जामताड़ा। संवाददाता। पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर जिले में चल रहे पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर शनिवार को जिले के लादना डैम पर्यटक स्थल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा एवं अन्य अधिकारियों ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल के रूप में लादना डैम एक मनोरम स्थल है, यहां की भौगोलिक बनावट पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है, यहां सालों भर पड़ोसी राज्यों सहित अन्य जिलों के भी पर्यटक आते रहते हैं। यहां पर पर्यटकों को लुभाने के लिए अनेक मनोरंजन के सुविधाओं के साथ पार्क भी बनाया जा रहा है। ऐसे में इस स्थान की सुंदरता को बनाए रखने में सभी के सामूहिक योगदान की आवश्यकता है। लादना डैम क्षेत्र साफ सुथरा हो, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त और आकर्षक दिखे। इसके लिए जरूरत है कि प्रशासन के साथ साथ अपनी जिम्मेवारी समझें एवं स्थल को साफ सुथरा रखने में अपना भी योगदान करें। इस अवसर पर डस्टबिन का भी वितरण किया गया। मौके पर जिला पर्यटन पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यालय लिपिक बैजू झा जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मैझिया दुर्गा पूजा कमेटि ने किया चमेली देवी से भेंट
जामताड़ा। संवाददाता। आगामी नवरात्रि व अन्य त्योहारों में पूजा पंडाल में निर्बाध बिजली आपूर्ति व आवासीय क्षेत्रों में बिजली की समस्या को दूर करने के मद्देनजर मेझिया क्षेत्र के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल सुभाष मिर्धा के नेतृत्व में विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी के आवास में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि दुर्गा पूजा इस इलाके का एक प्रमुख त्योहार है और इस दौरान बिजली की समस्या लोगों को नहीं हो, यही सुनिश्चित करने वे पूर्व विधायक की पत्नी से मिलकर मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर चमेली देवी ने कहा कि बिजली की समस्या से लोग काफ़ी परेशान हैं और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का इस पर ध्यान नहीं है। विद्युत आपूर्ति विभाग के सचिव अविनाश कुमार को समस्याओं से अवगत करा कर इसका निराकरण निकालने का प्रयास करूंगी ताकि त्योहारों में जामताड़ा बिजली से वंचित न हो। इस मौक़े पर सुभाष मिर्धा, विकास चंद्र मंडल, पवित्र मंडल, निपेन मंडल, तारापद मंडल, भीम पंडित, काजल पंडित, खोकन दत्ता, वासुदेव मिर्धा, अमित मिर्धा, लक्ष्मण मिर्धा आदि उपस्थित थे।
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की उपस्थिति में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ
जामताड़ा। संवाददाता। पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की उपस्थिति में शनिवार को करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत केंदुआटांड़ से बगरूडीह सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। मौके पर काफी संख्या में आसपास के गांव एवं पंचायतों के लोग उपस्थित हुए। लोगों ने पूर्व सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने पूर्व सांसद के समक्ष अपनी बात को रखते हुए कहा कि हमारे विधायक डॉ इरफान अंसारी को एक साजिश के तहत फंसा दिया गया है जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं। जिसने भी इतना गंदा काम किया है उसे जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही, कहा कि जरूरत पड़ने पर जामताड़ा की जनता कोलकाता के लिए पैदल मार्च करेगी और अपना विरोध प्रकट करेगी।
मौके पर पूर्व सांसद ने ग्रामीणों को समझाया कि मामला कोर्ट में लंबित है और बहुत जल्द विधायक इरफान अंसारी आप लोगों के समक्ष पहुंच रहे हैं। वे लगातार क्षेत्र के लोगों से जुड़े हुए हैं और आपकी समस्याओं को हल कर रहे हैं। कहा कि उक्त सड़क को लेकर विधायक इरफान अंसारी चुनाव के समय यहां के लोगों से वादा किया था। आज सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की जा रही है जो सड़क जल्द बनकर तैयार हो जाएगी और यहां के लोगों का आवागमन दुरुस्त हो जाएगा। आप सभी ग्रामीणों को सड़क का निरीक्षण करते रहना है ताकि सड़क बेहतर बन सके। मौके पर कनीय अभियंता संवेदक उपप्रमुख मुबारक अंसारी, मुखिया रोजनी हेम्ब्रम, फिरोज शेख प्रखंड अध्यक्ष नरेश शाह छोटू शेख शफाकत अंसारी, सिकंदर अंसारी, गुलाब अंसारी शोएब अंसारी, विनोद मंडल, अलीम अंसारी, लतीफ अंसारी सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित हुए।