देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की बैठक स्थानीय बैद्यनाथ बिहार सभागार में जिलाध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में की गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री अल्पसंख्यक, कल्याण निबंधन हफीजुल हुसैन ने कहा कि प्रखंड स्तर पर सम्मेलन होना है, उसी की तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गई है। पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजना धरातल पर उतारी गई है। उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिये कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अन्य कई विषयों पर भी चर्चा की। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओ को जन-जन तक ले जाना सभी का उद्देश्य है। मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, परिमल सिंह श्री सिंह, नुनू सिंह, मोहम्मद नौशाद, विपिन यादव, सरोज सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।