मधुपुर/संवाददाता। नगर परिषद सभागार में प्रशासक सह अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में फुटपाथी वेंडरों के बीच पीएम स्वनिधि लोन डिसबर्समेंट कैंप का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवधर एसबीआई के रीजनल मैनेजर रवि शंकर चौधरी, मधुपुर एसबीआई चीफ मैनेजर सुनील कुमार सिन्हा, फील्ड ऑफिसर दीपक कुमार व शुभम कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर नगर परिषद प्रशासक आशीष अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि के तहत नगर परिषद के एसबीआई बाजार एवं मुख्य शाखा अंतर्गत लंबित आवेदनों को स्वीकृत करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया।
बैठक में एसबीआई बाजार शाखा के द्वारा कुल 22 एवं एसबीआई मेन शाखा द्वारा 11 आवेदन हाथों-हाथ स्वीकृति देते हुए डिसबर्स किया गया। इस प्रकार कुल 33 वेंडरों को एसबीआई द्वारा स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। मौके पर एसडीओ ने कहा कि सभी पथ विक्रेता संबंधित योजना का अधिक से अधिक लाभ लें एवं साथ ही नगर परिषद के द्वारा स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत इंश्योरेंस, पेंशन, राशन मातृत्व वंदना योजना, लेबर कार्ड आदि का भी लाभ उठायें। सभी होम लोन प्राप्त लाभुक अपना सर्वे अवश्य करवाएं। सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। लोन ले और समय पर जमा करें। आरएम एसबीआई रवि शंकर चौधरी ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि लाभुक 10 हजार का लोन ससमय चुकता कर 20 हजार से 50 हजार तक का लोन ले। एनपीए करने से बचें साथ ही डिजिटल ईपेमेंट को भी बढ़ावा दें एवं कैश बैक का लाभ लें। बैठक में नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार, सीओ सोनू कुमार चौधरी, सीआरपी नीलम देवी, सोनी देवी, प्रभाकर कुमार चौधरी, राजीव रंजन एवं लाभुक उपस्थित थे।
सांगठनिक मजबूती को लेकर कांग्रेस ने की बैठक
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित चन्द्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को देवीपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने भारत जोड़ो की बात को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने भी भाग लिया। बैठक में अभियान की सफलता पर रणनीति बनाते हुए सांगठनिक स्वरूप पर भी समीक्षा की गई। बैठक में अपनी बातों को रखते हुए जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा की संदेश को हर-एक परिवार तक पहुंचाने की आवश्यकता है। पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता चार से पांच घर में राहुल गांधी के भारत जोड़ो वाला मोहब्बत का पैगाम पहुंचाने का काम करें। जब भी हम किसी से मिलें तो कहीं स्टीकर चिपकाएं, संदेश देने के क्रम में एक फोटो लेकर समाचार पत्रों के साथ सोसल मीडिया में प्रसारित करें। इस दरम्यान में बूथ स्तर पर संगठन को ओर भी सशक्त बना लें। आने वाला समय “इंडिया” गठबंधन का है।
प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह ने कहा कि देश के 56 इंच वाले सीना रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी डबल इंजन की सरकार कहां गई। कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करने वाले अपने परिवार की आबरू नहीं बचा पा रहे हैं। वहीं मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में नौ वर्ष शासनकाल में देश को बदहाल कर के रख दिया। जनविरोधी नीतियों, गलत जीएसटी, नोटबंदी, रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल से लेकर खाद्य पदार्थों पर दूध, दही, गई, आटा, चावल, पठन-पाठन की सामग्रियों और महिलाओं के श्रृंगार के सामानों, किसानों के लिए युरिया एवं खाद पर अप्रत्याशित मुल्य वृद्धि करके देश को काल के गाल में डाल दिया है। बेरोजगारी चरम पर है,छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यवसायी कर्ज तले डूब गए हैं। ऐसे लोगों को सरकार राहत देने के बजाय श्रृण माफी बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर रहे हैं। ऐसी सरकार को 2024 में उखाड़ कर फेंकना है। बैठक में सभी मंडलों तथा पंचायतों में बैठक की तिथि प्रखंड अध्यक्ष द्वारा निर्धारित किया गया।
अंत में क्षेत्र के पत्रकार राजेंद्र झा उन्मुक्त की आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। मौके पर जिला पदाधिकारी गणेश दास,राजेश बर्नवाल, चमेली देवी सेवा दल के ओमप्रकाश यादव,प्रखंड पदाधिकारी एवं सदस्य बासुकी पंडित, गुलाब मंडल, महिला प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी,रजाउल मुस्तफा, कमरुद्दीन अंसारी,सेवा दल के दशरथ यादव, तितू अंसारी,अरविंद कुमार, अकबर मियां आदि मौजूद थे। वहीं बैठक के उपरांत जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, गणेश दास,राजेश बर्नवाल, बासुकी पंडित, गुलाब मंडल, चमेली देवी आदि ने राजेंद्र झा जी के निवास स्थान घर राजपुरा पहूंच कर शोकाकुल परिवार से मिले एवं संवेदना प्रकट कर परिवार जनों को हिम्मत बंधाया। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि राजेन्द्र जी एक सरल,सौम्य तथा हंसमुख व्यक्ति थे। उन्हें हमारा बहुत अच्छा व्यक्तिगत संबंध था। उन्होंने देवीपुर क्षेत्र के विकास के लिए लम्बा संघर्ष किया है। उनके कार्य और योगदान के यहां के लोग भुला नहीं पाएंगें। उनका असमय इस प्रकार जाना काफी पीड़ादायक है।