देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को पर्यटन ,कला, संस्कृति, खेल खुद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड रांची के निर्देशानुसार देवघर जिला में आयोजित पर्यटन स्वच्छता पखवारा के तहत बाबा मंदिर प्रशासन को डस्टबिन सौपा गया, ताकि मंदिर प्रांगण में इसका सही उपयोग व इस्तेमाल हो सके। कार्यक्रम के तहत मंदिर के अगल बगल दुकानों में जा जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और कूड़ेदान का वितरण किया गया, जिसके तहत मंदिर से होते हुए सब्जी मंडी, कबूतर धर्मशाला, आजाद चौक, टावर चौक तक अभियान चलाकर पर्यटन स्वच्छता पखवारा-2022 मनाया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी सह जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो ने सभी श्रद्धालुओं व दुकानदारों से आग्रह किया की स्वच्छता के प्रति आप अपनी जिम्मेदारी को समझे और अपना सहयोग दे, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। कार्यक्रम समन्वयक सह राष्ट्रपति अवॉर्डी राजेंद्र कुमार ने सभी दुकान वालो को स्वच्छता के बारे मे जानकारी दि और लोगों को स्वच्छता से सबंधित प्रशन पूछे सही जबाब देने वालो सब्जी बेचने वाला, रिक्शा चालक, ठेला चलाने वालों को टी शर्ट वितरण किया।
पर्यटन स्वच्छता पखवारा के तहत कल एएस महाविद्यालय देवघर में पर्यटन स्वच्छता पर स्लोगन व पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना हैं। वही कार्यक्रम के दौरान एएस महाविद्यालय देवघर के राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर का सहयोग काफी सराहनीय रहा। जिसमें युवराज सिंह, मनीष पंडित, शैलेश, कुंदन, दीपक,अन्नू कुमारी,नीलम,अंजलि, रिमझिम, जानकी, नन्दनी भारती, विधाता, रबीना, धीरज, दिनेश, खुशी पल्लवी, अंशु सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
भाजपा नगर अध्यक्ष ने उपायुक्त को लिखा पत्र
- ननि में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने व शहर की सफाई कराने की मांग
देवघर/नगर संवाददाता। भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने उपायुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार व शहर में व्याप्त गंदगी को लेकर पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारतवर्ष स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से शहर एवं अपने आप को स्वस्थ्य रखने कार्यक्रमों के माध्यम से आमलोगों के बीच अपने अपने स्तर से स्वच्छता अपनाने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन कर रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ देवघर नगर निगम में पिछले कुछ दिनों से दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के कारण पूरे नगर निगम क्षेत्र में हर जगह गंदगी एवं कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। देवघर नगर निगम सिर्फ जनता से अन्यान्य मदों के नाम पर कर उगाही करने की मंशा रखता है। लगातार कई वर्षों से नगर आयुक्त के पद पर आसीन नगर आयुक्त भ्रष्टाचार में लिप्त है। शायद इसी वजह से उन्हे आम जनता के गलियों के दुर्गंध से कोई सरोकार ही नहीं है। लगातार नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में कई बार पत्र लिखा गया। धरना प्रदर्शन तक किया गया लेकिन निगम पदाधिकारियों ने किसी भी पत्र का आजतक जवाब तक देना भी उचित नहीं समझा। देवघर नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सफाई व्यवस्था को पूर्णरुपेण रोक दिया गया है। जबकि देवघर नगर निगम द्वारा लाखों रुपए महिने का भूगतान एमएसडब्ल्यूएम को हर माह निगम क्षेत्र की साफ सफाई के बदले अभी भी दिया जा रहा है। जब एमएसडब्ल्यूएम के होने अथवा ना होने से सफाई पर कोई फर्क नहीं पड़ता है तो फिर इतना भारी भरकम राशि का भुगतान ऐसे निजी कंपनी को किस नियत से दिया जा रहा है। यह एक जांच का विषय है। सुलभ इंटरनेशनल को टावर चौक स्थित शौचालय के बदलनामा पर देवघर नगर निगम क्षेत्र के पांच वार्ड की साफ सफाई का पूर्ण जिम्मा दिया गया है। लेकिन उनके द्वारा साफ सफाई सिर्फ कागजों पर ही किया जाता रहा है एवं प्रमुख टावर चौक स्थित शौचालय से हजारों रुपए महीने का कमाई किया जा रहा है। जब ऐसी संस्था साफ सफाई का कार्य करने में अक्षम है तो इनका बदलनामा क्यूं नहीं रद्द किया जाए। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी जो हमारे देवघर समाज के ही अंग है। उनके सभी उचित मांगों को मांग कर अविलंब उन्हे ससम्मान काम पर लगाया जाए। अन्यथा आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर के हित में चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी। आवेदन में नगर आयुक्त का तबादला कर उनके आकुत संपत्ति की जांच कराने व विशेष रूप से बरसात के मौसम में माहामारी के प्रकोप से आम जनता को राहत दिलाने के लिए सफाई की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को भी भेजी गई है।