राजमहल। संवाददाता। आगामी 02 जुलाई से प्रारंभ हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बीपीएम अमित कुमार एवं डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सुबोध कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को पल्स पोलियो संबंधी प्रशिक्षण दिया। मौके पर पर्यवेक्षिका हेमलता कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं।
अधिवक्ता की मृत्यु पर शोकसभा
राजमहल। संवाददाता। व्यवहार न्यायालय राजमहल के अधिवक्ता सुरेश कुमार मंडल (54) की बीते 10 जून को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। सोमवार को व्यवहार न्यायालय के स्टीफन हॉल में मृतक की आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया। दिवंगत अधिवक्ता राजमहल कोर्ट में 10 जुलाई, 1998 से अधिवक्ता के तौर पर कार्यरत थे। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मणिलाल मंडल एवं सचिव दिलीप कुमार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
नगर पंचायत हॉस्पिटल में डॉक्टर ने किया योगदान
राजमहल। संवाददाता। शहर के सिंधी दलान स्थित नगर पंचायत के पुराने कार्यालय में अप्रैल,2023 से संचालित नगर पंचायत हॉस्पिटल डॉक्टर की कमी के कारण सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रहा था। जिसे लेकर राजमहल नया बाजार निवासी डॉक्टर शमीम अख्तर ने एसडीओ सह ईओ रोशन कुमार साहा के कार्यालय में पहुंच कर सोमवार को योगदान किया। मौके पर एसडीओ ने कहा कि डॉक्टर के योगदान से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित लाभ मिलेगा। एसडीओ ने डॉक्टर को योगदान पत्र दिया। मौके पर डॉक्टर अख्तर ने बताया कि राजमहल के ही निवासी हैं। मातृभूमि के लोगों का स्वास्थ सेवा करने का उन्हें अवसर मिला है। जनता की शत-प्रतिशत सेवा देने की कोशिश करेंगे।