सारवां/संवाददाता। पुलिस कप्तान के निर्देश पर ग्रामीणों की समस्या का गांव में ही समाधान को लेकर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक की देखरेख में भुरकुंडा गांव में पुलिस पब्लिक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में पंचायत के मुखिया रामकिशोर सिंह ने कहा पुलिस ग्रामीणों का सहयोगी है आप उन्हें जानकारी दें आपकी समस्या का समाधान करेगी थाना प्रभारी ने ग्रामीणों व महिलाओं से कहा बेझिझक अपनी समस्या पुलिस को बतायें समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर छोटी-छोटी समस्या को दोनों पक्षों की रजामंदी से समाधान कराया गया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को कहा पुलिस आपका मित्र है आपके सहयोग से ही अपराध व अपराधियों पर नकेल कसा जा सकता है। महिलाओं को मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि कोई परेशान करें तो तत्काल सूचना दें। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य के अलावा गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया।
दुर्गा पूजा की मार्केटिंग पर बारिश ने डाली खलल
पालोजोरी फोटो 01 बारिश के बाद पालोजोरी बाजार का दृश्य
पालोजोरी/संवाददाता। सोमवार को दोपहर बाद बिन मौसम शुरू हुई बारिश ने दुर्गा पूजा की मार्केटिंग पर खलल डाल दिया। कलश स्थापना से सोमवार को शुरू हुए शारदीय नवरात्र से पालोजोरी, खागा, बदिया मोड़, बगदाहा बाजार की रौनक देखने को मिली ही थी कि दोपहर बाद से देर शाम तक हुई तेज बारिश ने व्यवसायियों की अपेक्षा पर पानी फेर दिया। जानकारी हो कि पिछले दो वर्षों से दुर्गा पूजा पर कोविड संक्रमण का प्रभाव दिखता रहा। इस बार दुर्गा पूजा का उत्साह पिछले दो साल की अपेक्षा ज्यादा रहने की उम्मीद जताई गई है। कपड़ा दुकान, जूते चप्पल की दुकान, सौंदय प्रसाधन की दुकान सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालक इस बार के दशहरा से अच्छी मार्केटिंग की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
हाथी पर हुआ है मां का आगमन, बारिश की संभावना : इस बार मां का आगमन हाथी पर हुआ है। हाथी पर आगमन को बारिश से जोड़कर देखा जाता है। हाँलाकि बारिश से हरियाली और समृद्धि की कामना भी की जाती है।
पुलिस प्रशासन की पहल पर लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना परिसर में सोमवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन की पहल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुरुआत बीडीओ सह सीओ जोहन टुडू व थाना प्रभारी अनुरंजन समद ने स्वास्थ्य जांच कराकर किया। इस दौरान मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ पारा मेडिकल साइंसेज मधुपुर द्वारा शिविर में लाए गए डॉ चंदन कुमार, महफूज आलम, संतोष कुमार साह व अन्य कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ग्रामीणों का जांच किया। मरीजों का ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर, वजन, शुगर जांच, ब्लड जांच, ईसीजी की गयी। चिकित्सकों ने गंभीर बीमारी वाले मरीजों को रेफर कर संबंधित बीमारियों का बेहतर इलाज कराने की सलाह दी। मौके पर बीपीओ सुनील मुर्मू, पूर्व मुखिया सोहन मुर्मू, एएसआई रामजीवन सिंह, सुमित कुमार, बेचन पासवान, आनंदी प्रसाद यादव, जयकुमार, मुंशी मिथिलेश ठाकुर, शशि शरण, दिलीप कुमार झा, प्रभात कुमार ओझा, राजेश कुमार साव, राकेश कुमार वर्मा, इंद्रनील कुमार, सुजय कुमार राजहंस, आदि मौजूद थे।