सरैयाहाट निज /संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा के एक स्टॉफ क्वार्टर से जवेलरी और लैपटॉप सहित लाखों रुपए चोरी का मामला सामने आया है। बताया जाता है की विद्यालय के गैर शैक्षणिक महिला स्टाफ ने हंसडीहा थाना में आवेदन देकर बताया है की उनके क्वाटर से जेवरात सहित लैपटॉप की चोरी हुई है। ज्ञात हो की नवोदय विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है और विद्यालय की आंतरिक सुरक्षा के लिए प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी मौजूद है, ऐसे में अगर विद्यालय कैंप्स के अंदर अगर चोरी जैसी वारदात हो रही है तो विद्यालय के अंदर रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा की क्या व्यवस्था होगी। नवोदय विद्यालय के स्टॉफ क्वार्टर में चोरी की वारदात विद्यालय प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि उनकी आंतरिक सुरक्षा किस कदर होगी। मामले को लेकर विद्यालय प्राचार्य ई केरकेट्टा ने बताया की चोरी की सूचना उन्हे मिली है लेकिन किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है। अगर लिखित आवेदन प्राप्त होगा तो वे जांच करवाएंगे। सोचिए अगर आवासीय विद्यालय के प्रधान को विद्यालय में होने वाली चोरी की सूचना नहीं होती है तो वे विद्यालय को कैसे चलाते होंगे।
बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
सरैयाहाट। बैखोफ चोरों ने गुरुवार रात हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनबे (विशनपुर) गांव में बंद पड़े एक घर को निशाना बनाकर करीब 5 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण, सिहित एलसीडी, कपड़ा, बर्तन,व घर मे रखें अन्य समानों को लेकर रफूचक्कर हो गये। शुक्रवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो देखा कि महीनों से बंद पड़े घर का ताला खुला हुआ है। एक रिश्तेदार ने घर के अंदर प्रवेश किया तो अंदर के दृश्य देख चौंक गया। घर के अंदर बेड पर आभूषण के खाली डब्बे बिखरे पड़े थे। साथ ही अलग अलग कमरे में लगे लिंक के ताला को भी चोरों द्वारा तोड़कर समानो को उड़ा लिया गया है। गृह स्वामी सुधीर परिहत के रिश्तेदारों ने चोरी की घटना की सूचना उन्हें दी। सुधीर परिहत अपने पत्नी बच्चे के साथ दिल्ली में रहते। उनका पुत्र मृत्युंजय कुमार दुमका में रहता है। सूचना मिलने के बाद बेटा दुमका से अपने घर पहुँचा और चोरी की घटना की जानकारी हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा को दी । थाना प्रभारी सिहित एसआई उत्तम पासवान, एएसआई मनोज सिंह, गोपाल प्रसाद साह, मधुसूदन राय, पुलिस बल के साथ धनबे गांव पहुँचे और जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि गृह स्वामी के पुत्र मिरतुंजय कुमार के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। मामलें की जांच कर कार्रवाई की जा रही हैं।