दिल्ली से हुई लड़कियों की बरामदगी
राजमहल/संवाददाता। राजमहल अनुमंडल अंतर्गत तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के जसकूटी ग्राम की दो नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर काम के लिए दिल्ली ले जाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले को लेकर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल क्षेत्र की कुछ जगहों पर नाबालिगों को बहला-फुसलाकर काम के बहाने बड़े शहरों में ले जाने वाला गिरोह सक्रिय है। बीते दिनों इसी तरह का एक मामला सामने आया था। बीते 10 जून 20 को तीनपहाड़ थाना कांड संख्या 51/20, भादवि की धारा 370/371 के तहत आवेदनकर्ता जसकुटी निवासी चुनू टुडू, पिता बड़का टुडू ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। उसके आलोक में पुलिस ने कार्रवाई की और अनुसंधान के दौरान इस कांड में संलिप्त बहाबिटी मुर्मू, पिता स्व. चतुर मुर्मू, साकिन जसकुटी, थाना तीनपहाड़ को गिरफ्तार कर लिया। दोनों नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में किराए के एक मकान से पुलिस ने मुक्त कराया है।
पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया बरामद
राजमहल/संवाददाता। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सुतियारपाड़ा गांव की रेखा देवी, पति-विमल घोष ने रविवार को तीनपहाड़ थाने में एक आवेदन देकर अपनी 16 वर्षीया नाबलिग बेटी को अगवा कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 15/21, भादवी की धारा 366/ए के तहत मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मंगलवार को मुरली मिशन के पास से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।