साहिबगंज। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रांत का चार दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन रविवार को गढ़वा में हुआ। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक के रूप में लगातार तीसरी बार पवन कुमार सिन्हा का चयन किया। सिन्हा को तीसरी बार जिला संयोजक बनाए जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं में हर्ष है। वहीं पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के दिये दायित्व पर खरा उतरेंगे और छात्र हित व देश हित में कार्य करेंगे। एबीवीपी के दर्जनों नए व पूर्व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।
मारपीट को लेकर तीन के विरुद्ध प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत जयरामपुर गांव में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना को जयरामपुर निवासी लक्ष्मी देवी ने 03 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित लक्ष्मी देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि बीते 10 जून की सुबह उसने अपनी गाय एक व्यक्ति के खूंटे में बांध दी थी। इस बात को लेकर गांव के ही ओला महलदार, समीर महलदार व पोडा देवी ने लाठी-डंडे से गंभीर रूप से उसे पीटा। मामले को लेकर राजमहल थाना कांड संख्या 155/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने टोटो में मारा धक्का, दो घायल
राजमहल। संवाददाता। तीनपहाड़-राजमहल मुख्य सड़क पर राजमहल थाना क्षेत्र के मंडई के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप के चालक ने ई-रिक्शा में विपरीत दिशा से टक्कर मार दी। दुर्घटना में टोटो में सवार महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं टोटो चालक भी घायल हो गया। दुर्घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को तीनपहाड़ की ओर से टोटो चालक महाजन टोली निवासी इब्राहिम सब्जी (30) के टोटो में सवार होकर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत नूरपुर निवासी पारुल ढुली (50) राजमहल की ओर आ रही थी। इसी दौरान राजमहल की ओर से जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चालक ने अनियंत्रित होकर टोटो में धक्का मार दिया। जिससे टोटो चालक और टोटो में बैठी महिला बुरी तरह घायल हो गयी। दुर्घटना में टोटो क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी में तैनात डॉ. सादिक अंसारी ने दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज किया। वहीं पारुल की गंभीर स्थिति देख उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त महिला अपने रिश्तेदार के घर राजमहल नील कोठी घूमने आई हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना के एसआई प्रवेश राम दल बल के साथ पहुंच कर घटना स्थल से पिकअप और क्षतिग्रस्त टोटो को जब्त कर लिया है। दुर्घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
बीडीओ ने कालाजार प्रभावित गांव का किया भ्रमण
बोरियो। संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत कालाजार प्रभावित पंडरिया गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने घर-घर भ्रमण कर कालाजार रोगी का हाल चाल जाना। बीडीओ ने सभी कालाजार रोगियों के घरों का निरक्षण कर घर की स्थिति का पता लगाया और कहा कि कच्चे घरों पर कालाजार रोगियों को जल्द ही पीएम आवास दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने गांव में जल जमाव नहीं होने देने के लिए लोगों को जागरूक किया। मौके पर एमटीएस मनोहर पंडित, केबीसी शैलेन्द्र कुमार, सेविका, सहिया सहित अन्य मौजूद थे।
तीनपहाड़ ईदगाह का हुआ समतलीकरण
तीनपहाड़। संवाददाता। राजमहल प्रखंड अंतर्गत तीनपहाड़ ईदगाह मैदान का समतलीकरण ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष जियाउल अंसारी की निगरानी में हुआ। जिससे आने वाले दिनों में नमाजियों को नमाज पढ़ने में कोई तकलीफ नहीं होगी। बताते चलें कि इसके पूरे उक्त ईदगाह का समतलीकरण नहीं होने से नमाजी को नमाज पढ़ने में काफी दिक्कत होती थी। इस कार्य में मुख्य रूप से तीनपहाड ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष जियाउल अंसारी, शकील अंसारी, वकार अहमद, नाजिम उर्फ लड्डू सरदार, मुर्शीद राजा, अफताब आलम, तौफीक अ़ख्तर, नावेद, नसीम, अजीम, दस्तगीर और गौसिया जामा मस्जिद के सेक्रेटरी जियाउल इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे।
हत्या मामले में दो गिरफ्तार
तालझारी। संवाददाता। बीते दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत करणपुरातो से बरामद अज्ञात शव मामले का तालझारी थाना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। तालझारी थाना के प्रभारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उक्त मामले में चौकीदार के बयान पर 06 जून को तालझारी थाना कांड संख्या 43/23 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। पूछताछ एवं छानबीन के दौरान दो लोगों की उक्त मामले में संलिप्तता पाई गई। जिसके आधार पर मोहली टोला निवासी हेंब्रम एवं विजय टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही थी।