जामताड़ा नपं एक मॉडल शहर के रूप में राज्य में हुआ विकसित : विरेन्द्र
जामताड़ा। संवाददाता। नगर पंचायत जामताड़ा के सौजन्य से नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 05 धांधड़ा बिहारीपाड़ा में त्रिलोचन पांडे के घर से रमेश मंडल के घर तक पीसीसी सड़क एवं मंदिर के समक्ष चबूतरा का विधिवत उद्घाटन वार्ड पार्षद किरण देवी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित हुए। मौके पर उपस्थित मोहल्ले वासियों ने श्रीमंडल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया एवं इस कार्य के लिए सम्मान पूर्वक आभार प्रकट किया। श्री मंडल ने मोहल्ले वासियों को नगर पंचायत के प्रति आस्था प्रकट करने के लिए बधाई दी एवं इसी प्रकार नगर पंचायत जामताड़ा के साथ अपनी आस्था बनाए रखने का आग्रह किया। मौके पर वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा नगर पंचायत जामताड़ा की ओर से हर गली मोहल्ले में पारदर्शी रूप से पीसीसी सड़क, नाली, कलभट, स्ट्रीट लाइट, शुद्ध पेयजल, प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों का जाल बिछा दिया गया है। यहां के वार्ड पार्षद ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के समाधान को लेकर अथक प्रयास कर नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी के निर्देशानुसार पीसीसी सड़क एवं चबूतरा को बनाकर तैयार किया। श्री मंडल ने कहा कि नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में जैसे जैसे मोहल्ले का विस्तार होता जा रहा है। वैसे वैसे पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। श्री मंडल ने कहा विकास के मायने में जामताड़ा नगर पंचायत एक मॉडल शहर के रूप में पूरे राज्य में विकसित हुआ है। आने वाले समय में जामताड़ा में किसी भी प्रकार की अन्य समस्या नहीं रहेगी। नगर पंचायत जामताड़ा आगे बढ़कर जनहित की समस्याओं का समाधान करते हुए विकास युद्ध गति से कर रही है। मौके पर उपस्थित मोहल्ले वासियों ने नगर पंचायत जामताड़ा को एवं अध्यक्ष रीना कुमारी तथा वीरेंद्र मंडल को धन्यवाद दिया एवं सराहना किया। मौके पर सुकुमार सरखेल, पिंटू गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुधीर सिंह, बैद्यनाथ झा, परेशनाथ चंद, अंजू देवी, हरदीप सिंह, राकेश कुमार, दिलीप दत्ता, गोपाल दत्ता, सुषमा देवी, रेखा देवी, मालती देवी, जोशना चांद, लता देवी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।