लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। पंचायत भवन लिट्टीपाड़ा सभागार में डिजिटल पंचायत अंतर्गत संचालित मनरेगा कार्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए मुखिया, ग्राम-पंचायत सचिव एवं पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ का प्रखंड स्तरीय गैर आवासीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण की विधिवत शुरुआत प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक पंचायत के आनंद प्रकाश, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी कमल पहाड़िया और मुखिया रबीना मालतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 12 सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सचिव एवं पंचायत सचिव प्रशिक्षण की शुरुआत में प्रतिभागियों का एक-दूसरे से परिचय, प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं प्रशिक्षण की उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रशिक्षक की ओर से दी गयी। मास्टर ट्रेनर ने प्रथम सत्र में मनरेगा की मुख्य बातें यथा मनरेगा क्या है, मनरेगा की आवश्यकता क्यों पड़ी, मनरेगा से संभावित लाभ, काम पाने की प्रक्रिया और जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी दी गयी। इसके अलावा काम एवं बेरोजगारी भत्ता के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। वहीं दूसरे सत्र में पावरपॉइंट परजेंटेशन के माध्यम से कई अहम जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में शुभम कुमार डिजीग्राम प्रभारी, अभिषेक गोंड प्रखंड समन्वयक, पंचायतीराज स्वशासन परिषद, संजीव कुमार, लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर ने प्रशिक्षक की भूमिका अदा की।
शिविर में दर्जनों गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व हुआ जांच
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शिविर लगा कर दर्जनों गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। शिविर में डॉ. रिषभ, एएनएम शकुंतला बेसरा, नीतू हांसदा, सुनीता हांसदा ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के 90 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया। डॉ. रिषभ ने बताया जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। शिविर में महिलाओं का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई, पेशाब में शक्कर व प्रोटीन जांच सहित एचआईवी और अन्य प्रकार की आवश्यक जांच कर दवा दी गई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीसी ने की समीक्षा
-सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डीसी ने तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में बेहतर तरीके से साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम तक जाने वाली सड़कों एवं नालियों की सफाई, शहर के अंदर की नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में 15 अगस्त की सुबह छह से नौ बजे तक शहर में भारी वाहनों के आवागमन बंद करने का निर्देश दिया। डीसी ने सिविल सर्जन को स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित होने वाले परेड के लिए मैदान में एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करते हुए किसी भी स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। वहीं स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर केकेएम कॉलेज पाकुड़ में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिृष्टमनी हेम्ब्रम, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्रावण की चौथी सोमवारी को शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों की उमड़ी भीड़
पाकुड़/संवाददाता। श्रावण की चौथी सोमवारी को जिले भर के शिव मंदिरों में जलार्पण करने वाले श्रद्धालु भक्तों की भीड़ देखी गई। बाजारों में भी रौनक रही। शहर स्थित रेलवे फाटक और हाटपाड़ा स्थित दैनिक हाट में इस दौरान पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी हुई। लोग नजदीकी शिवालयों में पहुंच कर भगवान आशुतोष की विधि-पूर्वक पूजा-अर्चना की। सोमवारी को लेकर शहर समेत जिले के कई शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। सोमवारी को बड़ी संख्या में भक्तों ने पश्चिम बंगाल स्थित गंगा नदी पहुंच कर गंगा जल लाकर शिवलिंग पर अर्पित किया।
मांगों को लेकर मुफस्सिल लिपिक संघ के बैनर तले कर्मियों ने दिया धरना
पाकुड़/संवाददाता। राज्य के सभी लिपिकों का न्यूनतम ग्रेड पे 2400 रुपये करने, झारखंड राज्य के सभी विभागों में लिपिकों को एक समान सेवा शर्त व प्रोन्नति करने की मांग को लेकर सोमवार को समाहरणालय के पास झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक संघ के बैनर तले कर्मियों ने धरना दिया। वहीं धरने पर बैठे कर्मियों ने मांग के समर्थन में जम कर नारेबाजी की और मांग को पूरी करने की बात कही। मौके पर जिला अध्यक्ष मानिक कुमार साह ने बताया कि उनकी मांगें पूरी तरह से जायज है और सरकार को इसे पूरी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनलोग अपनी मांग के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इसी आंदोलन के तहत आज धरना दिया गया। धरना में सौरभ कुमार, मुस्तफीजूर रहमान, सुमित कुमार, बसंत कुमार, अमित कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
घर का ताला तोड़ बुलेट ले उड़े चोर
-सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने धमक देते हुए बागानपाड़ा मोहल्ला के एक निजी आवास के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर बुलेट ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं बुलेट के ऑनर पीयूष कुमार अग्रवाल ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि सोमवार की रात्रि लगभग 02 बजे उनका बुलेट जेएच 16 एच 6901 हंटर बागानपाड़ा स्थित आवास के अंदर था। घर का मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर दो चोर मोटरसाइकिल लेकर भाग गए और उक्त घटना उनकी सीसीटीवी में कैद हो गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर छापामारी अभियान भी चला रही है।
एससी-एसटी आयोग की टीम ने घायल पीड़ितों से की मुलाकत और ली जानकारी
-आयोग ने पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प की ली जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। अनुसूचित-अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा, सदस्य निरुपम चाकमा और निदेशक मिरांडा इन्दुगम अधिकारियों की टीम के साथ पाकुड़ पहुंची। आयोग महेशपुर प्रखंड के गायबथान और केकेएम कॉलेज स्थित आदिवासी बालक छात्रावास पहुंची। आयोग की टीम सबसे पहले महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव पहुंची जहां बीते 18 जुलाई को दो समुदाय में हुए मारपीट मामले में घायल पीड़ितों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। उसके बाद टीम केकेएम कॉलेज के आदिवासी बालक छात्रावास पहुंची जहां बीते 26 जुलाई को पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प की जानकारी ली। घायल छात्र सहित अन्य छात्रों से मिली और घटना की जानकारी ली। बीते 26 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर दो समुदाय आदिवासी और मुस्लिम समुदाय के बीच महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथान गांव में मारपीट हुई थी। जिसमें आदिवासी समुदाय के कुछ लोग घायल भी हुए थे। उसके बाद से मामला हाई प्रोफाइल हो गया है। बता दें कि 26 जुलाई की रात को नगर थाना क्षेत्र के केकेएम कॉलेज स्थित आदिवासी बालक छात्रावास में पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। गायबथान गांव पहुंचने के बाद आयोग की टीम ने मामले की जांच की। वहीं जांच करने के बाद टीम के सभी सदस्य जिला मुख्यालय स्थितपरिसदन भवन पहुंचे जहां उनका स्वागत जिले के वरीय पदाधिकारियों ने किया। परिसदन भवन से आयोग के सदस्यों ने शहर के केकेएम कॉलेज पहुंच कर बीते दिनों पुलिस और छात्रों के बीच हुए विवाद के दौरान घायल हुए छात्रों से बात कर मामले की जानकारी ली। केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. युगल झा से भी घटना की विस्तृत जानकारी ली गई। बीते 26 जुलाई की रात्रि को केकेएम कॉलेज की छात्रावास में पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद में कई छात्र घायल हुए थे। इसे लेकर नगर थाना में केस भी दर्ज किया गया था। आदिवासी छात्रों के घायल होने के बाद एससी-एसटी आयोग ने इसे संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच का निर्देश दिया। वहीं महिला आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने छात्रों से मिलने के बाद बताया कि बीते 18 जुलाई को महेशपुर थाना अंतर्गत गायबथान गांव में जमीन विवाद को लेकर आदिवासी पुरुष और महिलाओं को कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मारपीट कर घायल किया था। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया उनकी साड़ी को फाड़ा गया। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दु:खद है। वहीं इस घटना को लेकर छात्रों की ओर से आक्रोश रैली निकाली जानी थी। एसटी-एससी आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया और आज इसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट राष्ट्रपति के साथ साथ गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन को हड़पने की साजिश की जा रही है। जमीन हड़पने को लेकर आदिवासियों की पिटाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि केस में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।
दुर्गा सोरेन सेना ने जिला कमेटी के विस्तार पर की चर्चा
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित हरिणडांगा बाजार में दुर्गा सोरेन सेना की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उज्ज्वल भगत ने की। जिलाध्यक्ष उज्ज्वल भगत ने बताया कि सेना की बैठक में पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा एवं जिला कमेटी के विस्तार पर चर्चा हुई है। जिला कमेटी में विस्तार करते हुए जिला सचिव मनोज सिंह, जिला महामंत्री परमजीत कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष तारिक परवाज, संगठन मंत्री तसलीम आरिफ, कोषाध्यक्ष डब्ल्यू भगत, जिला मंत्री संजय कुमार दुबे, जिला लेखा पदाधिकारी राहुल मुखर्जी को नियुक्त किया गया। नगर अध्यक्ष प्रशांत सागर उर्फ गुड्डू महतो को एक सप्ताह के अंदर नगर टीम का गठन करने का निर्देश जिलाध्यक्ष ने दिया। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा सोरेन सेना आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद खुदीराम बोस चौक पर पूर्वाह्न 10.05 बजे ध्वजारोहण करेगी। वहीं आगामी 09 सितंबर, 2024 को स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।