महागामा प्रखंड अंतर्गत लौगांय में हुई दुर्घटना
महागामा। संवाददाता। सोमवार को महागामा थाना क्षेत्र के ग्राम-लौगांय स्थित स्कूल के सामने वाले पोखर में असंतुलित होकर पिकअप वैन के गिर जाने से चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना थाना प्रभारी अरुण कुमार ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पिकअप के चालक को बड़ी कठिनाई ने बाहर निकाला। साथ ही आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर सीमा होरो के द्वारा चालक की जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक चालक करीब 23 वर्षीय इरशाद बलबड्डा थाना क्षेत्र के गझंडा पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव का निवासी था। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन भागे-भागे रेफरल अस्पताल पहुंचे। परिजन इरशाद के शव को देख कर फफक-फफक कर रो पड़े। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इरशाद पिकअप वैन लेकर गांव में ही सामान लोड करने आया था। स्कूल के ठीक सामने गांव के अंदर एक पीसीसी सड़क जाती है, जो कि पोखर से सटा हुआ है। बताया जाता है कि चालक इस सड़क से जा रहा था। उसी क्रम में अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण गाड़ी पोखर में चालक समेत गिर गई। बताया जाता है कि पोखर में भी थोड़ी गहराई है। पोखर में गिरे गाड़ी से चालक के द्वारा बाहर निकलने का पूरा प्रयास किया गया। परंतु वह निकल न सका। ग्रामीणों के द्वारा उसे बाहर निकाला गया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि इरशाद की अभी तक शादी नहीं हुई थी। मृतक के माता-पिता अपने बेटे के शव को देख कर बिलख-बिलख के रो रहे थे। मृतक की मां रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रही थी। वहीं पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया।
23 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। सोमवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिशान कमर के द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में सभी संबंधित निर्वाची निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में सभी इआरओ एवं एइआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में घर-घर सत्यापन के लिए बीएलओ को वर्तमान मतदाताओं की विवरणी से संबंधित पूर्व से भरा हुआ बीएलओ रजिस्टर उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त पंजी में उपलब्ध विवरणी का सत्यापन परिवार के मुख्य सदस्य से बीएलओ द्वारा किया जाएगा। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान नि:शक्तता से संबंधित सूचना प्रपत्र -8 के माध्यम से वैसे दिव्यांग मतदाता से प्राप्त करेंगे जो स्वेच्छा से उक्त सूचना प्रकट करना चाहते हों। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य 23 जुलाई से 21 अगस्त, 2023 तक की अवधि के दौरान संपन्न किया जाएगा। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयार एप्प का उपयोग मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में की जाएगी। बैठक के दौरान इआरओ एवं एइआरओ को निर्देश दिए गए कि खनन प्रभावित क्षेत्रों एवं दुर्गम क्षेत्रों की निरंतर विजिट कर सुपरवाइजर एवं बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन संबंधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान कोई भी योग्य मतदाता का नाम सूची अद्यतन करने में छूटे नहीं। विभाग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य, शुद्धीकरण व मृत मतदाता का नाम हटाने का कार्य किया जाएगा। 5 जनवरी, 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर इलेक्टोरल वेरीफिकेशन कार्य किया जाएगा। इस दौरान वैसे वोटर जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका नाम हटाया जाएगा। साथ ही 18 वर्ष के नए वोटर्स का नाम जोड़ा जाएगा एवं अन्य मतदाता सूची से संबंधित कार्य किए जाएंगे। मौके पर उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरभ कुमार भुवानियां, उपनिर्वाचन पदाधिकारी एजाज आलम, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।