देवघर/वरीय संवाददाता। सीबीएसई 10वीं एवं 12वी की परीक्षा परिणाम घोषित होते ही तक्षशिला में खुशी की लहर देखी जा रही है।
कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही तक्षशिला में हर्षोल्लास का वातावरण देखा जा रहा है। विद्यापीठ के कला संकाय की छात्रा खुशी कुमारी कुमारी ने 96 प्रतिशत, स्निग्ध ज्योत्सना 89 प्रतिशत एवं सौरभ कुमार 84 प्रतिशत से सफलता पाया है।
वही कक्षा दसवीं के छात्रों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 52 छात्रों मेंअव्वल नबंर लानेवाले वालो में अभ्यास मल्लिक 97.2, अच्यूत दूबेे 95, अंश गौतम 94, सुप्रिया झा 93 एवं वंदना कुमारी 91 प्रतिशत है। विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक कृष्णानंद झा ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना।
सेवा और समर्पण की जीती जागती मिसाल है नर्स
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी के सदस्य अजय कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक स्वर्गीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मानव सेवा के भाव से ओतप्रोत नर्सें सेवा और समर्पण की जीती जागती मिसाल हैं। उनके जज्बों की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। काम को पूजा मानने वाली नर्सें विपरीत एवं भयावह परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए समर्पण भाव से मरीजों की सेवा में लगी रहती हैं। श्री कुमार ने कहा कि डॉक्टरों को धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है मगर यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं की धरती के भगवान का आधार यही नर्सें ही होती हैं।
श्री कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सों के योगदान को देखते हुए उन्हें अच्छी सैलरी एवं तमाम तरह की सरकारी व गैर सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो तभी अंतर्राष्ट्रीय नर्से दिवस मनाने का मूल उद्देश्य सार्थक होगा।
नगर व कुंडा थाना में बिजली चोरी को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर एवं कुंडा थाना में बिजली चोरी के आरोप में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला सहायक विद्युत अभियंता राजकमल, कनीय अभियंता प्रभात और सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने दर्ज कराया है। जिसमें रामनंदन सिंह, नंद किशोर सिंह, गौतम कुमार सिंह बंपास टाउन, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार झा, पवन सिंह, दिलीप कुमार साह श्रीकांत रोड बेलाबागान, सोहन कुमार, रामचंद्र दास, प्रमोद सिंह, नागेश्वर दास, लालदेव दास, महेंद्र दास सभी खिजुरिया गौरीपुर को आरोपी बनाया है। मामला दर्ज कर दोनों थाना की पुलिस जांच में जुट गई है।
जबरन पॉकेट से चार हजार रुपये निकाल हुआ फरार
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के सर्राफ हाई स्कूल के पास एक व्यक्ति के पॉकेट से जबरदस्ती चार हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जरका टू निवासी त्रिपुरारी मंडल ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। कहा है कि वह अपने गाड़ी बनवाने के लिए सर्राफ हाई स्कूल के पास स्थित गैरेज में आया था। उसी क्रम में एक युवक उसके पैर में झूल गया और उसके पॉकेट से चार हजार रुपये निकाल कर फरार हो गया। जब तक वह हो-हल्ला मचाया तबतक वह बस स्टैंड की ओर भाग निकला। आवेदन लेकर नगर पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल
देवघर/संवाददाता। देवघर-सारवां रोड स्थित कुंडा थाना क्षेत्र के घाट घर के पास गुरुवार की देर रात को एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात को स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में गौरव कुमार सिंह, मंटू सिंह दोनों सारवां थाना क्षेत्र के ठाढ़ी मड़वा गांव का रहने वाला है। वहीं कांग्रेस राउत मल्हारा रिखिया और विक्रम राउत जसीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है। देर रात को ही गंभीर रूप से घायल गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत बताया जाता है कि गौरव और मंटू किसी व्यक्ति को घाट घर छोड़ने आया था। वहां से वापस घर लौट रहा था उसी दौरान एक बाइक सवार ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। इधर घटना के बाद कुंडा पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले आई है।
आग से झुलसकर 17 वर्षीय किशोरी की मौत
देवघर/संवाददाता। आग से झुलसी एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत इलाज के क्रम में देवघर सदर अस्पताल में हो गयी। मृतका का नाम नंदनी कुमारी है। वह जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के जलखरिया गांव की रहने वाली है। परिजनों ने बताया कि वह घर में गैस लीक हो रहा था। वह गैस जलाकर खाना बनाने जा रही थी। जैसे ही उसने गैस जलाने के लिये माचिस जलाया उसी दौरान आग धधक उठा और उसके कपड़े में पकड़ गया। काफी मस्कत के बाद उसके शरीर में लगे आग को बुझाया गया। उसके शरीर का लगभग 90 प्रतिशत भाग जल गया था। तत्पश्चात उसे इलाज के लिये पहले चकाई स्थित रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में कुछ देर उसका इलाज चला लेकिन थोड़ी देर में ही उसने दम तोड़ दिया। इधर जानकारी मिलते ही बैद्यनाथधाम ओपी में तैनात एएसआई राजकुमार टूुडू पहंुचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।