देवघर/वरीय संवाददाता। पिछले दिन साइंस एंड मैथेमेटिक्स डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन तथा विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के बैनर तले आयोजित साप्ताहिक विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर अपने शहर में स्थित नीड्स के प्रोग्राम मैनेजर सह रक्तवीर मधु को साइंस आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जयचंद्र राज, विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह व सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन द्वारा सम्मानित किया गया। बी पॉजिटिव रक्तवीर मधु अब तक 13 बार रक्तदान कर चुकी हैं। मौके पर मधु ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे। हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है। हम सभी को मिलकर आगे आना हैं और रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त गलत धारणाओं को उखाड़ फेंकना हैं। रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं। आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।
किड्स समर कैंप का समापन
देवघर/वरीय संवाददाता। वंडरलैंड द्वारा आयोजित 14 से 18 मई तक पांच दिवसीय किड्स समर कैंप का पहला सेशन का समापन गुरुवार को किया गया। बच्चो ने इस समर कैंप का भरपूर आनंद उठाया। साथ ही ताइक्वांडो के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव रंजन वर्तमान में झारखंड फोरेस्ट के सब बिट ऑफिसर बच्चो पर्यावरण संबंधित जानकारी दी गयी। पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चों को शपथ भी दिलाया गया। इस समर कैम्प मे बच्चों के लिए टेस्टी फूड के साथ काफी मनोरंजक खेल को शामिल किया गया था। जिसमे जूमबा, एरोबिकस, डांस ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, गन शूटिंग, वाटर स्पोर्ट्स के साथ कई खेल का बच्चों ने खूब इंजॉय किया। इस समर कैम्प को वंडरलैंड द्वारा आयोजित एव निर्वाणा क्लब बिलासी की ओर से किया गया था। अब अगला सेशन 21-25 मई तक होगी। समर कैम्प की आयोजित हेतु श्री अग्रवाल ने सभी सहयोग करने वालो का धन्यवाद किया। जिनमें निर्वाणा क्लब, आदर्श स्कूल ऑफ ताइक्वांडो, स्टार मेकर डांस, देवघर राइफल शूटिंग एसोसिएशन, कार्यक्रम को सफल बनाने मंे काफी लोगो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिनमंे संस्कृति, मौली, काव्या, शाक्षी, प्रिया, खुशी का भूमिका सराहनीय रही।
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने किसानों के हितों को मद्दे नजर रखते हुए एमएस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में गठित कृषक आयोग की रिपोर्ट में दिए गए सुझाव को लागू करने की मांग केंद्र सरकार से की है ताकि किसान अपने अनाज की कीमत स्वयं तय कर सकें।
श्री कुमार ने कहा कि हकीकत तो यह है कि अपने आपको किसान हितैषी का ढिंढोरा पीटने वाली केंद्र की भाजपा सरकार अपने अब तक के शासनकाल में किसानों को सिर्फ छलने का ही काम किया है।