राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत सखी बगीचा में रविवार की देर रात्रि बंधक को मुक्त कराने पहुंची पुलिस पर पथराव करते हुए हमला करने वाले सखी बगीचा के तीन युवकों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने सखी बगीचा निवासी श्रवण महतो, रंजीत महतो, शंकर महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। विदित हो कि सखी बगीचा की एक महिला के साथ कथित अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए बड़तल्ला, मंगलहाट के युवक और उक्त महिला को बंधक बनाया गया था। युवक को बिजली पोल से बांधे जाने की सूचना पर पुलिस उन्हें बंधन मुक्त कराने पहुंची थी। उसी वक्त उक्त युवकों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। पुलिस से हाथापाई तथा धक्का-मुक्की भी की गई थी। घटना को लेकर एसआई मोबिन अंसारी के बयान पर राजमहल थाना में कांड संख्या 265/22 प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सड़क हादसे में प्रखंड कार्यालय कर्मी घायल
राजमहल। संवाददाता। साहिबगंज-राजमहल मुख्य सड़क पर राजमहल थाना क्षेत्र के महाजन टोली में दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने की भिड़ंत में चालक घायल हो गया। घटना के संदर्भ में जानकारी मिली है कि राजमहल प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मी मिथुन कुमार साहिबगंज से राजमहल आ रहे थे। सामने से आ रहे एक बाइक चालक ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे उसके दाएं पैर में काफी चोट आई। लहूलुहान स्थिति में स्थानीय लोगों ने उसे राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया। अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल का इलाज किया।
अस्पताल ओपीडी में मरीजों के बीच आपस में हुई मारपीट
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में डॉक्टर से दिखाने के लिए पहुंचे दो मरीजों में हुई कहा सुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। जिसमें एक महिला घायल हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया निवासी बेगम खातून (25), पति कौशर आलम अपनी जांच के लिए अस्पताल पहुंची और ओपीडी में रजिस्ट्रेशन करवा कर डॉक्टर से दवा लेकर जा रही थी। कतार पर खड़े राधा नगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी रहमान शेख की पत्नी और बच्चे भी इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। तभी उसकी पत्नी और बेगम खातून के बीच आपसी बहस छिड़ गई और यही बहस मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग भी आपस में भीड़ गए। जिससे बेगम खातून के दायां हाथ में चोट लगी और खून बहने लगा। वहां सुरक्षा में तैनात देवेंद्र चौरसिया ने मौके पर पहुंच कर मारपीट कर रहे युवक को पकड़ कर राजमहल थाना को इसकी सूचना दी। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।