- मामला जिला परिषद का, संवेदकों ने उपायुक्त से की लिखित शिकायत
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार को टेंडर डालने के दौरान संवेदकों एवं एक पत्रकार के बीच नोक-झोंक हो गयी। संवदेकों ने पत्रकार पर टेंडर डालने के नाम पर नजराना मांगने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त, उपविकास आयुक्त एवं संबंधित अखबार के संपादक से शिकायत की है।
संवेदकों ने उपायुक्त को दिये आवेदन में बताया है कि गुरुवार को जिला परिषद में 40 ग्रुप का टेंडर डालने की प्रक्रिया 11 बजे से शुरू हुई जो अपराह्न दो बजे तक चलनी थी। सुबह से ही ठेकेदार अपने ग्रुप के अनुसार टेंडर डालने के लिए जिला परिषद कार्यालय पहुंचने लगे। जिससे प्रांगण में ठेकेदारों की भीड़ लग गयी। संवेदकों का आरोप है कि इसी बीच उक्त पत्रकार मुख्य द्वार पर खड़ा हो गया एवं ठेकेदारों से खुलेआम पांच हजार रुपये नजराना मांगने लगा। कहा कि पैसा देने पर ही टेंडर डालने दिया जाएगा। इस बात को लेकर ठेकेदारों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। वहां मौजूद पुलिस बल ने मामला शांत कराया। संवेदकों ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषी पत्रकार पर कार्रवाई की मांग की है।
राजद जिला कार्यकारिणी का विस्तार
देवघर/संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार को जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिसमें डॉ फणिभूषण यादव को जिला अध्यक्ष, काशी प्रसाद यादव को प्रधान महासचिव, अजय यादव, कांति सिंह, सुबोध राय, चक्रधर रमानी, रीता देवी, कलीम अंसारी, रामदेव यादव एवं सुशील कंचन को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं नंदकिशोर यादव, दीपू झा, बलदेव पुजहर, कार्तिक यादव, श्रीप्रसाद यादव, मोतीलाल हेम्ब्रम, ज्योति राज, राजकिशोर यादव, मुस्तफा अंसारी एवं त्रिभुवन सिंह को महासचिव, गोपाल ठाकुर, सत्येन्द्र यादव, रीता रजक, सिकंदर यादव, संजय वर्मा, मनोरंजन यादव, साहिद खां, श्रीकांत यादव, बसंत कुमार आनंद, मनोज पंडित, कैलाश यादव, सतीश वर्मा, लक्ष्मी दास, विनोद यादव एवं कृष्णा तुरी सचिव, प्रमोद यादव को मीडिया प्रभारी, संजय मंडल को जिला प्रवक्ता एवं सुरेश साह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।