- जायजा लेने के बाद मंत्री ने कहा कि बगैर क्षति के हल्का फेरबदल से हो सकता है सुधार
मधुपुर/संवाददाता। शहर के डालमिया कूप के समीप निर्माणाघीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने की पहल की जा रही है। मंगलवार को सूबे के मंत्री हफीजुल हसन ने पथ निर्माण विभाग और रेलवे अभियंता के साथ बैठक फ्लाईओवर ब्रिज का नक्शा को देखा। पुल की लंबाई और चौड़ाई की जानकारी अभियंताओं से ली। इसके पश्चात पूरे टीम के साथ निर्माण स्थल का जायजा लिया।
मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य करीब पांच वर्षों से हो रहा है। उन्होंने पहली बार इस नक्शा को देखा जो कि गलत है। जनता की मांग पर उन्होंने अनुमंडल के प्रशासनिक पदाधिकारी और अभियंताओं के साथ निर्माण स्थल का सर्वे किया है। सर्वे के दौरान निर्माण स्थल के दोनों तरफ मापी की गई। कहा नक्शा मे हल्का फेरबदल से बिना क्षति किए पुल बनाया जा सकता है। कहा कि आम जनता का घर भी नहीं टूटे और पुल भी बने। इसके लिए उनको जहां बात करनी पड़ेगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, एसडीपीओ विनोद रवानी, अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शैलेश सिंह, सेक्शन सीनियर इंजीनियर रेलवे विक्रांत कुमार, पीडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता बालमुकुंद राम, नगर परिषद के जेई दिलीप कुमार व अमीन नंदकिशोर आदि मौजूद थे । बताया जाता है कि रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भूमि अधिग्रहण को लेकर पूरी तरह ठप है। रेलवे अपने क्षेत्र में ब्रिज का काम शत-प्रतिशत पूरा कर दिया है। जबकि रैयतों की जमीन भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा भूमि अधिग्रहण कर संवेदक को नहीं सौंपा है। बताया जाता हैं एक सौ से अधिक रैयत अपना मुआवजा ले लिया है। कई रैयतों का पैसा दुमका कोर्ट में जमा कर दिया गया है। इसके बाद भी रैयत अपनी जमीन सरकार को देने को तैयार नहीं है। जिसके वजह से ब्रिज का काम वर्षो से बंद है। फिर से फ्लाईओवर ब्रिज का काम शुरू करने की पहल की जा रही है।
सारवां/संवाददाता। प्रखंड सभाकक्ष में बीडीओ जहुर आलम द्वारा प्रखंड बैंकर्स कमेटी की बैठक की गई। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक परमेश्वर मांझी के द्वारा बैंकरों के साथ कृषि पदाधिकारी से अब तक किसानों द्वारा केसीसी के लिये दिये गये आवेदन व किसानों को मिली स्वीकृति की जानकारी मांगी। मौके पर बीएओ ने बताया कि कुल 2197 आवेदन केसीसी के लिये भेजे गये जिसमें 880 किसानों को स्वीकृति मिली है। मौके पर एलडीएम ने बैंकर्स को निर्देश देते कहा कि केसीसी में प्रगति कर रिपोर्ट सूची ब्लॉक को उपलब्ध करायें। इस दौरान जएसएलपीएस से एसएचजी ग्रुप को दिये गये लोन की जानकारी मांगी गयी। मौके पर समन्वयक ने बताया प्रखंड के 893 ग्रुप में से 536 का सीसीएल हो गया है जिस पर एलडीएम ने शत-प्रतिशत टारगेट प्राप्त करने को कहा। इस अवसर पर सभी बैंको से आये शाखा प्रबंधकों को एलडीएम ने निर्देश देते कहा कि सभी मनरेगा मजदूरों का पीएम सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति बीमा करायें ताकि उन लोगों को दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए शोकॉज करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ जहुर आलम, बीएओ विजय कुमार देव, जेएसएस विनोद कुमार दास, बीपीओ अनुप कुमार, शशिकांत, बीटीएम अजीत कुमार, एटीएम ऋषिकांत, पीएम आवास समन्वयक, ग्रामीण बैंक मैनेजर राहुल कतरियार, एसबीआई शाखा प्रबंधक अमरकृष्ण परिहस्त, बैंक आफ इंडिया के अलावा अन्य उपस्थित थे।
बाइक से गिरकर घायल
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सारवां-सोनारायठाढ़ी मुख्य मार्ग के जगमनडीह के समीप अपने घर उपर ठाढी़ से सारवां की और आ रहे ननकू यादव बाइक से गिरकर घायल हो गये। मौके पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिये सारवां सीएचसी लाया गया।