जामताड़ा। संवाददाता। पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सिंहवाहिनी मंदिर पर्यटन स्थल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान ने परिवेश को साफ रखने और दूसरों को अपने जीवन का एक हिस्सा रखने के लिए दूसरों को प्रेरित करने के संदेश देता है। पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सिंहवाहिनी मंदिर पर्यटन स्थल परिसर में पौधा रोपण किया गया। साथ ही, डस्टबिन का वितरण किया गया। पर्यटकों और मंदिर प्रबंधन सहित जनप्रतिनिधियों ने भी पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की और प्रोत्साहित किया। साथ ही, कार्यक्रम में मुखिया सम्मेलन भी किया गया, जिसमें जिला खेल पदाधिकारी ने पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के उद्देश्य एवं लाभ के बारे में बताया। मौके पर अंचल अधिकारी नित्यानंद प्रसाद, जिला पर्यटन पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यालय लिपिक बैजू झा, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
स्वास्थ्य कर्मियों ने किया विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
नारायणपुर। संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर में गुरुवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने सामूहिक ढंग से बुधवार को सीएचसी नारायणपुर में ग्रामीणों की ओर से एमओआईसी डॉक्टर श्रीकृष्ण गुप्ता पर हमला किये जाने की घटना का निंदा की। मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने इस तरह की घटना की पूर्णाहूति नहीं हो, इसको लेकर प्रशासन से सीएचसी नारायणपुर एवं पीएचसी पबिया तथा बगरूडीह में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था किये जाने की मांग किया। साथ ही साथ इस एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से कल बुधवार को हुई घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए घटना की जांच कर दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से किया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शीला कुमारी, डॉक्टर नित्यानंद चौधरी, डॉक्टर दिलीप बराई, अखिलेश कुमार सिंह, अरूण कुमार यादव, महेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, बैद्यनाथ हेम्ब्रम, कुमारी मीरा सिन्हा, नंदनी कुमारी, सावित्री मरांडी, सुशीला मुर्मू, राजेंद्र वर्मा, बैद्यनाथ हेम्ब्रम, सुरेश मंडल, बलाल अंसारी, आनंद मंडल, मधुसूदन कुमार, पवन मंडल आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
रेलवे के बी क्लास जमीन पर बुलडोजर रोकने पर भाजपा नेता का किया स्वागत
जामताड़ा। संवाददाता। डीआरएम आसनसोल की ओर से अवैध रूप से बी क्लास जमीन में बसो बास करने वाले रैयत धारियों के घर को जबरन बुलडोजर लगाकर तोड़ देना जमीन में घुसकर पिलर दे देना, दीवाल से सटाकर बाउंड्री वाल से घेरकर आवागमन अवरुद्ध कर देना, घर खाली करने का नोटिस जारी करना इन सभी अवैध रूप से किए जा रहे कार्रवाई पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से रोक लगवाने के बाद दिल्ली से जामताड़ा आगमन पर नगर अध्यक्ष मुकेश यादव एवं महिला मोर्चा मिहिजाम के नेतृत्व में बी क्लास रैयत धारियों ने मिहिजाम में गाजे-बाजे के साथ फूल का माला एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने वीर वीरेंद्र जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जिंदाबाद, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। स्वागत समारोह में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने संबोधन में कहा कि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद के नेतृत्व में दिल्ली रेल भवन जाकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर इन सभी विषयों की जानकारी दिया और रेल मंत्री को मांग पत्र देकर डीआरएम आसनसोल के अवैध कार्रवाई पर विराम लगाने का रेल मंत्री से आग्रह किया। आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीआरएम आसनसोल को तुरंत दूरभाष पर उक्त अवैध रूप से किए जा रहे कार्रवाई को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिया। फिलहाल रेल मंत्री ने अवैध कब्जा पर रोक लगा दी है जो एक बड़ी उपलब्धि है। श्री मंडल ने भारत के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं राज्यसभा सांसद प्रदेश महामंत्री भाजपा श्री आदित्य प्रसाद के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, महिला मोर्चा महामंत्री ब्यूटी सिंह, संजू देवी, गोरे लाल यादव, संजीत तांत्या, सुनीता राउत, प्रकाश रजक, मीनू देवी, रंजू देवी, देवजीत गोराई, रोशन कुमार, राजू शर्मा, मनोज राउत, मदन वर्मा, देवाशीष सरखेल, मुस्ताक अंसारी, शहजाद उल हक, मो सुफियान, संतोष कुमार, टोपी मंडल, प्रमोद मंडल, मदन गुप्ता उपस्थित थे।
तरणी ने जबरदहा को फुटबॉल मैच में हराया
जामताड़ा। संवाददाता। बदलाव फाउंडेशन एवं आईसीआरडब्ल्यू की ओर से संचालित उमंग परियोजना के तहत पिछले एक महीने से खेले जा रहे नाला और जामताड़ा प्रखंड के किशोरियों का फाइनल मैच 22 सितम्बर को दुलाडीह मैदान में आयोजित किया गया जिसमें फाइनल मैच तरणी और जबरदहा के बीच खेला गया। इसमें जबरदहा की टीम ने तरणी को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। मैच में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार उपस्थित थे। उन्होंने कहा जामताड़ा जिला के लिए काफी खुशी की बात है कि महिला खिलाड़ी इस तरह के परफोमेंस दे रहे हैं और लड़को के साथ कंधे से कंधे मिला आगे बढ़ रहे हैं। यदि इन सभी खिलाड़ियों को अच्छ प्लेटफॉर्म मिल जाय तो आगे जाकर राज्य का नाम रोशन करेगा। मौके पर बदलाव फाउंडेशन के सबिता राय, रितेश और आईसीआरडब्ल्यू से डॉ नसरीन जमाल, राजेंद्र सिंह, त्रिलोकी नाथ, बिनीत झा, पारस वर्मा, शक्ति घोष, यूनिसेफ से दानिश और बदलाव फाउंडेशन से देवाशीष दास, जहूर अंसारी, रामरूप सिंह, बबलू सेन, चिरंजीत, लीसिया घोष, सावित्री, प्रतीक, गौतम, अनूप, प्रिया, सुखदेव, संगीता आदि ने भाग लिया।
प्रति सप्ताह पंचायत स्तर पर एक दिन रोजगार दिवस मनाएं : बीडीओ
जामताड़ा। संवाददाता। गुरुवार को करमाटांड़ बीडीओ ने मनरेगा द्वारा निर्देशित सप्ताहिक मनरेगा दिवस को लेकर 5 पंचायत का निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन ने फोफनाद अलगचूवां नवाडीह ताड़ाबहाल एवं मोहनपुर पंचायत भवन में जाकर मनरेगा दिवस मे उपस्थित ग्राम पंचायत कर्मी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव एवं मुखिया समेत उपस्थित मजदूरों को जानकारी देते हुए कहा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अन्तर्गत ग्रामीणों की मनरेगा से विकास कार्यक्रम के तहत हर हाल मे हर सप्ताह मनरेगा दिवस पंचायत स्तर पर करना है। इस कार्यक्रम के तहत सभी गांव में मनरेगा संचालित योजना चालू करने, अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार देने, महिला मजदुरों को भागिदारी बनाने, दलित आदिवासी मजदुरों को मनरेगा योजना से जोड़ने तथा छुूटे हुए लोगों को जाबकार्ड उपलब्ध कराने की बात कही। कहा कि रोजगार दिवस के दिन वंचित मजदुरो का जाबकार्ड उपलब्ध कराने, मजदूरों का निबंधन करने, रोजगार देने, तथा रोजगार के लिए आवेदन प्राप्त करने के साथ दस्तावेज संधारण कर कार्यालय में ससमय जमा करने की बात कही। बीडीओ हसनैन ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा अपने पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं का सही जानकारी रखना है। ताकि आए दिन किसी तरह की शिकायत सामने न आये। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधि को अपने गांव में दलित आदिवासी मजदूरों को जागरुक कर अधिक से अधिक मजदूरों को निबंधन कराने तथा मनरेगा योजना से जोड़ने की बात कही। ताकि योजना निर्माण के बाद सर्बजनिक रुप से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। रोजगार दिवस के रुप मे सभी पंचायत में मनाया जाएगा। उस दिन प्रति पंचायत में 100 लोगों को रोजगार देने, रोजगार के लिये आवेदन लेने, मजदूरों का निबंधन करने, तथा महिला मजदूरों की संख्या बढ़ाने की बात कही। वही सप्ताहिक मनरेगा दिवस नहीं मनाने पर मनरेगा एक्ट के तहत जुर्माना राशि तय है जो पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सेवक एवं मुखिया तीनों को 3333 प्रतिशत जुर्माना की राशि नाजी रसीद काटते हुए सरकार को जमा करने का प्रावधान है।
रोजगार दिवस के लिए निर्देश
नए जॉब कार्ड और काम देने के लिए 100-100 आवेदन लें।
रोजगार दिवस के दिन रोजगार सेवक व पंचायक सेवक अवश्य उपस्थित रहेंगे।
पंचायत के जॉब कार्डधारियों, उनके खातों और योजनाओं की सूची बनाएंगे।
जॉब कार्ड नवीनीकरण, खोये हुए कार्ड के बदले दूसरा कार्ड देने, जॉब कार्ड में व्यस्क सदस्यों का नाम जोड़ने आदि काम करेंगे।
काम मांगने वाले मजदूरों को जल्द से जल्द काम देंगे। इसमें किसी भी हाल में 15 दिन से अधिक की देरी नहीं होनी चाहिए।
मजदूरों से मिली शिकायत को पंजीकृत करेंगे और मजदूरों को रसीद देंगे।
अगर किसी मजदूर का मास्टर रोल में नाम नहीं हो और काम की इच्छा जाहिर करता है तो नया अतिरिक्त मास्टर रोल सृजित करेंगे।
मास्टर रोल, मजदूरों को काम देने, भुगतान संबंधित आवश्यक निर्देश भी उन्होंने दिया। मजदूरों द्वारा जॉब कार्ड की मांग और अन्य समस्याओं का निराकरण तत्काल करें। आवेदन करने के 15 दिन के अंदर जॉब कार्ड दें और काम मांगने पर तत्काल काम दें।
बकाया विद्युत बिल जमा कराने हेतु शिविर लगाया गया
नारायणपुर। संवाददाता। बिजली विभाग के द्वारा नारायणपुर प्रखंड के चिरूडीह गांव में गुरुवार को बिजली बील वसूली शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड झारखंड सरकार के तत्वावधान में विद्युत विभाग जामताड़ा के द्वारा नारायणपुर प्रखंड के चिरूडीह गांव में लगाये गए इस बिजली बील वसूली शिविर के माध्यम से बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 18 बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बील जमा ले कर राजस्व वसूली करने का काम किये। मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली उपभोक्ताओं को सही समय पर बकाया बिजली बिल जमा करने के फायदे बता कर उन्हें पंचायत स्तर पर लगाये गए बिजली बिल वसूली शिविर में बकाया बिजली बिल जमा करने को लेकर प्रेरित किये। इसके अलावे बिजली विभाग के टीम ने चिरूडीह गांव में एक अभियान चलाकर 10 हजार रुपए से अधिक बकाये बिजली बिल वाले 11 बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट कर बिजली उच्छेद करने का काम किये। मौके पर बिजली विभाग के राहूल निशाद, दिलीप मंडल, मनोज पंडित, मुबारक अंसारी, कामदेव प्रसाद सिंह, कुतुबुद्दीन अंसारी, मंसूर अंसारी के अलावे गांव के ग्रामीण मौजूद थे।