-प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते मृतका के परिजनों ने किया हंगामा
-नर्सिंग होम संचालक ने आरोप को बताया बेबुनियाद
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव स्थित लक्ष्मी नसिंर्ग होम में हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर गांव की रहने वाली एक गर्भवती महिला की मौत सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने नसिंर्ग होम प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया। नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात की। मौत की खबर मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत तथा हिरणपुर प्रखंड के उपप्रमुख गनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से वस्तु स्थिति की जानकारी ली। मृतका रूपवान बीवी की मां अलीमा बीवी ने बताया कि उनकी पुत्री गर्भवती थी। बच्चे के जन्म को लेकर सबसे पहले सदर अस्पताल ले जाया गया वहां चिकित्सकों द्वारा रेफर किया गया। इसके बाद पुत्री को लेकर लक्ष्मी नसिंर्ग होम पहुंची और शनिवार देर रात सिजेरियन के जरिये बच्चे का जन्म हुआ। वहीं बच्चे के जन्म के कुछ देर के बाद ही पुत्री की मौत हो गई। अलीमा ने कहा कि चिकित्सक की कथित लापरवाही के कारण उनकी पुत्री की मृत्यु हुई है। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने इसकी सूचना सिविल सर्जन को दी। उनके निर्देश पर डीएस डॉ. एसके झा और डॉ. शमरूल हक नसिंर्ग होम पहुंचे और सिजेरियन करने वाले चिकित्सक और संचालक के साथ-साथ मृतका के परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह लापरवाही का मामला लग रहा है। नसिंर्ग होम के संचालन को लेकर जो एक्ट बनाए गए हैं उसका भी पालन पूरी तरह से नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नसिंर्ग होम के संचालक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि लगाये आरोप बेबुनियाद हैं। मामले की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार दास नर्सिंग होम पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
राजस्व चोरी कतई बर्दाश्त नहीं : डीसी
-बिना चालान अवैध परिवहन में संलिप्त चार वाहनों को किया गया जब्त
पाकुड़/निसं। डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर जिले में अवैध परिवहन और खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीते शनिवार देर शाम अधिकारियों ने अवैध परिवहन के खिलाफ जांच अभियान चलाया। करीब 20 वाहनों की जांच की गई। जिसमें एक वाहन को बिना चालान व तीन वाहनों को चालान में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा में परिवहन करते पकड़ा गया। इस दौरान अधिकारियों ने पाकुड़-शहरग्राम सड़क के अलावा कशीला, कालिदासपुर, मानसिंहपुर आदि जगहों पर जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान अवैध परिवहन करते चार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया। एसडीओ हरिवंश पंडित के नेतृत्व में आठ वाहनों की जांच की गई। जांच के क्रम में तीन ट्रकों का चालान में अंकित मात्रा से अधिक भार वहन करते हुए पाया गया। वहीं एक वाहन को बिना चालान के पकड़ा गया। चार वाहनों पर कार्रवाई करते उसे जब्त कर संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया। डीसी रंजन ने कहा कि जिले में जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। राजस्व की चोरी किसी प्रकार बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग शिक्षकों ने की तैयारी शुरू
पाकुड़/निसं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पतंजलि और भारत स्वाभिमान के योग शिक्षकों ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रखंड और पंचायत स्तर पर योग दिवस मनाने को लेकर सभी प्रखंडों के हेल्थ एंड वेलनेस में योग कक्षा लगा कर आमजनों को योग से जोड़ा जाएगा। यह जानकारी भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक संजय कुमार शुक्ला ने दी। जिला आयुष पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी। लोगों से अपेक्षा है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार इस विश्व व्यापी कार्यक्रम से जुड़ कर भारतीय योग विद्या का प्रचार-प्रसार और सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक में समीर कुमार दास, डॉली मित्रा, अमित विजय राज, प्रसेनजित राजवंशी, राज कुमार भंडारी सहित कई योग शिक्षकों ने भाग लिया।
टेंपो पलटने से चालक हुआ घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोविंदपुर- साहिबगंज हाइवे स्थित डहरलंगी के समीप रविवार को अज्ञात वाहन के ठोकर से टेंपो पलटने से चालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार टेंपो चालक इरफान अंसारी, बरहेट थाना क्षेत्र के गोपलाडीह निवासी है। वह धरमपुर मोड़ की ओर से लिट्टीपाड़ा आ रहा था ठीक डहरलंगी के समीप पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे टेंपो सड़क किनारे जा पलटा। वहीं टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर लिट्टीपाड़ा एएसआई छोटेलाल यादव घटना स्थल पर पहुंच कर घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
नियोजन नीति वापस लेने की मांग को लेकर छात्र संगठन ने दूसरे दिन भी किया सड़क जाम
पाकुड़/पंच टीम। नियोजन नीति 60:40 को वापस लेने की मांग को लेकर छात्र संगठन की ओर से बुलाए गए दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन जिला भर में मिला -जुला असर देखा गया। हड़ताल के दूसरे दिन सुबह से ही छात्र संघ से जुड़े छात्र-छात्राएं डीसी आवास के सामने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने मांग को लेकर जम कर नारेबाजी भी की। हड़ताल के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने मोहल्ला, टोला के रास्तों को भी जाम कर दिया। जिसको लेकर लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के साथ-साथ नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार हड़ताल पर डटे छात्र-छात्राओं को समझाते हुए देखे गए। हिरणपुर में भी नियोजन नीति के विरुद्ध में रविवार को आदिवासी संगठन ने बंद किया। बंद को लेकर संगठन के दर्जनों लोगों ने सुबह सात बजे हिरणपुर बाजार के सभी दुकानों को बंद कराया। इसके बाद हिरणपुर-पाकुड़ और हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा सड़क को बाधित कर दिया। जिस कारण दोपहर 12 बजे तक सभी वाहनों का आवागमन बाधित रहा। वहीं सुभाष चौक के निकट लोगों ने झारखंड सरकार के नियोजन नीति के विरुद्ध नारेबाजी की। मौके पर कालू सोरेन, कालिदास किस्कू, मसीह मरांडी, रोशन सोरेन, दासो मुर्मू आदि उपस्थित थे। वहीं पाकुड़िया,महेशपुर समेत अन्य प्रखंडों में भी बंद का मिलाजुला असर देखा गया।