सारवां/संवाददाता। सारवां पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय कक्ष में पुलिस इंस्पेक्टर मनीलाल राणा की देखरेख में सारवां एवं देवीपुर थाना प्रभारी के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में दोनों थाना प्रभारियों से थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों की जानकारी ली गई। मौके पर उनके द्वारा थाना कांड से संबंधित संचिकाओं की जांच की। समीक्षा के क्रम में पुलिस इंस्पेक्टर ने अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ क्षेत्र में होने वाले अपराध पर कड़ी नजर रखने के अलावा श्रावणी मेला को देखते हुए कांवरियों की सुरक्षा के लिये क्षेत्र में गश्ती अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने अवैध बालू उठाव करने वालों पर कड़ी करने को कहा। मौके पर देवीपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, सारवां थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती, रीडर कुणाल के अलावा अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को ले बैठक
सारवां/संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस में झंडोत्तोलन को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर उनके द्वारा श्रावणी मेला को देखते हुए सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन को लेकर समय का निर्धारण किया गया। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि 9 बजे सुबह सारवां थाना, 9.15 राजस्व कचहरी, 9.25 स्वतंत्रता सेनी बालेश्वर बाबू प्रतिमा पर माल्यार्पण, 9.30 पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय, 9.40 प्रखंड मुख्यालय, 9.50 सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 9.55 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस इंसपैक्टर मनीलाल राणा, बीएओ विजय कुमार देव, प्शुपालन पदाधिकारी डॉ उपेन डांग, बीडीएम प्रशांत कुमार एवं शशिकांत उपस्थित थे।
बाइक से गिरकर महिला घायल
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सारवां-देवघर मुख्य सड़क के दुलमाबांध के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से उस पर सवार महिला कर्णकोल निवासी मुन्नी देवी गिरकर घायल हो गयी। स्थानीय लोगों ्री मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी मे लिए गए कई निर्णय
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय सभागार में शनिवार को संकुल संसाधन केंद्र के लेखपाल राजेंद्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व निर्धारित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। वही प्रोजेक्ट इंपेक्ट कार्यक्रम व प्रशस्त एप की समीक्षा हुई क अग्रिम सामंजन उपयोगिता प्रमाण पत्र के बारे में शिक्षको को बताया गया। ई विद्या वाहिनी में छात्र व शिक्षक उपस्थिति पंजी पर विशेष बल दिया गया।शिक्षकों को बताया गया कि पांचवीं पास करने वाले बच्चे आवश्यक रूप से कक्षा छह में नामांकन कराएं। इसके अलावा यू-डीआईएसई 2024-25 छात्र प्रगति रिपोर्ट, मिशन लाई और इको क्लब, प्रोजेक्ट इम्पेक्ट, स्कूल वाला, जे-गुरु, जेई एप, ई-कल्याण, इंस्पायर अवार्ड, आधार नामांकन अद्यतन, ईवीवी के तहत डाकघर, बैंक शिक्षक और छात्र उपस्थिति में खाता खोलना, ई- विद्या वाहिनी में पाठ्य पुस्तक वितरण और प्रविष्टि अद्यतनी करना। प्रयास मॉड्यूल में विद्यार्थी की दैनिक उपस्थिति, प्रोजेक्ट “रेल” साप्ताहिक परीक्षा संचालन के साथ हर सप्ताह ई-विद्या वाहिनी में अद्यतनीकरण, एमडीएम दैनिक एसएमएस,मासिक रिपोर्ट, कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय स्कूल में ड्रॉप बॉक्स छात्र, एफएलएन चैम्पियनशिप, वृक्षारोपण अभियान पंजीकरण समेत सावित्री बाई फूले योजना में पोषाक कक्षा 1 से 8 एवं 9 से 12 साईिकल डाटा निपुण समागम,आदर्श पाठ योजना के बारे में उपस्थित शिक्षकों को जानकारी दी गई। मौके पर धीरेंद्र महतो समेत विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
आजसू ने शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सच्चे वीर सपूत महान झारखंड आंदोलनकारी आजसू के संस्थापक अमर शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्थानीय बस स्टैंड के समीप आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने मन से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर आजसू पार्टी देवघर जिला सचिव मोहम्मद नाजिम रजा ने कहा कि 1986 में आजसू का गठन निर्मल महतो ने ही किया था। अलग झारखंड राज्य आंदोलन में आजसू की अहम भूमिका रही थी। निर्मल महतो का जन्म 25 दिसंबर 1950 को हुआ था। उनकी सामाजिक पहचान थी। वे समाज के दुख-दर्द को गंभीरता से लेते थे। उन्होंने सूदखोरों के खिलाफ आंदोलन चलाया था। आजसू पार्टी हर साल निर्मल महतो की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाता है। बताया कि निर्मल महतो की हत्या 8 अगस्त, 1987 को जमशेदपुर के बिष्टुपुर में नार्दर्न टाउन स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के सामने गोली मारकर उस समय कर दी गई थी, जब वे अपने सहयोगियों के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। आज के युवा पीढ़ी को शहीद निर्मल महतो से प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर मोहम्मद नाजिम रजा, राजेश मंडल, दीपू , मो राजा, बिशु, अख्तर अंसारी, शंकर, पिंकू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
ग्राम प्रधानों ने सीएम का जताया आभार
पालोजोरी/संवाददाता। झारखंड कैबिनेट द्वारा ग्राम प्रधानों के सम्मान राशि में बढ़ोतरी किए जाने के फैसले को लेकर देवघर जिला के ग्राम प्रधानों में हर्ष का माहौल है। सम्मान राशि में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर ग्राम प्रधान मांझी संगठन, देवघर जिला अध्यक्ष श्रीकान्त मंडल ने गुरुवार को जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष और ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल मीटिंग की और एक दूसरे को बधाई दी। वीसी में जिला अध्यक्ष श्रीकान्त मंडल सहित सचिव वरूण राय, बुधन किस्कू, सरिता देवी, शंकर राय, नवल किशोर राय, विष्णु कान्त राय, रंजीत यादव, राजेश पाण्डेय, महेंद्र शाही, अक्षयबट सिंह, कृष्णा गुप्ता, प्रकाश तिवारी, छातो मंडल, अनुप राय, प्रेम प्रसाद साह, सुबल दास, गफुर मियां, राजू चौड़े, कनटु राय आदि शामिल थे। श्रीकांत मंडल ने कहा कि हेमंत सोरेन द्वारा कैबिनेट में समस्त ग्राम प्रधान, गडैत, नायकी, कुडम नामकी, जग मांझी, प्राणिक का सम्मान राशि दो हजार से चार हजार तथा एक हजार से दो हज़ार वृद्धि करके ग्राम प्रधानों को सही मायने में सम्मान देने का काम किया है। प्रधान संघ सीएम का आभार व्यक्त करता है।
मधुपुर के हेमंत कुमार प्रसिद्ध गायक सुशांतो मित्रा अब नही रहे
- बेकरार करके हमें यूं न जाइए, आपको हमारी कसम लौट आइए की सुनाई देती है गूंज
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर के हेमंत कुमार प्रसिद्ध गायक सुशांतो मित्रा उर्फ सुशांतो दा अब इस दुनिया मे नही रहे। वे 70 वर्ष के थे। शहर के मीना बाजार मोहल्ला स्थित अपने आवास पर गुरुवार की दोपहर उनका अकास्मिक निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। वर्ष 1975 और 1989 मंे कोलकाता रेडियो स्टेशन से इनकी मधुर आवाज का प्रसारण होता रहा। वह आधुनिक बांग्ला गीतों के माध्यम से देश भर के लोगों का मनोरंजन करते रहे। प्रसिद्ध गायक और अपने दौर के सबसे प्रतिभाशाली फनकार सुशांतो दा बांग्ला और हिंदी के कई मशहूर गीतों को भी अपनी मधुर आवाज दिए। जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला.. याद किया दिल ने कहां हो तुम…, बेकरार करके हमें यूं न जाइए, आपको हमारी कसम लौट आईए… जैसे कई गीत हेमंत कुमार की आवाज में हूबहू गाने के लिए वो प्रसिद्ध थे। गुजरे जमाने के मधुपुर के पहले गायक थे जिसे कोलकाता मे ंएचएमभी कंपनी ने रिकार्ड प्लेयर मे उनके गाने को रिकार्डिंग किया था। सुशांतो दा ने अपने सफल करियर में कई पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त किया। कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बनारस जैसे कई शहरों में इनका प्रोग्राम होता रहा। संगीत की नब्ज का मिजाज समझने में दक्ष इस कलाकार को रविंद्र संगीत का विशेषज्ञ भी माना जाता था। सुशांतो दा ने बांग्ला और हिंदी भाषा के अनेक गैर फिल्मी एल्बम को सुर देकर देशभर में मधुपुर को ख्याति दिलाई। शहर ने एक सफल गायक को खो दिया। उनके निधन से शहर मंे शोक की लहर है।
तीन दिवसीय मनरेगा महिला मेट प्रशिक्षण का शुभारंभ
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, आजीविका सखी मंडल जयप्रकाश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मनरेगा महिला मेट पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान श्री चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले,आप लोगों को जमीनी स्तर तक मनरेगा का देखरेख में काम होगा। प्रशिक्षण में आठ पंचायत मनरेगा महिला शामिल थीं। प्रशिक्षण में महिलाओं को मनरेगा मेट द्वारा भरे जाने वाले पत्रों का अधिनियम, महिला मेट की भूमिका, मास्टर रोल भरना, मजदूरों की शिकायत निवारण, संस्थाओं के साथ मिलकर काम करना, मजदूरी भुगतान, मेट भुगतान की प्रक्रिया , चयन स्थल पर ले आउट समेत अन्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। मौके पर ट्रेनर अजय कुमार, अंकित कुमार, पीयूष कुमार समेत दर्जनों से प्रशिक्षणार्थियों उपस्थित थे।
कार और बाइक में जोरदार टक्कर से युवक घायल
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवघर- दुमका मुख्य सड़क बसडीहा गांव के पास गुरुवार को बाइक व कार में जोरदार टक्कर होने पर बाइक सवारी युवक घायल हो गया। स्थानीय भाजपा नेता देवासी चौधरी एवं ग्रामीण के सहयोग से आनन-फानन में युवक को ऑटो से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी प्राथमिक इलाज चल रही है। उधर कार चालक एवं बैठे सवारी सभी उतरकर घटनास्थल से भाग गए। स्थानीय नेताओं ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दे दी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों गाड़ी बासुकीनाथ जाने के क्रम में ओवरटेक के क्रम में कार ने बाइक में ठोकर मार दी। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। बाइक चालक और कार में बैठे लोग घायल हो गये। घायल युवक बासुकीनाथ निवासी बताया जा रहा है।
सड़क जाम मामले में एक युवक को पुलिस ने भेजा जेल
मोहनपुर/संवाददाता। देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीर नगर के पास एक सप्ताह पूर्व सड़क जाम करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में लालू तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी प्रकाश तिवारी का पुत्र लालू तिवारी के खिलाफ मोहनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि प्रशासन के रवैया के खिलाफ ऑटो व टोटो चालकों द्वारा सड़क जाम किया गया था। जाम के कारण सैकड़ों की संख्या में कांवरिया जाम में फंस गये थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। इसी मामले में पुलिस ने पूर्व में सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
छठे दिन भी कछुआ गति से काम कर रहा है सर्वर
सारठ/संवाददाता। सारठ के पंचायत सचिवालय में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर के छठे दिन भी सर्वर में तेजी और लगातार नहीं रहने के कारण मात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन को मिलाकर 64 महिलाओं के आवेदन को मंईयां सम्मान योजना पोर्टल पर अपलोड किया सका। उक्त बातों की जानकारी देते हुए भीएलई ने बताया कि सर्वर डाउन रहने के कारण परेशानी हो रही है। खासकर आवेदिकाओं के समक्ष सबसे बड़ी समस्या यह बनी रहीे कि बिना अंगुठा दें या फिर नहीं। किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है जिससे परेशानी हो रही है।
समावेशी शिक्षा के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड संसाधन केन्द्र में समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड स्तरीय एनवायरनमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित की गई। ऐसे में छात्रों को आत्म-सम्मान को बढ़ाने में उनके मनोबल को बढ़ावा देना है तथा उनके शिक्षण को मनोरंजन पूर्ण बनाता है। आरटी भागीरथ प्रसाद राय ने बताया कि आगामी 17 को उच्च न्यायालय द्वारा स्टेट लेवल स्टेकहोल्डर कंसलटेशन 2024 के क्रम में दिव्यांग बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता एवं ड्राइविंग एक्जिबिशन का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत आठ को समावेशी शिक्षा के तहत यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। साथ ही बताया कि आगामी 10 अगस्त 2024 को जिला स्तर पर इन सभी पेंटिंग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की स्क्रीनिंग की जायेगी। बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से दिव्यांग बच्चों के कौशल विकास क्षमताओं में वृद्धि करने का उद्देश्य समाहित है। प्रतियोगिता में समावेशी शिक्षा के तहत इस प्रतियोेगिता में आरबीजेपी सिंह प्लस टू विद्यालय के सोनम कुमारी, यूपीएस विद्यालय पिंडारी के डोली कुमारी, मध्य विद्यालय बामनगामा के अमित कुमार राणा, रघुनाथ मंडल, केजीबीभी सारठ के काजोली हेम्ब्रम, नेहा मुर्मू, यूएमएस विद्यालय बगडबरा के सफीना खातुन ने भाग लिया। मौके पर आरटी रूबी मंडल, कस्तुरबा विद्यालय के अपर्णा राणा, मो. गुलाम समेत दिव्यांग बच्चों के अविभावकगण मौजूद थे।
विश्व आदिवासी दिवस को लेकर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
चितरा/संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन के विशिष्ठ अतिथि कोलियरी महाप्रबंधक ओपी चौबे, खनन अभिकर्ता यू पी चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। वहीं उद्घाटन तुलसीडाबर बनाम जमुआ के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक मुकाबला के दौरान तुलसीडाबर टीम ने दो गोल से उद्घाटन मैच अपने नाम किया। इस मौके पर जीएम ओ पी चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल का काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कहा कि आगे भी सभी खिलाड़ी इसी प्रकार अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहें और क्षेत्र नाम रौशन करें। साथ ही उन्होंने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की अग्रिम शुभकामना भी दिया। मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के नेता पशुपति कोल, होपना मरांडी, राम किस्कू, कृष्णा मरांडी, नूनलाल मुर्मू, राजीव मुर्मू, किशोर कोल आदि उपस्थित थे।
पलमा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन : चितरा के पलमा स्थित कटहरा मैदान में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुखिया मदन कोल, अध्यक्ष निर्मल मरांडी, ग्राम प्रधान मनोज हेंब्रम, प्रदीप टुडू, चितरा मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। वहीं उद्घाटन मैच बिशनपुर बनाम गणेश इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिशनपुर ने पेनल्टी सूट में एक गोल से उद्घाटन मैच जीता। इस मौके पर ललन मरांडी, सरकार हेंब्रम, नूनलाल मुर्मू, सुरेश मुर्मू, जीया टुडू, बालेश्वर मुर्मू, जोग मांझी सचिन मरांडी, दक्षिण टुडू, राजाधन टुडू, संतोष दास आदि मौजूद थे।
चोरी के मामले में तीन आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
मोहनपुर/संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को तीन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बिहार बक्सर जिला के सोनिया माली, किशोर माली, दीपक माली के विरुद्ध थाने में पॉकेटमारी, चोरी मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से छह मोबाइल बरामद किया गया है। तीनों आरोपी कांवरिया बम के लिवास में मोबाइल चोरी, पॉकेटमारी की घटना को अंजाम देते थे।
पप्पू बने भाजपा जिला उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर के कर्मठ, ईमानदार,अनुशासित व लगनशील भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पप्पू यादव को भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोनित किए जाने से स्थानीय भाजपा कार्यकताओं में हर्ष का माहौल है। लोगो ने जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर लगातार सोशल मीडिया पर शुभकामना और बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। पप्पू यादव ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की असमी कृपा और मेहनत, लगन तथा बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त है। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दिया है उसे ईमानदारी पूर्वक निभाने का प्रयास करूंगा। अनुशासित रहकर पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्र सेवा करूंगा।
जेसीसी सदस्यों के साथ जीएम ने की परिचयात्मक बैठक
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के नवपदस्थापित कोलियरी महाप्रबंधक ओपी चौबे ने श्रमिक नेताओं सह संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में परिचयात्मक बैठक की। इस दौरान जीएम ने सभी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से क्रमबद्ध परिचय प्राप्त किया। वहीं परिचय प्राप्ति के बाद जीएम ने जेसीसी सदस्यों से कोलियरी की विकास एवं विस्तार कार्य में सहयोग के लिए अपील किया। उन्होंने कहा कि चितरा कोलियरी की विकास एवं विस्तार के लिए पूर्व की तरह जिस प्रकार सहयोग मिलता रहा है। उसी प्रकार आगे भी सभी का सहयोग मिलता रहे, यही अपेक्षा है। कहा कि समय समय पर प्रबंधन को आवश्यक सुझाव भी देते रहें। मौके पर मौजूद सभी यूनियन नेताओं ने प्रबंधन को भरपूर सहयोग का भरोसा दिया। साथ ही श्रमिक नेताओं से कोलियरी की बेहतर संचालन के लिए जीएम को आवश्यक सुझाव दिया। बैठक में यु पी चौधरी अभिकर्ता, मृत्युंजय चौधरी प्रबंधक, संतोष कुमार पधान क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, ए के सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन, ललीत कुमार यादव क्षेत्रीय अभियंता ई/एम, शुभम गौरव क्षेत्रीय अभियंता असैनिक, मंजीत कुमार क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक के अलावा जेसीसी सदस्य महेंद्र प्रसाद राणा, कृष्णा सिंह, राजेश कुमार राय, अभिषेक कुमार, पशुपति कोल, विरेन्द्र कुमार मंडल, वरूण कुमार सिंह, फौजदार यादव, अरूण कुमार महतो, योगेश कुमार राय, मनोज कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।