राजमहल। संवाददाता। राजमहल थाना क्षेत्र के लोगों के साथ साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच एक बार फिर नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है। राजमहल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत कसाई मोहल्ला निवासी साजिया खातून के एकाउंट से 43 हजार, 100 रुपये साइबर ठगों ने उड़ा लिया। मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उसके मोबाइल पर कॉल कर नसिंर्ग का कोर्स के नाम पर कई झूठी बातें कही गई और एक मैसेज फॉरवर्ड करने को कहा गया। उन्होंने जैसे ही मैसेज फॉरवर्ड किया। उसके बैंक एकाउंट से लगभग 43 हजार रुपए से अधिक नदारद हो गए। इधर राजमहल प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि लोग जानकारी के अभाव में साइबर ठगों के झांसे में आ जाते हैं। फर्जी कॉल, मैसेज फॉरवर्ड करना, लिंक पर क्लिक करना, ओटीपी शेयर करना आदि के सहारे साइबर ठगी होती है। आज कल मोबाइल सिम को 5जी में अपडेट करने के नाम पर जरूरी कागजात की मांग कर ठगी की जा रही है। सतर्क रहें और ऐसे फर्जी कॉल से बचें। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में चार लोगों पर केस
राजमहल। संवाददाता। विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। कनीय विद्युत अभियंता दामोदर कुमार रंजन के नेतृत्व में विद्युत विभाग ने राजमहल थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। मुंडमाला में अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए विकास साहा, सनातन साहा, राहुल कुमार व मंटू साहा आदि टोंका लगा कर बिजली चोरी करते पाए गए। मामले को लेकर कनीय विद्युत अभियंता के बयान पर थाना कांड संख्या 263/22 विद्युत अधिनियम की सुसंगत धाराओं में उक्त चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।