चकाई के मोती महल में आयोजित किया जाएगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज
चंद्रमंडी। संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएस फाउंडेशन की ओर से चंद्रमंडी स्थित नावाडीह सीलफरी मिडिल स्कूल के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ फाउंडेशन के निदेशक चंदन कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में दिल्ली और पटना से आए चिकित्सक डा तौकीर अहमद, अभिनव आनंद, अतुल तिवारी, मनीष कुमार एवं संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से 250 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई। मरीजों को देखने के लिए आधा दर्जन काउंटर लगाए गए थे तथा सभी काउंटरों पर पर्याप्त मात्रा में भोलेटियर की तैनाती की गई थी। रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर दवा वितरण काउंटर तक बनाया गया था। चिकित्सक डा तौकीर अहमद ने बताया कि शिविर में अधिकांश महिलाएं ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। इसमें बीपी, शुगर, पथरी, कमर दर्द, नस दर्द गैस की समस्या से परेशान अधिक महिलाएं थी। चिकित्सक ने बताया कि कम उम्र में महिलाओं का विवाह हो जाने के कारण महिलाओं को ऐसी समस्या आती है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई। भीषण गर्मी और प्रचार-प्रसार के अभाव में मरीजों की संख्या थोड़ी कम दिखी। सीएस फाउंडेशन के निदेशक चंदन सिंह ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से लगातार सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत लोगों को मदद पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चकाई के मोती महल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अभय कुमार पासवान, हर्ष नारायण सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजू राम, रमेश कुमार रावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।