महागामा। संवाददाता । महागामा अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष हारून राशिद ने अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार भुवानियां से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राशिद ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सौरभ कुमार भुवानियां से जदयू प्रखंड अध्यक्ष हारून ने ज्ञापन में नगर पंचायत की समस्या से अवगत कराया। वहीं हारून ने महागामा नगर पंचायत के द्वारा मिल रहा पीएम आवास में गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास का लाभ बड़े लोगों को मिलता है यह बहुत दु:ख की बात है। प्रखंड अध्यक्ष राशिद ने कहा कि ऐसी स्थिति बनी रही तो गरीब कभी भी पीएम आवास का लाभ नहीं ले सकते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी भुवानियां ने कहा कि आवेदन देकर गरीबों का नाम अंकित करें। आश्वासन दिया गया कि वे इनकी जांच करा कर पीएम आवास का लाभ योग्य लोगों को दिया जाएगा। वहीं रोशन बेबी, रूपा देवी, खतीजा खातून, मड़वे कुमारी, बहरुन फुलजन, समसून निशा इन सात लोगों का नाम पीएम आवास में दिया गया है जो अत्यंत गरीब हैं। वहीं ज्ञापन देने के क्रम में बेटा राम मुर्मू, सूरज मुर्मू , जदयू मीडिया प्रभारी निर्मल दास, इब्राहिम अंसारी, असलम, संतोष पोद्दार , कुर्बान अंसारी समेत अनेकों लोग उपस्थित थे।