास, दिनेश कुमार पंडित, कांग्रेस राय सहित दर्जनों ग्रामीण शिविर में पहुंचे थे।
मुखिया के प्रयास से विभाग ने उपलब्ध कराया नया मशीन
पालोजोरी/संवाददाता। पेयजल आपूर्ति में सुविधा के लिए पालोजोरी पंचायत के मुखिया अंशुक साधु के प्रयास से पेयजल व स्वच्छता विभाग ने एक नई मशीन उपलब्ध कराई है। इंटेक वेल जलापूर्ति के लिए फिलहाल एक सेट मोटर और पंप इंस्टॉल किया हुआ है। तकनीकी रूप से यहां दो सेट इंस्टॉल किया हुआ रहना चाहिए। इसे देखते हुए पालोजोरी मुखिया ने विभाग से पत्राचार कर सेट की मांग की थी। मुखिया ने बताया कि इंटेक वेल के लिए दो सेट मोटर और पंप के इंस्टॉल हो जाने से जलापूर्ति और सुचारू हो जायेगी।
आज जसीडीह क्षेत्र में छह घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
जसीडीह/संवाददाता। कुमैठा ग्रिड से मानिकपुर विद्युत शक्ति उप केंद्र तक 33 केबी लाइन का मेंटेनेंस किया जायेगा। जिसके कारण मानिकपुर विद्युत शक्ति उप केंद्र से निकलने वाले सभी 11 केबी फीडर सुबह के 10 बजे से शाम के चार बजे तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बंद रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता जसीडीह डेविड कुमार हांसदा ने कहा कि उक्त फीडरों से प्रभावित होने वाले क्षेत्र दर्दमारा, कालीपुर, खोरीपानन, कोकरीबांक, बंका मानिकपुर, औद्योगिक क्षेत्र आदि है।
पेट्रोल छिड़क कर किराना दुकान में लगाई आग
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत गिधनी गांव में कतिपय लोगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर किराना दुकान में आग लगा का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बिहार के जमुई जिला के सोनो थाना के स्थायी निवासी एवं वर्तमान में जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव निवासी पवन कुमार वर्णवाल ने जसीडीह थाना में आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि गिधनी गांव में उसका एक कपड़ा और किराना दुकान दो माह पूर्व किया हूं। अजय जो सिमुलतला थाना झाझा का स्थायी निवासी है वह गिधनी गांव में उसके बगल में किराना दुकान है। वह पूर्व में दो बार गाली-गलौज कर धमकी दिया कि यहां से चले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। सात जुलाई की रात करीब एक बजे अजय वर्णवाल एवं उनकी पत्नी ने उसके दुकान में पेट्रोल छीड़क कर आग लगा दी। वहीं दूसरे पक्ष के पूजा देवी पति अजय वर्णवाल ग्राम रूपेम थाना चंद्रमंडीह जिला जमुई एवं वर्तमान में गिधनी गांव थाना जसीडीह निवासी ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि उसका पति अजय वर्णवाल गिधनी गांव में एक छोटा सा किराना दुकान चलाकर बाल बच्चों का भरण-पोषण करते हैं। सात जुलाई को सुबह दुकान का शटर खोलने गया तो अचानक बगल के किराना दुकानदार पवन वर्णवाल, उसका साला अमित वर्णवाल, तीन लड़का और छह लोग उसके पति के साथ मारपीट करने लगे। हल्ला सुनकर वह बाहर आई तो पवन वर्णवाल एवं उसकी पत्नी ने बांह पकड़ कर घसीटते हुए रड एवं लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही डायन का आरोप लगाया। इस दौरान डोली देवी ने पांच ग्राम का मंगल सूत्र खींच लिया। राहगीरों द्वारा बीच-बचाव किया गया नहीं तो उनका और पति की हत्या हो जाती। घायल के बाद देवघर सदर अस्पताल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर जसीडीह थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
श्रावणी मेले में कांवरियों की सुरक्षा व सुविधाओं का रहेगा पुख्ता इंतजाम : एसआरपी
- जसीडीह रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
जसीडीह/संवाददाता। श्रावणी मेला के दौरान बाबा भोलेनाथ की जलार्पण एवं पूजा अर्चना करने के लिए जसीडीह स्टेशन सहित वैधनाथ धाम, देवघर आदि स्टेशनों से आवागमन करने वाले कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम रहेगा। उक्त बातें रेल एसपी धनबाद मनोज स्वर्गीयारी ने बुधवार को श्रावणी मेला को लेकर जसीडीह स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर कही। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में बाबा वैद्यनाथ का पूजा अर्चना करने वाले कांवरियों को जसीडीह स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों में जीआरपी एवं आरपीएफ संयुक्त रूप से सुरक्षा एवं सुविधाओं के बीच आरामदायक व्यवस्था मुहैया करायेगी। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। साथ ही हाईलेवल पर भी बैठक होगी। कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन से भी संपर्क किया जा रहा है। एसआरपी श्री स्वर्गीयारी ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला में महिलाओं सहित सात सौ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इसके अलावा आरपीएफ की भी अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति होगी। साथ ही मेला के दौरान दो डीएसपी, इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर की भी प्रतिनियुक्ति होगी। अपराधियों पर नजर रखने के लिए एक सौ सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं कांवरियां यात्रियों के लिए जीआरपी, आरपीएफ एवं जिला प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बार श्रावणी मेला में कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधाओं को लेकर पूरी व्यवस्था रहेगी। ताकि कांवरियां यात्रियों को सुगमतापूर्वक ट्रेन यात्रा हो। इस अवसर पर डीएसआरपी जय गोविन्द प्रसाद गुप्ता। इंस्पेक्टर सह जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी टी अनवर, आरपीएफ जसीडीह इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।