अवैध कोयला परिवहन व भंडारण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करें : एसपी
विस चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सौंपा प्रशस्ति पत्र
पाकुड़ निसं। एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला के सभी थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी किया। अपराध गोष्ठी के दौरान विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो दर्जन पुलिस पदाधिकारी को उन्होंने प्रशस्ति पत्र भी सौंपा। अपराध गोष्ठी के दौरान माह नवम्बर में किये गए कार्यो की समीक्षा किया गया। साथ ही, एसपी ने थाना/ओपी में लंबित सभी कांडों का विस्तृत समीक्षा कर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा प्रतिवेदन समर्पित करने के अलावा अनावश्यक रूप से लंबे समय से कांडों को लंबित रखने वाले अनुसंधानकर्ता को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश सभी डीएसपी/पुलिस निरीक्षक प्रभाग को दिया। अपराध गोष्ठी में माह नवम्बर 2024 में प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की समीक्षा की गई एवं माह नवंबर के अंत तक कुल लंबित 431 को घटा कर 400 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने नवम्बर के अंत तक प्रतिवेदन सभी कांडों का पर्यवेक्षण प्रतिवेदन दिनांक 15 दिसंबर तक समर्पित करने के लिए सभी पुलिस उपाधीक्षक/पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित किया। अपराध गोष्ठी के दौरान अमरापाड़ा से दुर्गापुर रेलवे साइडिंग तक कोयला रोड में ट्रकों से कोयला चोरी कर साइकिल/मोटरसाईकल एवं अन्य वाहनों से अवैध कोयला परिवहन/भंडारण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने, अवैध कोयला/बालू/पत्थर के उत्खनन/परिवहन/भंडारण के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा चलाए जा रहे छापामारी अभियान के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को उपलब्ध कराने एवं आवश्यक सहयोग करने, विगत दिनों में घटित चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने एवं पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहने, सभी थाना/ओपी प्रभारी को अपने स्तर से अभियान चलाकर लंबित वारंट/कुर्की का निष्पादन करने समेत कई दिशा निर्देश एसपी ने दिया।
एलएसयूएम के लिए अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
पाकुड़ निसं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में मानसिक बीमारी वाले व्यक्ति और बौद्धिक दिव्यांगता वाले व्यक्ति को कानूनी सेवाएं योजना-2024 से संबंधित चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के तहत सचिव अजय कुमार गुड़िया ने उपस्थित सभी नवगठित कानूनी सेवा इकाई के सदस्यों को मानसिक बीमारी और बौद्धिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करने वाले कानूनों, योजनाओं और नीतियों के कार्यान्वयन के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने को लेकर नवगठित कानूनी सेवा इकाई के सदस्यों को प्रेरित किया साथ ही इस कार्यक्रम का सफल आयोजन को लेकर सचिव अजय कुमार गुड़िया ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम का समापन किया। मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादार नवगठित कानूनी सेवा इकाई के सदस्य उपस्थित थे।
डाकघर के बैंकिंग प्रणाली समेत अन्य कई कार्यो को लेकर विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
पाकुड़ निसं। शहर के मुख्य डाकघर में आयोजित सात दिवसीय डाकघर इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन गुरुवार को किया गया। मौके पर मध्य विद्यालय झिकरहाटी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतापहाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हीरानंदपुर के 45 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सात दिन तक चले इस कार्यक्रम में छात्रों को डाक और पार्सल की प्रक्रिया, डाकघर की बैंकिंग प्रणाली, भारतीय डाक की ओर से प्रदान की जाने वाली योजनाएं और सेवाएं, डाकघर के संगठनात्मक ढांचे और दैनिक कार्य के बाबत विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि सात दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन भारती एयरटेल फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
सरकारी जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायत
महेशपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र बसकेन्द्री पंचायत अंतर्गत बासमती गांव में सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बासमती निवासी सुनील भगत ने अंचलाधिकारी के नाम लिखित आवेदन देकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा पर रोक लगाने तथा कार्रवाई करने की मांग की है। सुनील भगत ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उसका घर के सामने अवस्थित सरकारी जमीन है और उक्त जमीन को धनज गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, सावित्री देवी जबरन बलपूर्वक घेर रहा है और मना करने पर जान का दुश्मन बनकर जान मारने की धमकी दे रहा है। मामला जो भी हो फिलहाल प्रशासन को इस पर संज्ञान लेते सरकारी जमीन पर हो रहे जबरन कब्जा पर रोक लगाते हुए कार्रवाई करने की जरूरत है।
इस बावत जब सीओ संजय कुमार सिन्हा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच करने का निर्देश हल्का कर्मचारी व अमीन को दिया गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
आंगनबाड़ी सेविकाओं की हुई बैठक
महेशपुर। संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक किया। बैठक में बीडीओ सह सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं को समर अभियान को लेकर मातृ वंदना के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्र को लक्ष्य के अनुसार हर हाल में जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया तथा केंद्र में पानी, बिजली एवं शौचालय जैसे मूलभूत सुविधा को लेकर रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सावित्रीबाई फुले योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदन एवं कुपोषित बच्चों का पहचान कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेशपुर में भेजने को लेकर सुनिश्चित करने की दिशा निर्देश दी गई। उन्होंने कहा कि पोषण केंद्र का शत प्रतिशत इंट्री करना तथा केंद्र को ससमय खोलने का भी दिशा निर्देश दिया। साथ ही, बताया कि वैसा आंगनबाड़ी केंद्र जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उस केंद्र का रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका चंदा रविदास सहित प्रखंड के सेविकाएं उपस्थित थी।
गुटखा तंबाकू की बिक्री को लेकर की गई छापेमारी
अमड़ापाड़ा। संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में प्रखंड प्रशासन की ओर से सभी पान दुकान एवं राशन दुकानों पर गुटका तंबाकू को लेकर छापा मारा गया जिसमें दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गुटका तंबाकू नहीं देना है और दुकान में बैनर लगाने को कहा गया जिसमें लिखा रहे कि गुटका तंबाकू सेवन करने से कैंसर जैसी बिमारी उत्पन्न होती है। अगर किसी भी दुकान में कम उम्र के बच्चों को गुटका तंबाकू सेवन करते देखने पर प्रशासन की ओर से दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। वहीं पूरे बाजार में 22 दुकान से 4400/-का फाईन किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी ओसेफ अहमद एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मो खालिद मौजूद थे।
खनिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
पत्थर खदान के मजदूरों को फेफड़ों की बीमारी सिलिकोसिस से बचाने को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय की पहल
पाकुड़ निसं। जिला के पत्थर खदान में काम कर रहे मजदूरों को फेफड़ों की बीमारी सिलिकोसिस से बचाने को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय क्षेत्र संख्या तीन मध्य अंचल, धनबाद के तत्वावधान में हिरणपुर प्रखंड के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र सीतपहाड़ी में समाजसेवी व पत्थर व्यवसाई लुत्फल हक के सौजन्य से खनिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डाइरेक्टर ऑफ माइंस सेफ्टी मिथलेश कुमार ने शिविर का उद्घाटन करते हुए शिविर के महत्व से रूबरू करवाया। मिथलेश कुमार ने कहा कि लुत्फल हक के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है, ये धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ज़ब आपलोग खनन क्षेत्र में काम करेंगे तो सेफ्टी का जरूर ध्यान रखें। उन्होंने मजदूरों को हमेशा स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान देने को कहा। बताया कि पत्थर खदान में कार्य करने वाले मजदूर सिलिकोसिस नामक बीमारी से ग्रसित हो जाते है, जो सीधे फेफड़ों पर असर करता है। सिलिकोसिस एक फेफड़ों की बीमारी है, यह आमतौर पर उन नौकरियों में होता है जहां आप सिलिका युक्त धूल में सांस लेते हैं। यह रेत, चट्टान या क्वार्ट्ज जैसे खनिज अयस्कों में पाया जाने वाला एक छोटा क्रिस्टल है। समय के साथ, सिलिका आपके फेफड़ों और श्वास नलिकाओं में जमा हो सकता है। इससे निशान पड़ जाते हैं जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है और मजदूर मौत के मुंह में समा जाते है। इसलिए जब भी स्वास्थ्य शिविर लगती है आप जांच कराएं। वहीं डॉक्टर तीतास मौलिक ने बारी बारी से खदान और क्रेशर में काम कर रहे मजदूरों की स्वास्थ्य जांच किया। मौके पर खदान संचालक राजीबूल शेख सहित काफी संख्या में मजदूर आदि मौजूद थे।
सीएम से मुलाकात कर डॉक्टरों की कमी व उर्दू विद्यालयों को पुन: चालू करने की मांग
पाकुड़ निसं। झामुमो पूर्व केंद्रीय सदस्य शाहिद इकबाल ने रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनका ध्यान पाकुड़ जिला के जन समस्याओं की ओर आकृष्ट करवाते हुए एक आवेदन सौंपा। इकबाल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट करते हुए पाकुड़ सदर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स की काफी कमी है। एएनएम के 153 पद है जिसमें केवल 30 कार्यरत है। महिला, बच्चा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर नहीं है। पाकुड़ जिले में 103 डॉक्टरों का पद है जिसमें पाकुड़ जिले में सदर अस्पताल एवं पीएचसी में 26 डॉक्टर ही कार्यरत है, जिसमें अध्ययन अवकाश में 9 डॉक्टर, 3 इस्तीफा और 3 डॉक्टर अनाधिकृत रूप से गायब है। कुल मिलाकर के पाकुड़ सदर अस्पताल पीएचसी की स्थिति चिंताजनक है। शाहिद इकबाल मुख्यमंत्री को आवेदन देकर ध्यान दिलाया कि 2016-17 में रधुवर सरकार के कार्यकाल में झारखंड के 4096 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय का अन्य विद्यालययों में विलय कर दिया गया था, जिसमें पाकुड़ जिले के छह उर्दू विद्यालय भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया है।
लापरवाही को लेकर एसपी ने पुलिसकर्मी को किया निलंबित
पाकुड़ निसं। नगर थाना अंतर्गत शिव शीतला मंदिर परिसर स्थित मां शाकंभरी के मंदिर से हुई चोरी के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने मंदिर परिसर स्थित टीओपी में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। यहां बता दें की शहर के शिव शीतला मंदिर परिसर स्थित मां शाकंभरी के मंदिर में हुई चोरी के मामले को लेकर हिंदू समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। नगर थाना की पुलिस मामले की उद्बोधन को लेकर लगातार प्रयास कर रही है और इसको लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है। वही मामले को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चोरी के उद्भेदन को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है इसके साथ-साथ लापरवाही बरतने को लेकर मंदिर परिसर स्थित टीओपी के एक पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।
ठंड को लेकर प्रशासन की ओर से किया गया अलाव की व्यवस्था
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। बीते एक सप्ताह से ठंड में हुई बढ़ोतरी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग शाम होते ही अपने अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। ठंड बढ़ने की वजह से बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ने की वजह से चौक-चौराहों की दुकानों में गर्म कपड़े की बिक्री बढ़ गयी है। वही राहगीरों और दुकानदारों को ठंड से बचाव को लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से लिट्टीपाड़ा तिलकामांझी चौक, धरमपुर मोड़, बादल चौक सहित अन्य चौक चौराहे में अलाव की व्यवस्था की गयी है, जिससे दुकानदारों व राहगीरों को राहत मिली है। वही नगर परिषद क्षेत्र के कई चौक चौराहा पर भी अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके।
पणन सचिव ने शहर के विभिन्न थोक व खुदरा आलू प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण
पाकुड़ निसं। जिले में आलू की जमाखोरी व कालाबाजारी नहीं हो तथा जिलेवासियों को उचित मूल्य पर आलू उपलब्ध हो इस बाबत उपायुक्त के निर्देशानुसार पणन सचिव संजय कच्छप ने शहर के विभिन्न थोक एवं खुदरा आलू प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में तांतीपाड़ा, हरिणडांगा, डेली मार्केट, हाटपाड़ा बाजार में बंगाल से आने वाली आलू खुदरा भाव 30 से 32 रूपये प्रति किलोग्राम एवं थोक दर 2600 रूपए एवं 2700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में उपलब्ध है। पणन सचिव ने बताया कि जिले में आलू की कोई कमी नहीं है। साथ ही, जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है, किसी भी प्रकार के खाद्यान्न की कालाबाजारी व जमाखोरी के विरुद्ध दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा। सभी आमजन से भी उन्होंने अपील किया कि उचित मूल्य पर आलू की खरीदारी करें।
कोयला लदा 3 बाइक जब्त
हिरणपुर। संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर हिरणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के धनगड़ा में कोयला लदे 3 मोटरसाइकिल को पकड़ा है। हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि धनगड़ा होकर अवैध कोयला की तस्करी हो रही है, जिसपर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआई आरडी सिंह समेत पुलिस बल ने छापेमारी की, जहां कोयला लदे 3 मोटरसाइकिल जब्त किया गया। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर मौके से भाग निकले। इस बाबत थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि अवैध रूप से कोयला के तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।