- बागवानी व सिंचाई कूप निर्माण का किया निरीक्षण
पालोजोरी/संवाददाता। बीते शनिवार को संध्या चौपाल में शामिल होने व पंचायत सचिवालय बसाहा में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार की सुबह ही डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पंचायत सचिवालय में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में जमीन विवाद, आवास, चिकित्सा, पेंशन, महिला हिंसा से जुड़े फरियाद सुने गए व आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता दरबार के बाद उन्होंने मनरेगा के बिरसा हरित बागवानी व सिंचाई कूप निर्माण योजना का निरीक्षण किया व लाभुक को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। जानकारी हो कि संध्या चौपाल में ही उत्कृष्ट कार्य के लिए डीसी ने बसाहा पंचायत के मुखिया फुरकान अंसारी को प्रशस्ति पत्र सौंपा। डीसी ने बताया कि देवघर के 194 ग्राम पंचायतों के लिए मुखिया ऑफ द मंथ अभियान शुरू किया गया है। प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य के लिए मुखिया को सम्मानित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत बसाहा पंचायत से की गई है। पंचायत सचिवालय को सुदृढ़ करने का अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। मौके पर बीडीओ शिवाजी भगत, थाना प्रभारी कुमार गौरव, एमओ सुधीर कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जावेद, बसाहा मुखिया फुरकान अंसारी, पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु सहित सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
कचुआसोली पंचायत के एक डीलर की शिकायत : रविवार की सुबह जनता दरबार में कचुआसोली पंचायत के एक पीडीएस डीलर की शिकायत लेकर दो कार्डधारी पहुँचे। शिकायत सुन डीसी ने डीलर को सस्पेंड करने की बात कही।
मधुपुर पॉलिटेक्निक के 35 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट में हुआ चयन
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड के राजाभीटा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुब्रोज लिमिटेड नोएडा के अधिकारी के के करन एवं दीपेंद्र सिंह द्वारा कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट में संस्थान के 80 बच्चों ने भाग लिया। जिसमंे लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर कुल 35 बच्चों का कंपनी के द्वारा चयन किया गया। चयनित छात्रों में 27 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा से और नौ मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा से थे। सभी चयनित छात्र 2020-23 सत्र के हैं। सभी छात्र अंतिम वर्ष के परीक्षा के बाद जून में अपना योगदान देंगे।
चयनित छात्रों में लक्ष्मण कुमार मंडल, अभिजीत आकाश, अमित कुमार ओझा, गौर चंद्र गोराई, सुमिता मुंडा, विनय कुमार राय, रितेश कुमार महथा, नितेश राज, प्रिया कुमारी, गौरव कुमार यादव, चंडी दत्ता, नीरज कुमार, सुमन दास, दीपक कुमार दास, संदीप कुमार, अनूप कुमार रे, सलमान अंसारी, सागेन सोरेन, प्रवीण कुमार मांझी, आशीष एक्का, संदीप कुमार मंडल, प्रीति कुमारी, मीणा किस्कू, गौरवकांत कुशवाहा, फैज आरफी, विवेक कुमार वर्मा, शाकिब अख्तर, मोहम्मद एहसानुल्लाह, उपेंद्र कुमार, मोहम्मद शाहबाज़ अंसारी, जीत राय, अखिलेश सिंह, अविनाश, विनोद बेसरा, सूरज कुमार राउत शामिल हैं।
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर डी. त्रिपाठी, डीन कन्हैया प्रसाद, उप-प्राचार्य विवेकानंद मंडल, प्लेसमेंट ऑफिसर मोहम्मद अमजद अली, सहायक प्लेसमेंट ऑफिसर मोहम्मद साहिल रैहान एवं मुकुल सहाय आदि मौजूद थे।
चितरा यज्ञ मेला देखने आ रहे बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौत, अन्य एक घायल
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सारठ-चितरा मुख्य सड़क स्थित मंझलीबाद मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक युवक की पहचान पथरौल थाना क्षेत्र के डहुआ गांव निवासी सुबल प्रसाद राय के 27 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार राय व घायल युवक 30 वर्षीय अजय कुमार राय के तौर पर की गई है। घटना गत शनिवार देर रात्रि की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक विक्की व जख्मी अजय दोनों रिश्ते में चचेरा भाई है और दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से चितरा यज्ञ मेला देखने आ रहा था। इस दौरान मंझलीबाद मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन के ठोकर से दोनों युवक जख्मी हो गया होगा। वहीं आनन-फानन में दोनों युवकों को देवघर ले जाया गया। सदर अस्पताल में विक्की की इलाज के क्रम में मौत हो गई। इधर घटना की पुष्टि करते हुए चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। वहीं एक अन्य युवक जख्मी है। मृतक विक्की शादीशुदा था और उनकी एक दो वर्ष की बेटी भी है।