तालझारी। संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली, बड़ी भगियामारी में पिछले दिनों ससुराल में घुस कर पत्नी को गोली मारने के मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज हुआ है। मामले में विवाहिता गुड़िया के पिता शिवजी गुप्ता के फर्द बयान पर दमाद लाल बहादुर साह, दमाद का बड़ा भाई संजय साह ऊर्फ सोनी, दमाद के बहनोई शिशुपाल साह सहित एक अन्य के खिलाफ तालझारी थाने में कांड संख्या 68/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर पति के हमले में घायल हुई गुड़िया को पश्चिमबंगाल के मालदा से हायर सेंटर रेफर हुई गुड़िया का इलाज कठिन होता जा रहा है। उसके साथ मौजूद चचेरे भाई नीरज ने बताया कि मालदा के बाद परिजन गुड़िया को बेहतर इलाज के लिए पीजी हॉस्पिटल कोलकाता लेकर गए थे। जहां स्थानीय चिकित्सकों के अलावा लंदन के ईएनटी विशेषज्ञ ने गुड़िया के जख्म की जांच की। लंदन के ईएनटी विशेषज्ञ ने गुड़िया को बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाने की सलाह दी है। इधर घर में परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि साथ गए परिजन गुड़िया का इलाज कराने में लगे हैं।
ट्रक की चपेट में आकर दूसरे ट्रक चालक की मौत
मंडरो। संवाददाता। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेववरन मुंडली मौजा चार नंबर पहाड़ जाने वाली सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय ट्रक डाइवर विनोद बैठा मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही एसआई प्रवेश राम व एएसआई सिलाय सुंडी ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। मृतक ट्रक ड्राइवर विनोद बैठा बिहार के बेतिया जिला, फुलिया खार, संधोवा का रहने वाला था। घटना के संबंध में बताया गया कि ट्रक ड्राइवर अपनी ट्रक संख्या बीआर 06जीडी 1027 के पीछे खड़ा था। तभी पीछे से एक अन्य ट्रक संख्या आर 06जीडी 1026 की चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने वाला ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मिर्जाचौकी पुलिस ट्रक को जब्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों ने डीसी से की सड़क निर्माण व विद्युतीकरण की मांग
साहिबगंज। पतना प्रखंड के शहरी पंचायत के गुम्मा पहाड़ के ग्रामीणों ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंच डीसी से गांव में पक्की सड़क निर्माण व विद्युतीकरण कराने की मांग की। प्रधान अरुण मालतो, ग्रामीण मोती मालतो, मनोज मालतो, ईस्टर मालतो, मैसा पहाड़िया व दर्जन भर ग्रामीणों ने बताया कि गुम्मा पहाड़ में सड़क नहीं है। जिससे किसी मरीज को अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मरीजों को खाट पर लाद कर अस्पताल ले जाना पड़ता है। जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज की मौत हो जाती है। विद्यालय, कॉलेज जाने में विद्यार्थियों को भारी परेशानी होती है। हाट, बाजार आना जाना दूभर है। बिजली नहीं रहने से सोलर लैंप व ढ़िबरी के सहारे रात बिताना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई मुश्किल है। डीसी ने ग्रामीणों को गांव में सड़क निर्माण कराने व विद्युतीकरण कराने का आश्वासन दिया।
राशन वितरण नहीं करने व कोटा से कम राशन देने की डीसी से शिकायत
साहिबगंज। पिंडारी, सोलबंधा व छोटा बैतौना के दर्जनों कार्डधारियों ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंच राशन वितरण नहीं करने व कोटा से कम राशन देने की शिकायत की है। कार्डधारी विनय मुर्मू, ममता बास्की, सुनील मुसहर, पक्कू हेंब्रम, मनोज, तालामय किस्कू सहित दर्जनों ने आवेदन में बताया कि अंजुमन नगर स्थित राशन दुकान मां तारा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शहनाज बेगम समय पर राशन नहीं देती। कभी पूरे महीने का राशन हड़प लेती है। कोटा से कम अनाज देती है। अनाज भी कम तौल कर देती है। कार्डधारियों के पूछने पर गाली-गलौज करती है। 30 सितंबर को उसने सबको बुला कर फिंगर प्रिंट ले लिया और राशन नहीं दिया। जब इसका विरोध किया तो शहनाज व उसके पति जुल्फिकार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद सभी मिल कर लाठी-डंडे से कार्डधारियों को मारने लगे। कार्डधारियों ने राशन दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। मामले में डीसी ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आज साहिबगंज। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जो आगामी 22 अक्टूबर तक चलेगा। 12 अक्टूबर को बरहेट प्रखण्ड के बोड़बांध पंचायत, बरहरवा प्रखण्ड के रिसोड़ पंचायत, उधवा अमानत दियारा, तालझारी प्रखण्ड के तालझारी पंचायत, बोरियो प्रखण्ड के अपरोल पंचायत, मंडरो प्रखण्ड के बच्चा पंचायत, पतना प्रखण्ड के बड़ा दिग्घी पंचायत, साहेबगंज प्रखण्ड के हाजीपुर पूरब, राजमहल प्रखण्ड के बाबूपुर पंचायत के पंचायत भवनों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। पतना प्रखंड के बड़ा दिग्घी पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में बुधवार को उपायुक्त रामनिवास यादव शामिल होंगे। डीसी ने आम लोगों से अपने पंचायत में आयोजित होने वाले शिविरों में स्वयं हिस्सा लेने और दूसरों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।
कर्मचारियों ने दिया धरना
साहिबगंज : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय समीप एक दिवसीय धरना दिया। इसके उपरांत एक शिष्ठमंडल ने जिला अध्यक्ष भरत यादव के नेतृत्व में डीसी से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम का 18 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मौके पर जिला मंत्री राजीव पांडेय, कोषाध्यक्ष मथियस बेसरा, सिंटू दास, अशोक कुमार दास, गोविंद महतो, निर्मल राम, राजनारायण यादव, शबाना आजमी, माला यादव, अशोक कुमार यादव, अमित कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।