सोनो/संवाददाता। चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. फाल्गुनी प्रसाद यादव की छठी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाने को लेकर सोमवार को सर्वोदय आश्रम, सोनो मे सर्वदलीय बैठक जिला पार्षद प्रतिनिधि बलराम प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राजद नेता विजय शंकर यादव उपस्थित हुए। आगामी 21 जनवरी को चकाई स्थित महाविद्यालय के प्रांगण में स्व. फाल्गुनी प्रसाद यादव के समाधी स्थल पर आयोजित होने वाले पुण्यतिथि समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को बुलाने का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि बलराम प्रसाद मंडल, पुर्व जिला पार्षद रामचरित मंडल, रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निरपत साह, दहियारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुकदेव प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हशन के अलावा महेंद्र यादव, प्रदीप बरनवाल, महेंद्र दास, जानकी यादव, अशलम खां, मो. सीबगातुल्लाह, हाफीज ताजिन, मो. अशलम, कामेश्वर यादव, बंगाली यादव सहित बड़ी संख्या में राजद समर्थक मौजूद थे।