लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की को बहाला-फुसला कर घर से भगाने का मामला सामने आया है। लड़की के मामी के लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़का एवं नाबालिक लड़की को बरामद कर लिया। वहीं आरोपी मोहन बेसरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लड़की की मामी ने आवेदन में उल्लेख की है कि बीते 13 अक्टूबर को भांजी को घर में अकेली छोड़ उनके पति हटिया गये थे। शाम को घर आने पर घर मंे ताला लटका मिला एवं चाभी दरवाजा के पास छोड़ दिया था। ताला खोल कर घर के अंदर जब देखा तो उनकी भांजी घर में नहीं थी। आसपास खोजबीन की पर नहीं मिली। दूसरे दिन पता चला कि मोहुलबोन गांव के आरोपी मदन बेसरा नामक युवक ने उनकी भांजी को बहला-फुसला कर साथ ले गया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया लड़की के मामी के लिखित शिकायत के आधार पर थाना में कांड संख्या 68/22 के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते लड़का और लड़की को थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ गांव के तालाटोला से गिरफ्तार किया। मदन बेसरा को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
नम आंखों से किया गया प्रतिमा का विसर्जन
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन लक्ष्मी पूजा के बाद यानी सोमवार को गाजे-बाजे के साथ किया गया। विसर्जन के अवसर पर जुलूस निकाला गया और रंग- गुलाल उड़ाते हुए लोगों ने प्रतिमा का विसर्जन नम आंखों से किया। विसर्जन के बाबत लोगों ने बताया कि परंपरा के अनुसार शारदीय नवरात्र के बाद शरद पूर्णिमा पर होने वाले लक्खी पूजा व इसके उपरांत होने वाले मेला के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी अभियान के निमित्त रक्तदाताओं का पंजीकरण
-रक्तदाताओं का रखा जाएगा विस्तृत विवरण
पाकुड़/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ नगर इकाई की बैठक नगर कार्यालय में संपन्न हुई। कार्यकर्ताओं के द्वारा कुमार कालिदास मेमोरियल महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच सेवार्थ विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी अभियान के निमित्त रक्तदाताओं को पंजीकृत किया गया। अध्यक्ष सुदाम गोराई ने बताया कि सेवार्थ परिषद राष्ट्र स्तर पर सभी रक्तदाता का रक्त समूह, मोबाइल नंबर और निवास क्षेत्र का विवरण लेकर पंजीकरण के माध्यम से रक्त दाताओं का विस्तृत विवरण रखेगा। देश के किसी भी क्षेत्र में किसी भी नागरिक को अगर रक्त की आवश्यकता होती है तो इस पंजीकरण डाटा के माध्यम से उनको रक्त उपलब्ध करवाने के उद्देश्य के साथ इस अभियान को पूरे देश भर के परिसरों में चलाया जा रहा है। जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय ने बताया कि वैसे छात्र जिनकी रुचि समाज सेवा में अत्यधिक है उन छात्रों के साथ उनके नेतृत्व में सेवार्थ विद्यार्थी (स्टूडेंट फॉर सेवा) के माध्यम से विद्यार्थी परिषद रक्तदान जैसे सेवा कार्यों में युवाओं की अत्यधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ कार्य करेगी। इसी निमित्त जिला प्रशासन के सहयोग से विद्यार्थी परिषद प्रत्येक परिसरों में नि:शुल्क रक्त समूह जांच शिविर लगाने का कार्य करेगी। नगर प्रेस मीडिया संयोजक अशोक कुमार ने बताया कि नगर बैठक में दीपावली के निमित्त दीप वितरण कार्यक्रम एवं छठ महापर्व के निमित्त विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी छठ घाटों की सफाई तथा छठ घाटों पर आवश्यक पूजा सामग्रियों का वितरण नि:शुल्क करेंगे। कार्यक्रम में विशाल सिंह, अनुराग गोस्वामी, सायंतो मंडल, मनोज रजवार, लखन सिंह, सपा बास्की, गौतम चौधरी, सौरभ घोष, सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कस्तूरबा की बीमार छात्रा को इलाज के लिए भेजा गया सीएचसी
पाकुड़िया/संवाददाता। निगरानी समिति के लोग सोमवार को कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों का हाल-चाल और विधि-व्यवस्था की निगरानी के लिए पहुंचे हुए थे। इसी क्रम में समिति के अध्यक्ष अर्चना देवी ने एक बच्ची को विद्यालय में रोते हुए देखी। बच्चे की स्थिति गंभीर थी और कुछ भी बोलने में असमर्थ थीं। इस संबंध में विद्यालय के वार्डन को भी कोई खबर नहीं थी। समिति की अर्चना देवी ने बीईईओ को घटना की जानकारी दी। उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि विद्यालय को सभी प्रकार का खर्च सरकार देती है। वार्डन द्वारा उस बच्ची के इलाज की व्यवस्था की जाएगी। विद्यालय की लचर व्यवस्था को देखते अध्यक्ष ने फोन कॉल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की नि:शुल्क वाहन से बच्ची को पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर गंगा शंकर साहनी ने स्थिति बेहतर बताया। मौके पर अर्चना देवी, मुखिया अनिता सोरेन समेत अन्य उपस्थित थीं।
विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन हुआ रद
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर उत्क्रमित विद्यालय में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में पर्यवेक्षक के रूप में बीआरपी संजय साह, सीआरपी सरफराज अहमद मौजूद थे। समिति के पुनर्गठन को लेकर आमसभा जैसे ही प्रारंभ हुआ वैसे ही कुछ अभिभावकों ने रजिस्टर में नाम नहीं होने की शिकायत की। लोगों में आपसी विवाद हो गया। अभिभावकों के आपसी विवाद को लेकर आमसभा को रद्द कर दिया गया। पर्यवेक्षक और प्रधानाध्यापक से रिपोर्ट लेने के बाद आगे आम सभा बुलाई जाएगी।