गोड्डा और महागामा पुलिस को बाइक चोरों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता
- महागामा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
गोड्डा/महागामा। कार्यालय संवाददाता । एसपी नाथू सिंह मीणा के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। गोड्डा नगर एवं महागामा थाना क्षेत्र में चोरी की सात बाइक बरामद की गई है। वहीं पांच बाइक चोरों को पुलिस ने दबोचने में भी कामयाबी पाई है। महागामा थाना क्षेत्र से चोरी की पांच बाइक बरामद की गई है एवं दो बाइक चोर गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि नगर थाना क्षेत्र से चोरी की दो बाइक बरामद करते हुए तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है। गोड्डा नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तीनों बाइक चोर सीमावर्ती बिहार के भागलपुर जिला के रहने वाले हैं। गुरुवार को सुबह प्राप्त सूचना के आधार पर एसपी मीणा के निर्देशानुसार गोड्डा नगर के थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा सुबह करीब छह बजे गोड्डा-भागलपुर रोड में ग्राम-पकड़िया के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में गोड्डा से भागलपुर की ओर एक सफेद लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति को तेजी से आते हुए देखा गया। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल रोक कर भागने लगे। अपराधी का संदेह होने पर उन्हें पीछा कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर गाड़ी संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया एवं चोरी की मोटरसाइकिल होने की बात कबूल की। इस संबंध में गोड्डा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में दोनों अपराधियों की निशानदेही पर गोड्डा रेलवे स्टेशन से चोरी का एक और बिना नंबर का एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम बादल कुमार, पिता बबलू मंडल, साकिन पुरानी सराय, थाना नाथनगर, चंदन कुमार मंडल, पिता अशोक मंडल, साकिन पक्की सराय, थाना घोघा (ओपी) एवं सूरज कुमार, पिता बिनोद मंडल, साकिन बिहारीपुर, थाना- मधुसूदनपुर (ओपी) तीनों जिला भागलपुर (बिहार) के हैं।
कौन-कौन थे अनुसंधान एवं छापामारी टीम में शामिल
एसपी के निर्देश पर गठित टीम में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार महतो, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गजेश कुमार एवं कश्यप गौतम, एएसआई सेलाय गोप तथा सशस्त्र बल शामिल थे। उधर, महागामा थाना क्षेत्र से चोरी की पांच बाइक एवं दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है। महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम बलिया ( रक्सीकिता) के मोहर्रम अंसारी, पिता स्व. अली हुसैन के घर से दो चोरी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस संबंध में मोहर्रम अंसारी एवं उनके पुत्र शमीम अंसारी को गिरफ्तार कर महागामा थाना में कांड संख्या 196/2022, दिनांक 13 अक्टूबर, 2022 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। गिरफ्तार पिता-पुत्र ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे उसने अफजल ( 25), पिता स्व. खुदाबक्स एवं निसार अंसारी ( 20 ), पिता बहारूद्दीन अंसारी दोनों साकिन मोहनपुर, थाना महागामा से खरीदा है। साथ ही उन दोनों के द्वारा बताया गया कि अफजल एवं निसार अंसारी के घर और भी चोरी की मोटरसाइकिल रखा हुआ है। जिसे वे दोनों साथ चल कर बरामद करा सकते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अफजल अंसारी के घर से एक हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल तथा निसार अंसारी के घर से एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल तथा एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नंबर का बरामद किया गया। छापामारी टीम में महागामा के थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह एवं एएसआई धनंजय शाही तथा महागामा थाना के रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।