साहिबगंज। संवाददाता पोखरिया स्थित टाउन हॉल में शुक्रवार को पीएम आवास योजना शहरी के लाभुकों के बीच लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किया गया। इस दौरान कुल 70 लोगों को आवास का लाभ मिला। लॉटरी के माध्यम से ही यह भी निर्णय हुआ कि उन्हें किस फ्लोर में आवास उप्लब्ध होगा। बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी योजना अंतर्गत केलाबाड़ी में कुल 154 ़फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी ने बताया कि कुछ दिनों पश्चात दोबारा आवास आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी लाभुकों को आवास आवंटन के 30 दिनों के पश्चात 20000 जमा करने को कहा गया। बता दें कि आवास आवंटन के पश्चात लाभुकों को कुल चार किस्तों में 3.07 लाख रुपये देय होंगे। रजिस्ट्रेशन के समय 5000 देने होंगे। इसके पश्चात उन्हें बाकी की राशी चार किस्तों में जमा करनी होगी। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद, सिटी मैनेजर सहित अन्य मौजूद थे।