जामताड़ा। संवाददाता। नगर पंचायत जामताड़ा के सौजन्य से शहर अंतर्गत वार्ड संख्या 13 स्थित मातृआश्रम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत के द्वारा वार्ड वासियों के समस्याओं से अवगत होकर, समस्या का समाधान कर लोगों के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं की रणनीति बनाने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। वार्ड संख्या 13 के वासियों की ओर से सामूहिक रूप से सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की गई। नगर पंचायत की ओर से सामुदायिक भवन निर्माण मांग पर स्वीकृति करते हुए बहुत जल्द सामुदायिक भवन निर्माण की बात कही गई। पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से समय समय पर वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए जनसंवाद जैसे लोकहित जन अदालत का आयोजन किया जाता हैं। नगर पंचायत जामताड़ा के द्वारा पिछले सप्ताह से लगातार हर वार्ड और मोहल्ले में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा हैं। इस जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से कई कई जनहित समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। मोहल्लेवासियों के सुझाव के अनुसार रणनीति बनाकर योजना की रूपरेखा तैयार की जा रही हैं।