जामताड़ा। संवाददाता। साईबर अपराध में संलिप्त एक दर्जन से अधिक लोगों को जिला में पदाथापित प्रषिक्षु आईपीएस राकेष सिंह के नेतृत्व में जिला के साईबर हब के रूप में चिन्हित करमाटॉड़ थाना क्षेत्र के कुरूवा गॉव में छापेमारी कर अपने कब्जे में लिया है। जहॉ संबंधित थाना पुलिस द्वारा गिरप्तार साईबर अपराधियांे के पास से जब्त मोबाइल सीम कार्ड से साइबर के टेक्निकल सेल द्वारा उनलोगों के द्वारा किये गये अपराधों को जॉच परख की गई। जिसमे गिरप्तार साईबर अपराधियों के द्वारा काफी समय से साईबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। हलॉकि इसे लेकर जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा मंगलवार को विषेष रूप से खुलासा किया जायेगा। वहीं अनुसंधान पर प्रतिकुल असर नहीं पड़ने के कारण ज्यादा कुल उल्लेख भी नहीं किया जा रहा है। हलॉकि पुलिस इसे बड़ी कामयावी मानकर समाचार प्रेषण तक छापेमारी जारी है। जहॉ कुछ और साईबर अपराधियों को पुलिस गिरप्त में लिये जाने की संभावना है।
डीसी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक
जामताड़ा संवाददाता उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई।
बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन कल्याण समाजिक सुरक्षा भूमि संरक्षण कृषि पशुपालन मत्स्य गव्य उद्यान आपूर्ति खनन समाज कल्याण नियोजन श्रम उत्पाद जेएसएलपीएस जेटीडीएस पीएम आवास मनरेगा जिला परिषद नगर निकाय ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पथ पीएचईडी सांख्यिकी एनआरईपी नियोजन एवं श्रम सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त फ़ैज़ ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ससमय हो और नियमसंगत हो। योजनाओं का कार्यान्वयन निर्धारित मापदंड के अनुसार ही हो।
उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा जिला स्तर पर बनाए गए नोडल सह वरीय पदाधिकारी अपने आवंटित प्रखंडों का निरीक्षण कर संबंधित प्रखंडों के विद्यालयोंए स्वास्थ्य केंद्रोंए आंगनवाड़ी केंद्रोंए पीडीएस दुकान आदि अन्य स्थलोंध्कार्यों के समीक्षा से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माझी जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सविता कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कैपसन- फोटो नं.-1- डीसी एवं अन्य समन्यच समिति की बैठक
विश्व बाल श्रम दिवस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जामताड़ा। संवाददाता। जिला के सुपायडीह पंचायत भवन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्डलाइन के द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को बताया गया कि बाल श्रम एक सामाजिक कुप्रथा हैए जो देश के भविष्य बच्चों के समेकित रूप से होने वाले विकास पर प्रभाव डालता है। मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार मुखियाए चाइल्डलाइन के समन्वयक शशिकांत सिंह सुभाष हांसदा मिलन बाउरी सहित सेविका सहायिका एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।