साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना अंतर्गत पुरानी साहिबगंज निवासी आईआरबी जवान सुशील कुमार चौधरी के शव के इंतेजार में परिजनों की आंखें पथरा गयी हैं। शव पहुंचने के बाद शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार मुनीलाल श्मशान घाट में होगा। ज्ञात हो कि सुशील चौधरी बोकारो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। बुधवार की सुबह गोली लगने से उनकी मौत हो गयी थी। बताया जा रहा है कि सुशील को रांची के लिए पूजा में ड्यूटी के लिए निकलना था। इधर परिजन गुरुवार को घर पर शव के आने का इंतजार करते नजर आए। चाचा प्राण चौधरी ने बताया कि सुशील की मौत आत्महत्या नहीं हो सकती। उसे दो गोली लगने की बात समाने आ रही है। भतीजा के मौत की जांच होनी चाहिए।
पश्चिमबंगाल के राधा कुंज बिहारी से 21 कृष्ण भक्त पहुंचे कन्हैया स्थान
मंगलहाट। संवाददाता। पश्चिमबंगाल के चतरा इस्कॉन राधा कुंज बिहारी मंदिर से 21 कृष्ण भक्त गुरुवार को कन्हैया स्थित कन्हाई नाट्यशाला इस्कॉन मंदिर पहुंचे। इस दौरान भक्त शभोन दास, राजेंद्र किशोर दास, शर्बतमां गोपीनाथ दास, तिथथान हरिदास, स्वरूप दास ब्रह्मचारी ने यहां पूजा अर्चना की। स्वरूप दास ब्रह्मचारी ने बताया कि सात दिवसीय धार्मिक परिक्रमा के दौरान दो दिवसीय दौरे पर कन्हैया स्थान इस्कॉन मंदिर पहुंचे हैं। मंदिर प्रवेश से पहले सभी श्रद्धालुओं व कृष्ण भक्तों ने मुख्य द्वार से भजन कीर्तन करते मंदिर पहुंचे। इस दौरान तमाल वृक्ष व मंदिर परिक्रमा तथा गंगा पूजन, गौ पूजन, भजन-कीर्तन, प्रवचन, पूजा-अर्चना व अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। मंदिर के प्राण जीवन चैतन्य दास ने उपस्थित सभी कृष्ण भक्तों को कन्हैया स्थान की विशेषता से अवगत कराया। सभी कृष्ण भक्त शुक्रवार को मालदा जिले के रामकेली व अन्य धार्मिक स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।
राम कथा का आयोजन
मंडरो/संवाददाता। शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। सुबह से लेकर देर शाम तक देवी स्थानों व घरों में भी मां दुर्गा की विशेष पूजा- अर्चना की जा रही है। दुर्गा सप्तशती के श्लोक गुंजायमान हो रहे हैं। दुर्गा मंदिरों में पंडित दामोदर मिश्रा, मिथिलेश पांडेय के द्वारा मां दुर्गा की आरती की जा रही है। आरती को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिदिन मंदिर परिसर में उमड़ती है। सदर प्रखंड के हाजीपुर फौजदारी दुर्गा मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी प्रवचन एवं राम कथा के आयोजन में वृंदावन उत्तर प्रदेश से पधारी साध्वी रेशमी किशोरी के द्वारा प्रवचन के दौरान देवी के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की बृहद रूप से चर्चा किया गया। उन्होंने कहा कि कुष्मांडा स्वरूप के दर्शन पूजन से रोग, शोक का हरण होता है। यश, बल, बुद्धि, समृद्धि, धन व घांय की भी वृद्धि होती है। मां कुष्मांडा की आठ भुजा होने के कारण अष्टभुजा देवी के नाम से भी जाना जाता है । उनकी आठों हाथों में क्रमश: कमंडल, धनुष बाण, कमल पुष्प, अमृत पूर्ण कलश, चंद्र घंटा तथा जप माला है। मां सिंह की सवारी करती हंै। नवरात्रि के चौथे दिन हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है। मां कुष्मांडा को भोग में मालपुआ चढ़ाया जाता है। मान्यता है कि इस भोग को लगाने से मां प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखती हैं। मौके पर पंडित दामोदर मिश्रा, पूजा समिति के अध्यक्ष बंटी यादव सहित दर्जनों श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।
कृषक मित्र का तीन दिवसीय उपवास व धरना-प्रदर्शन समाप्त
बोरियो। संवाददाता। सम्मानजनक मानदेय भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार से बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के नुनाजोर स्थित आवास के सामने उपवास व धरना-प्रदर्शन कर रहे कृषक मित्र का आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया। कृषक मित्र संघ के बोरियो अध्यक्ष रंजीत मडैया ने बताया कि विधायक लोबिन हेंब्रम ने फोन कर आंदोलनरत कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि कृषक मित्र की मांगों से मंत्री को अवगत कराया गया है। मंत्री ने कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया है। विधायक से वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया है। मौके पर बाबूराम किस्कू, दिलीप मड़ैया, बेनेडिक्ट मरांडी, छोटा सोमाय पहाड़िया, सुमन उरांव, स्टीफन मुर्मू, राधमन हेंब्रम, पिलोट्स हेंब्रम, प्रेम मुर्मू अन्य मौजूद थे।