- तालगढ़ा के पास चोरी को दिया जा रहा था अंजाम
पालोजोरी/संवाददाता। एक तरफ पालोजोरी वृहत जलापूर्ति योजना का काम तेजी से चल रहा है और पालोजोरी के लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि उन्हें सिकटिया बराज का पानी पीने को मिले। वहीं दूसरी तरफ इस योजना के तहत बिछाए जा रहे डक्टाइल (लचीला लोहा) पाइप पर अपराधियों ने अपनी नजर गड़ाई हुई है। ताजा मामला पालोजोरी थाना क्षेत्र के तालगढ़ा गांव के पास सामने आया है। जलापूर्ति योजना के तहत इस गांव में डक्टाइल पाइप लगभग 1000 की संख्या में सड़क किनारे स्टोर कर रखा गया है। गुरुवार की अहले सुबह इसी गांव के अनूप सिंह ने कार्यकारी एजेंसी के सुपरवाइजर राजेश सिंह को सूचना दी कि जहां पाइप रखा हुआ है, वहां एक ट्रक (डब्ल्यूबी17/6310) खड़ी है और 6 से 7 लोग पाइप को ट्रक में लाद कर ले जाने की फिराक में हैं। थोड़ी देर बाद जब राजेश सिंह वहां पहुँचे, तो पालोजोरी पुलिस वहां पहंुंच चुकी थी और चोरी करते लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। हालंाकि अंधेरे का फायदा उठाकर ज्यादातर लोग भाग गए, लेकिन अफरोज नाम का एक व्यक्ति पुलिस की चपेट में आ गया। अफरोज ने खुद को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के 50/4धोबिया बागान, थाना कमरहाटी फाड़ी का रहने वाला बताया है। अफरोज ने बताया कि वे लोग 7-8 लोग कोलकाता से पाइप चोरी करने के लिए आए थे और यहां चोरी कर उसे ट्रक में लोड कर कोलकाता ले जाते। पुलिस ने ट्रक में लगभग 70 डक्टाइल पाइप जब्त किया है। पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
किसके भरोसे सड़क किनारे स्टोर किया जाता है पाइप : पालोजोरी व खागा थाना क्षेत्र में जगह-जगह पर जलापूर्ति योजना के तहत डक्टाइल पाइप काफी संख्या में सड़क किनारे स्टोर कर रखा गया है। आखिर किसके भरोसे लाखों रुपयों के पाइप को यूं लावारिस छोड़ दिया गया है।
दो कार की टक्कर में एक युवक गंभीर
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर-सारठ एनएच 114 ए मुख्य सडक के लालगढ़ गांव के समीप ऑल्टो और डिजायर कार की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरूवार की बताई जाती है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि घायल युवक दानिश आलम गिरिडीह के भंडारीडीह मोहल्ला का रहने वाला है। बताया जाता है कि दानिश ऑल्टो कार लेकर गिरिडीह की ओर जाने के लिए गाड़ी स्टार्ट कर घुमा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे डिजायर कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।