मामले में कर रही है पुलिस पूछताछ
राजमहल/संवाददाता। थाना अंतर्गत नौगच्छी के समीप गंगा घाट में स्थित नमामि गंगे स्टॉक यार्ड में राम इंटरप्राइजेज के निर्माण कार्य के लिए रखा हुआ लोहे का चदरा, लाइनर, एंगल व अन्य सामान चोरी कर छह छक्का वाहन में लादते हुए पुलिस ने छह मजदूरों को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस ने लोहे का सामान से लदा छह चक्का वाहन संख्या जेएच 04 जी 5320 तथा काले रंग की होंडा साइन संख्या जेएच 16 ई 1106 तथा लाल रंग की सुपर स्पेलेंडर संख्या जेएच 17 पी 5805 नम्बर की दो बाइक जब्त कर थाने ले आई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कई मजदूर घाट परिसर में गिरे हुए निर्माण कार्य से संबंधित लोहे के उक्त सामानों को गाड़ी में लाद रहे थे। स्थानीय एक व्यक्ति ने माल को वाहन पर लादते देखा और कंपनी के कर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर राम इंटरप्राइजेज के कर्मी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर गाड़ी में लोहे का सामान लादते हुए छह मजदूरों से पूछताछ की। माकूल जवाब नहीं मिलने पर मौके पर उपस्थित को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सभी मजदूरों को पुलिस थाने में लाकर पूछताछ की तो मजदूरों ने बताया कि रांगा थाना क्षेत्र निवासी भीम सिंह के आदेश पर उक्त सामान लोड कर रहे थे। बताया जाता है कि भीम सिंह पूर्व में राम इंटरप्राइजेज में काम करता था। देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। कंपनी के एक कर्मी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भागलपुर से एक सीनियर कर्मी रवाना हो चुका है। उसके राजमहल पहुंचते ही प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस का आवेदन दिया जाएगा। इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।