एक लाख रुपए व बाईक के लिए हत्या का आरोप
सरैयाहाट/निज संवाददाता। दहेज की बेदी पर एक बेटी चढ़ गई। दहेज लोभी ससुराल वालों ने 19 वर्षीय नवविवाहिता शालू कुमारी की जान ले ली। मृतक के पिता राजकिशोर शर्मा के बयान पर पति सदानंद शर्मा, ससुर रघुवीर शर्मा, सास अंजली देवी, देवर अनिल शर्मा एवं ननद गायत्री देवी को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने पति सदानंद शर्मा एवं ससुर रघुवीर शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पिता ने बताया कि दहेज के रूप में एक लाख नगद एवं एक बाइक की मांग ससुराल वाले कर रहे थे। मांग पूरा नहीं करने पर 26 सितंबर को उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे से लटका दिया। सूचना मिलने पर मायके वाले शालू के ससुराल सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मडलडीह पहुंचे। दी है। जानकारी के अनुसार मृतका के पिता राजकिशोर मूल रूप से देवघर जिला के बुढ़ई गांव का रहने वाला है। लेकिन वह वर्तमान में अपने ससुराल मरकुंडा गांव में रहकर व्यवसाय कर परिवार का भरण-पोषण करता हैं। इसी वर्ष शालू की शादी जून माह में मंडलडीह गांव के रघुवीर शर्मा के पुत्र सदानंद शर्मा के साथ हिन्दू रिति-रिवाज से हुई थी। सोमवार की रात एक बजे मंडलडीह गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर पिता को बताया। बताया कि उसकी बेटी शालू की मौत हो गई है। जिसके शव को जलाने की तैयारी हो रही है। यह सुनकर नवविहिता का पिता गांव के अन्य लोगों के साथ मंडलडीह गांव पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी शालू का शव बेड में पड़ा था। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर दहेज हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज किया गया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आरोपी पति एवं ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव
शिकारीपाड़ा/निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट रेलखंड पर दुगार्पुर के समीप मंगलवार की सुबह रेल पटरी पर मिली करबी 25 वर्षीय युवक का शव का शिनाख्त देर शाम हुई। उसकी शिनाख्त थाना क्षेत्र के ढ़ेबाडीह गांव निवासी अनवर अंसारी के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को थाना ले आयी। जानकारी पाकर अनवर के घरवाले थाना पहुंचे और शव की पहचान किया। परिवार वालों का कहना है कि अनवर की हत्या हुई है। मृतक का बड़े भाई मिलन अंसारी ने बताया कि कल शाम में ही वह घर से निकला था और रात भर नहीं आया। खोजबीन पर सुबह में रेल पटरी से पुलिस के द्वारा एक शव बरामद होने की सूचना मिली। थाना पहुंच भाई का शिनाख्त किया है। मृतक के मां सकीला बीबी के बयान पर पुलिस यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
जामा/निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कमारदुधानी गांव के पास पलाश के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का मंगलवार को मिलने से शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर तलाशी पर मृतक के पॉकेट से गाड़ी का लाइसेंस मिला। जिससे मृतक का शिनाख्त धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरदोही गांव के 35 वर्षीय तापस दास के रूप में हुई। मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से बात करने पर पता चला कि मृतक ट्रक का चालक था। वह बंगाल-असम के बोर्डर पर गाड़ी चलाता था। वहां से घर जाने के लिए निकला था। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। चुकी शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं।