चारघारा पूजा समिति की ओर से गायिका सरगम स्नेहा भजन संध्या का आयोजन
जामताड़ा। संवाददाता। करमाटांड़ चारघारा दुर्गा पूजा समिति की ओर से नवरात्रि में द्वादशी के अवसर पर भव्य देवी जागरण व भजन संध्या का आयोजन शनिवार रात को किया गया। मां दुर्गा के देवी गीतों पर दुर्गा पूजा पंडाल में उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालु झूमते नाचते नजर आए। बंगाल, बिहार, झारखंड के सुप्रसिद्ध गायिका झारखंड में उभरते कलाकार एवं देवघर की बेटी सरगम स्नेहा एवं उनकी झांकी टीम की प्रस्तुति रात भर श्रद्धालुओं को अपने भजनों से झुमाते रही। स्नेहा सरगम स्नेहा जीवन ज्योति बैनर संचालक रमेश कुमार के प्रयास से कार्यक्रम में आगमन हुआ। रमेश कुमार ने बताया कि स्नेहा सरगम झारखंड की उभरते कलाकारों में एवं कुछ ही दिनों में प्रसिद्ध होने के कारण सभी जगह भजन के लिए बुलावा आ रहा है, इनकी भजन सुनने के लिए श्रद्धालुओं को 2 से 3 माह पूर्व संपर्क करना पड़ता है।
भजन के साथ झांकी में भजन के साथ जुड़े रहा श्रद्धालु
एक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए, निमिया के डाली मैया आदि गीतों पर भक्ति की बयार में श्रद्धालु गोते लगाते रहे। देवी गीतों के साथ ही भव्य झांकियों के प्रदर्शन को देखकर देवी जागरण में उपस्थित भक्त जय माता दी के जयकारे लगाते रहे। भगवान श्री कृष्ण और राधा का रूप धरे कलाकारों ने बरसाने की होली, भगवान शिव व मां गौरा पार्वती के बीच भांग पीसने को लेकर नोकझोंक भरी गीतों ने भक्ति का समां बांध दिया। भव्य देवी जागरण और भजन संध्या की शुरूआत मां जगदंबा की आरती पूजन के साथ प्रारंभ की गई।
दुर्गा पूजा समिति चारघारा की ओर से भव्य आयोजन के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वोलेंटियर की तैनाती की गई थी। इस दौरान प्रमुख रुप से संरक्षक संतोष कुमार मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत मंडल, सनोज कुमार मंडल, अजय कुमार, परमानंद मंडल, सुंदर कुमार, सुनील कुमार मंडल समेत दर्जन से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता रूप से जमे रहे। वही कार्यक्रम जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र कुमार, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल, राम रतन मंडल, शंभू कुमार मंडल, पूर्व उप मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार मंडल एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं महिला श्रद्धालु उपस्थित रह भजन का आनंद लिया।
लक्खी पूजा को लेकर चहल पहल बढ़ी
कुंडहित। संवाददाता। दुर्गा पूजा के बाद क्षेत्र में लक्खी पूजा को लेकर चहल पहल बढ़ गई है। रविवार की रात को मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों में लक्खी पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसको लेकर क्षेत्र के लोग जोर शोर से तैयारी की गई है। इस दौरान लक्खी मंदिरों की साफ सफाई कर उन्हें आकर्षक ढंग से सजाया गया। वहीं प्रखंड में कई स्थानों पर लक्खी प्रतिमा भी स्थापित की गई है। लक्खी पूजा को लेकर पूरे दिन क्षेत्र में चहल पहल का माहौल देखने को मिला। गौरतलब है कि बंगाल सीमा पर स्थित बंगाली बाहुल्य कुंडहित प्रखंड में लक्खी पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से किया जाता है। लोग पूरे श्रद्धा के साथ देवी लक्ष्मी की आराधना करते हैं। वही लक्खी पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल उत्सवी नजर आता है।
फतेहपुर विधिक जागरुकता डोर टु डोर शिविर का आयोजन
फतेहपुर। संवाददाता। झालसा के निर्देश पर जिला एवं सशस्त्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष एवं सचिव के मार्गदर्शन पर विधिक जागरूकता शिविर डोर टू डोर कार्यक्रम फतेहपुर क्षेत्र सभी पंचायत में बारी बारी से जाकर पीएलवी अमित कुमार मंडल ने डोर टू डोर डोर जाकर महिला के विरोध सभी प्रकार के हिंसा मानसिक एवं शारीरिक उनसे प्रभावी ढंग से किस तरह निपटा जाए, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। जैसा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना और मनरेगा योजना जैसे आदि के बारे में बताया गया और भारतीय दंड संगीता के अनुसार बाल मजदूर बलात्कार अपहरण दहेज प्रथा के लिए प्रताड़ित करना यौन शोषण मानसिक शोषण ऐसे अपराध को गंभीर श्रेणी में रखा गया है और इस तरह के अपराध से करने वाले के विरोध आवाज उठाने के लिए जागरूक किया गया ताकि जनमानस को कानून का जानकारी मिल सके तथा उनका लाभ जन जन ले सके यदि को भी कानून संबंधित सहायता के लिए फतेहपुर ब्लॉक के पीएलवी अमित कुमार मंडल से आवश्यक जानकारी ले सकते हैं। मंडल ने जनमानस को प्रखंड परिसर में होने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होने वाला है लोगों को जागरूक किया गया और अधिक से अधिक सरकारी योजना में लाभान्वित हो सकेंगे।
तीन दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन प्रारंभ
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड के महेशमुंडा पंचायत स्थित बाघटाना हूड़ालपहाड़ी खेल मैदान में रविवार को तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पंचायत की मुखिया भारती मुर्मू ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उनका हौसला अफजाई किया। फुटबॉल खेल को सिर्फ खेल भावना और भाईचारे के माहौल में खेलने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह भी किया। इस संबंध में आयोजक कमेटी के अध्यक्ष बाबू रवि एवं सचिव तूफान मुर्मू से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में सीदाबाड़ी, जयपुर, आमडीहा, मालडीहा, सियालजोड़ी आदि झारखंड एवं बंगाल के कुल 16 टीम भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन किशोरी टीम के बीच भी फुटबॉल खेल का आयोजन होगा। इसके लिए कमेटी के सदस्य द्वारा क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है।
आयोजक कमेटी की ओर से निर्धारित सूची के अनुसार पहला मैच महेशमुंडा बनाम पांडेश्वर बंगाल के बीएम एकादश टीम के बीच शुरू हुआ। इस खेल का आनंद उठाने के लिए आसपास पंचायतों के खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित हुए हैं। खेल का शांतिपूर्ण माहौल में संचालन करने के लिए खेल कप्तान स्वरूप कुमार एवं समाजसेवी राजा मुर्मू के अलावा रवीन हांसदा, दुलाल दत्त, दारा सिंह हांसदा, महादेव मरांडी, सौरव हांसदा तथा स्थानीय खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित थे।
लक्खी पूजा को लेकर प्रतिमा स्थापित
बिंदापाथर। संवाददाता। बिंदापाथर थाना मुख्यालय के अलावा संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति एवं उत्साह के माहौल में कोजागरी लक्खी पूजा मनाया जा रहा है। घर घर में धन देवी की पूजा और अराधना के कारण संपूर्ण क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। मूलत: इस पर्व में माता लक्ष्मी की ही पूजा की जाती है लेकिन बांग्ला भाषी बहुल क्षेत्र में लक्खी पूजा के नाम से प्रसिद्ध हुआ है। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सिमलडूबी गांव स्थित लक्खी मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पांच दिवसीय वार्षिक लक्खी पूजा का आयोजन किया गया है। मौके पर आचार्य सह कुल पुरोहित दिनु नाथ चक्रवर्ती ने विधि विधान पूर्वक वैैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ किया गया, जिसमें महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने दिनभर उपवास रखकर पूजा अर्चना किया तथा सालभर सुख, समृद्धि, धन व वंश की कामना की। इस पांच दिवसीय धार्मिक पर्व को लेकर क्षेत्र में भक्ति एवं उत्साह का माहौल देखा गया। इसबार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गुरुवार को मेला का आयोजन होगा जिसके लिए आवश्यक तैयारी आयोजक कमेटी द्वारा पुरी कर ली गई है। इस अवसर सुधीर मंडल, आशीष कुमार मंडल, वीरू मंडल, मंटु मंडल, गणेश चन्द्र मंडल, हिरेन चन्द्र मंडल, निर्मल मंडल सहित काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।