कोलकाता/संवाददाता । पंजाब नेशनल बैंक, कोलकाता उत्तर मंडल कार्यालय द्वारा 3 जनवरी को वार्षिक पिकनिक का आयोजन किया गया था। पिकनिक में कोलकाता अंचल कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक नवीन कुमार दास ने बैंक को आगे बढ़ाने के लिए टीम सशक्तीकरण को बहुत जरूरी बताया। विनय कुमार गुप्ता महाप्रबंधक ने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दी। अंचल लेखा परीक्षा कार्यालय के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार दुबे ने सबको स्वस्थ और खुश रहना बैंक की प्रगति के लिए आवश्यक बताया। कोलकाता उत्तर मंडल कार्यालय के उप महाप्रबंधक मंडल प्रमुख पुष्कर तराई ने अनुष्ठान का सुचारू रूप से संचालन किया और सभी स्टाफ सदस्यों को बैंक के विकास के लिए सभी क्षेत्रों में योगदान करने का निर्देश दिया। कोलकाता पूर्व के उप महाप्रबंधक मंडल प्रमुख राजेश भौमिक, कोलकाता पश्चिम के उप महाप्रबंधक मंडल प्रमुख विपिन बिहारी साहू और अन्य स्टाफ भी मौजूद थे ।