- तीन दिवसीय अंतरराज्यीय फूलो-झानो क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। अंतरराज्यीय त्रिदिवसीय ‘फूलो- झानू आदिवासी क्रिकेट टूर्नामेंट’ का समापन रविवार को संध्या गोड्डा कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ। तीन दिनों तक खेले गए इस आदिवासी क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पश्चिम बंगाल के मैत्री क्लब ने पश्चिम बंगाल के ही कोलाडाबर क्लब को 15 रनों से हराया। 10 ओवर के मैच में जहां मैत्री की टीम ने 101 रन बनाए, वहीं रोमांचक मुकाबले में पीछा करते हुए कोलाडाबर की टीम 15 रनों से पिछड़ गई। विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा कॉलेज ग्राउंड में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें सारे खिलाड़ी आदिवासी थे। नारी सशक्तीकरण का उदाहरण पेश करते हुए फूलो-झानो के नाम पर यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ, जो रबड़ की बॉल से खेला गया। विधायक प्रदीप यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। यह टूर्नामेंट गंगटा के एसटी ब्रदर क्लब द्वारा आयोजित किया गया। मैच के दौरान संताली एवं हिंदी भाषा में बहुत ही आकर्षक क्रिकेट कमेंट्री प्रसारित की गई।
सुमित अभाविप के जिला संयोजक मनोनीत
महागामा। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़वा में आयोजित प्रांत अभ्यास वर्ग में महागामा निवासी सुमित कुमार को गोड्डा जिले का जिला संयोजक का दायित्व मिला है। सुमित कुमार ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि इतना बड़ा कार्यभार संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपा गया है। यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। उन पर विश्वास करने के लिए शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। दायित्व मिलने के बाद से लगातार जिस प्रकार से संगठन से जुड़े सदस्यों एवं शुभचिंतकों का प्यार एवं आशीर्वाद मिल रहा है, उससे उनकी इच्छाशक्ति अत्यधिक मजबूत हुई है। वे लोगों की उम्मीद से बढ़ कर कार्य करेंगे। विशेष रूप से अभाविप महागामा के नगर अध्यक्ष और नगर मंत्री व सभी कार्यकर्ताओं का आभार कि आप सभी की मेहनत की वजह से ही इतनी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें मिली है। महागामा के गांव की गलियों से निकलने वाले उनके जैसे एक साधारण परिवार के लड़के को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना सिर्फ और सिर्फ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में ही संभव है। वे पूरी निष्ठा, कर्मठता एवं ऊर्जा के साथ इस दायित्व का निर्वहन करते हुए शीर्ष नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
राजद सुप्रीमो लालू यादव का मनाया गया जन्म दिवस
गोड्डा। संवाददाता। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्म दिन राजद कार्यालय में केक काट कर मनाया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, वरिष्ठ राजद नेता जाहिद इकबाल, चुनचुन यादव, रिजवी, नसीम अख्तर, बिसाहा पंचायत की मुखिया अनीता देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजद नेताओं ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की लंबी उम्र की कामना की।