पाकुड़/संवाददाता। कवि नजरुल इस्लाम की 124वीं जयंती सप्ताह कार्यक्रम के तहत शहर के भारत सेवा आश्रम मंदिर में बंगाली एसोसिएशन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रबीर भट्टाचार्य, सचिव मानिकचंद्र देव, केके भगत, देव मुखर्जी, पार्थो मुखर्जी, दिलीप घोष और संतोष कुमार नाग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य वक्ताओं ने बारी-बारी से कवि नजरुल इस्लाम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कई अहम बातों को सबके समक्ष रखा। उपस्थित कलाकारों के द्वारा कई सुंदर गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। मौके पर कलाकार अनीशा दे, शर्मिष्ठा साहा, वृष्टि दे, कोयल भास्कर ने आकर्षक संगीत प्रस्तुत किया। वहीं कविता पाठ पार्थ मुखर्जी, कंगला गांगुली के द्वारा सुनाया गया। मंच संचालन सोमनाथ कर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वनाथ दत्ता, देव मुखर्जी, अमूल्य मेहरा, कालीचरण घोष समेत अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की।
छह सूत्री मांगों को लेकर जलसहियाओं ने किया धरना-प्रदर्शन
-कई महीने से नहीं हुआ है प्रोत्साहन राशि का भुगतान
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय के समीप 06 सूत्री मांगों के आलोक में सोमवार को झारखंड राज्य जल सहिया संघ के बैनर तले जलसहियाओं ने जिला मंत्री सेलीयारा खातून के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। जलसहियाओं ने इस दौरान मांगों को लेकर जम कर नारेबाजी करते हुए बताया कि उनलोगों को कई माह से मानदेय व प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। कठिन परिस्थिति में भी प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में अपना काम ईमानदारी पूर्वक करते आ रहे हैं, लेकिन जब प्रोत्साहन राशि भुगतान की बात की जाती है तो सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिलता है। मांग के आलोक में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। जलसहियाओं ने कहा कि मांग यदि पूरी नहीं की गयी तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर बेबी देवी, सोबिता माल, रजिया सुल्ताना, सजेनुर बीबी, बुनी दास समेत दर्जनों जलसहिया मौजूद थीं।