-भाईयों संग मिल पति ने ही की पत्नी की हत्या
पाकुड़/संवाददाता। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मूसामारा गांव में पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद के बाद, पति पीरू किस्कू ने अपने दो भाइयों के साथ मिल कर पत्नी नाचन बेसरा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। खबर मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस आरोपी पति पीरू किस्कू को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाबत बताया गया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मूसामारा गांव में पति पीरू किस्कू और पत्नी नाचन बेसरा के बीच घरेलू विवाद पिछले कई सालों से चल रहा था। दोनों के विवाह के कई वर्ष होने के बाद भी उन्हें कोई संतान नहीं था। इसी को लेकर दोनों के बीच बराबर विवाद होता था। बीते मंगलवार की देर रात पति पीरू किस्कू अपने भाई सर्जन किस्कू, सुनील किस्कू के साथ मिल कर पत्नी नाचन बेसरा को पहले ढेला पत्थर से मारा। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने मुफ्फसिल थाना को दिया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी पीरू किस्कू को हिरासत में ले लिया। इस बाबत थाना प्रभारी मिंटू भारती ने बताया कि मामले को लेकर मृतका की बहन के लिखित शिकायत के आलोक में थाना कांड संख्या 266/22 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है।
प्रतिबंधित लॉटरी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पाकुड़/निसं। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव के एक चाय दुकान से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रतिबंधित लॉटरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सोहराब खान के लिखित शिकायत के आलोक में पृथ्वीनगर के फिरोज शेख पर प्रतिबंधित लॉटरी को लेकर थाना कांड संख्या 265/22 दर्ज किया गया है। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आलोक में अंजना चाय दुकान में छापेमारी की गयी। फिरोज शेख को 36 पीस लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त
पाकुड़/निसं। मुफ्फसिल थाना पुलिस कोयला चोरी रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस ने रामचंद्रपुर-गुलदाह मुख्य सड़क के पास से अवैध कोयला का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर जेएच16जी/ 2278 को जब्त किया है। वहीं थाना में इसे लेकर कांड संख्या 264/22 दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आरपीएफ ने देशी कट्टा के साथ दो युवकों को लिया हिरासत में
पाकुड़/निसं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से बुधवार सुबह आरपीएफ जवानों ने देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया है और उसे जीआरपी के हवाले कर दिया है। इस बाबत रेल पीपी प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आरपीएफ जवान प्लेटफॉर्म में गश्ती कर रहे थे। इस दौरान शहर के कुड़ापाड़ा के रहने वाले आकाश कुमार, बैंक कॉलोनी के केसरी अरविंद कृष्णा तथा सत्यम तिवारी प्लेटफार्म संख्या दो में हो-हंगामा कर रहे थे। आरपीएफ जवान पहुंचे तो तीनों भागने लगे। वहीं आरपीएफ जवानों ने आकाश कुमार और केसरी अरविंद कृष्णा को धर दबोचा और तलाशी लिया तो आकाश कुमार के पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसके पास से एक मोबाइल भी मिला है। तीसरा युवक सत्यम तिवारी फरार हो गया। पकड़े गये दोनों युवक को आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि किसी के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसी को लेकर वे लोग मारपीट करने वाले युवक का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल पकड़े गए दोनों युवक को अग्रेतर कार्रवाई के लिए साहिबगंज भेज दिया।