बंद घर का ताला तोड़ हो रही है चोरी
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के दो घरों में चोरों ने धावा बोलते हुए हाथ साफ कर दिया। पहली घटना शीतला मंदिर रोड की है, जहां के रहने वाले गौरी शंकर भगत के घर का मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर चोरों ने सामान उड़ा लिया। वहीं गृहस्वामी गौरी शंकर भगत सपरिवार हैदराबाद गए हुए हैं। मौके पर उनके रिश्तेदार पवन भगत ने बताया कि घर का मुख्य द्वार पर लगा ग्रिल का कुंडी जिसमें ताला लगाया जाता है उसे तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं शहर के तातीपाड़ा मोहल्ला के रहने वाली उर्मिला भगत के घर में भी चोरों ने घर का ताला तोड़ कर नकद और जेवर लेकर भाग गए। मौके पर मौजूद उर्मिला भगत की पुत्री ज्योति भगत ने बताया कि मां इलाज कराने पटना गई हुई है, घर में कोई नहीं था और सुबह पड़ोसी के द्वारा बताया गया कि घर का ताला टूटा हुआ है, जब आकर देखा गया तो घर के अंदर रखे गोदरेज खोल कर नकद और गहना चोरों ने चुरा लिया। उन्होंने कहा कि थाना में शिकायत की गयी है। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। शहर में लगातार हो रही चोरी को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना उपलब्धियों की जानकारी देने को लेकर नप ईई ने की प्रेसवार्ता
-नप क्षेत्र में 2752 अवास बनाने का लक्ष्य, जिसमें लगभग 1800 आवास हुए पूरे
पाकुड़/संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ होने के 08 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में नगर परिषद की आवास योजना की उपलब्धि की जानकारी देने को लेकर कार्यालय कक्ष में ईई कौशलेश कुमार यादव ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने बताया कि 2015 से लेकर 2018 तक जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया था उस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि 2020-21 में जो लक्ष्य प्राप्त था, उस लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से उस लक्ष्य को पूरा करने में थोड़ी विलंब हुई है। यादव ने बताया कि 2021 का इसमें भी जो लक्ष्य दिया गया था उस लक्ष्य को अभी पूरा करने का प्रयास किया गया है और जल्दी यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र में 2752 अवास बनाने का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से लगभग 1800 आवास का कार्य पूर्ण कर लिया गया और उसमें गृह प्रवेश भी करवाया गया है। इसके साथ साथ बड़ी संख्या में आवास का कार्य ढलाई तक पूरी हो चुकी है और जल्द ही आवास योजना का कार्य पूर्ण हो जाएगा। यादव ने बताया कि आवास योजना का लाभ लाभुक उठाएं इसको लेकर नगर परिषद क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था। इसके साथ-साथ वर्तमान में जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसकी स्वीकृति को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। योजना का लाभ लाभुक उठाना चाहते हैं तो वे आवेदन नगर परिषद में जमा करें। मौके पर सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार, आवास योजना से जुड़े विशेषज्ञ धीरज कुमार, लिपिक जय बर्मन मौजूद थे।
प्रखंड स्तरीय रूआर कार्यक्रम का आयोजन
-संथाली शब्दावली रूआर का मतलब ही है विद्यालय की और लोटो
पाकुड़/पंच टीम। जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्कूल की ओर लोटो कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय रूआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि जिले में 3 से 18 आयु वर्ग के लगभग 25 हजार बच्चों को चिह्नित किया गया है। वैसे सभी बच्चों को जोड़ने के लिए है स्कूल रूआर कार्यक्रम। बताया गया कि जो बच्चे विद्यालय छोड़ चुके है, उन्हें वापस लाने एवं उन्हें शिक्षित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। विद्यालय में अनामांकित 3 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय में वापस लाना है। इसके अलावा कक्षा 1 से 11 में नामांकित सभी बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित करते हुए नामांकित सभी बच्चों का विद्यालय में उपस्थिति भी सुनिश्चित कराना है। बताया गया कि यह कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिसमें शिक्षक 22 से 30 जून तक बालपंजी का अद्यतीकरण व विद्यालय से बाहर के बच्चों को सूचीबद्ध करेंगे। वहीं शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक कर्मी एवं पदाधिकारी को स्कूल रूआर के तहत कार्य योजना को पूर्ण करना है। बताया गया कि डीसी जिले को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। उनके द्वारा शिक्षा विभाग को समय-समय पर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया जा रहा है। डीसी वरूण रंजन ने इस अभियान में सभी वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने की बात कही है। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के भी बच्चे विद्यालय से वंचित न रह जाएं, इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही गई है।
सोलर पैनल रूम में लगी आग
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सोलर पैनल रूम में आग लग गयी। जिससे अफरा-तफरी मच गई। वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल वाहन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने की वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल मौके पर कई न्यायाधीश के साथ-साथ नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
पीएचईडी परिसर में रखे सामानों की हो रही है चोरी
हिरणपुर/संवाददाता। रानीपुर स्थित प्रखंड पेयजल व स्वच्छता कार्यालय परिसर में रखे सामानों की निरंतर चोरी हो रही है। इसको लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यालय सहित परिसर का अनुश्रवण किया। वर्षों पुराने इस जर्जर भवन के परिसर में चापानल पाइप सहित अन्य पुराने उपकरण रखे हुए हैं। भवन जर्जर रहने के कारण सामान सुरक्षित नहीं है। वहीं इस परिसर में वर्तमान में कोई कर्मी भी नहीं रह रहा है। जिस कारण कुछ आपराधिक तत्व के लोग सामग्रियों की चोरी कर रहे हंै। इसको लेकर कार्यपालक अभियंता ने कनीय अभियंता दिनेश मंडल को निर्देश दिया कि अविलम्ब सभी सामग्रियों को पाकुड़ स्थित कार्यालय में ले जाएं। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल्द ही जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार होगा, जिससे सामग्री सुरक्षित रह सके।
शांति व सौहार्द के साथ मनायें बकरीद
हिरणपुर/संवाददाता। बकरीद को लेकर सोमवार को हिरणपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने की। वहीं बैठक में बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ मनोज कुमार उपस्थित थे। बैठक में आगामी 29 जून को आयोजित हो रहे बकरीद को लेकर उपस्थित लोगों ने विचार व्यक्त किये। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व को शांति व सौहार्द के साथ मनाना है। पुलिस प्रशासन भी सोशल मीडिया पर विशेष नजर रहेगी। बीडीओ ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पर्व को शांति पूर्वक मनाएं। मौके पर एसआई विनोद सिंह, सुकुमार सेन, इसहाक अंसारी, जावेद आलम, दीपक साहा आदि उपस्थित थे। वहीं जिला के मुफस्सिल, पाकुड़िया, आमड़ापाड़ा थाना में भी शांति समिति की बैठक हुई।
एससी प्रमाण पत्र बनने में हो रही है परेशानी
महेशपुर/संवाददाता। अंचल कार्यालय और प्रज्ञा केंद्र से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से उक्त जाति के लोग परेशान हैं। सुमित कुमार रविदास महेशपुर निवासी ने इस बाबत सीओ को आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत एक वर्ष से अंचल में ऑनलाइन अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है। बताया कि उनके पुत्र का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। नामांकन के समय अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र मांगी जा रही है। प्रमाणपत्र नहीं रहने से नामांकन में परेशानी हो रही है। सीओ रितेश कुमार जायसवाल ने बताया कि अंचल कार्यालय से डीआईओ को पत्राचार किया गया है। जल्द ही अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत कराया जाएगा।
महिला मोर्चा विस्तार को लेकर बैठक का आयोजन
महेशपुर/संवाददाता। झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में सोमवार को महिला मोर्चा विस्तार को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संगठनात्मक पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मला मुर्मू को चयनित किया गया। वहीं उपाध्यक्ष फिलोमिना सोरेन, सावित्री मुर्मू बनीं जबकि सचिव अनिता मुर्मू, संगठन सचिव प्रेमलता मरांडी को बनाया गया। मौके पर झामुमो जिला सचिव सुशीला देवी, प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद, उपाध्यक्ष जेम्स सुशील हेंब्रम, बुदल यादव समेत दर्जनों महिला व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अवैध कोयला ढोते पांच लोगों की गिरफ्तारी
महेशपुर/संवाददाता। कोयला चोरी रोकने के लिए चलाये गये अभियान में महेशपुर और मालपहाड़ी पुलिस ने अवैध कोयला ढोते 05 लोगों को गिरफ्तार किया है। महेशपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर के पास पुलिस ने तीन बाइक समेत 06 क्विंटल कोयला जब्त करते हुए तीन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं मालपहाड़ी थाना पुलिस ने भी अभियान चलाते कोयला के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।