-बम फोड़ कर फैलाया दहशत
-कर्मियों के साथ की मारपीट
हिरणपुर/निसं। थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ मौजा स्थित मुर्मू फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप में रविवार देर रात अपराधियों ने डकैती का असफल प्रयास किया। बताया जाता है कि सात से आठ की संख्या में आये अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कथित तौर पर सुतली बम फोड़ा। इसके बाद फिलिंग स्टेशन के अंदर भोजन कर रहे मैनेजर व नोजेल मैन से पिस्टल का भय दिखा कर मारपीट शुरू कर दी। इसमें कई कर्मी घायल हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एसआई देवानंद प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। जहां पत्थर लोडिंग के लिए पहुंचे बिहार के कई ट्रक चालकों ने बताया कि अपराधियों ने बम फोड़ कर पहले दहशत फैलाया। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट किया। चालकों ने कहा कि घटना के समय सभी अपने गाड़ी में थे। इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप के मैनेजर सोनू हांसदा ने बताया कि अपराधी आये और भोजन कर रहे स्टॉफ के साथ मारपीट करने लगा। जिससे नोजेल मेन कमलेश बेसरा, मगट मरांडी व एक अन्य घायल हो गया। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में किया गया।
उद्घाटन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थितरविंद्र भवन में बीजीआर यंग एचीवर्स अवॉर्ड-2022 कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया। मौके पर डीसी वरुण रंजन, डीएफओ रजनीश कुमार, डीडीसी शाहिद अख्तर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता मंजू रानी, बीजीआर के रोहित शेट्टी, डीईओ रजनी देवी, डीएसई मुकुल राज, एपीआरओ जयेंद्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर डीसी वरुण रंजन ने सबसे पहले सभी लोगों को शिक्षक दिवस की बधाई देते कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और शिक्षक परिचय के मोहताज नहीं होते। शिक्षक को ईश्वर ने सृजनात्मक शक्ति दी है और वह ठान ले तो समाज के साथ देश और विश्व को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं मेहनत से कभी घबरायें नहीं क्योंकि मेहनत से ही आप आगे बढ़ सकते हैं। कहा कि क्षणिक सुख के लिए आप लक्ष्य से कदापि न भटकें। उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन में संयम रखें क्योंकि संयमित रहना छात्रों के लिए जरूरी है। संयमित रहने से ही आप मंजिल तक पहुंच सकते हैं। डीसी ने शिक्षकों से आह्वान किया कि छात्रों के भविष्य को गढ़ने की पुरजोर कोशिश करें ताकि छात्र जिला का नाम रोशन कर सके। मौके पर डीसी समेत अन्य अतिथियों ने बारी-बारी से दर्जनों छात्रों को सम्मानित भी किया।
आत्मा कर्मियों ने किया कलम बंद हड़ताल
पाकुड़/संवाददाता। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विभिन्न समकक्ष पदों पर समायोजित करने समेत अन्य मांगों को लेकर झारखंड आत्मा कर्मिक संघ के बैनर तले संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में आत्मा के कर्मियों ने कलम बंद हड़ताल किया। मौके पर मौजूद शमीम, लॉरेंस मालतो, जुनेद, शांतनु कुमार सील, अभिजीत कुमार सील, सुदीप कुमार सेन, ओनल मरांडी, रामेश्वर मुर्मू, खालिदा खातून, नीलम श्रीवास्तव, सुमन कुमार समेत दर्जनों कर्मियों ने बताया कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विभिन्न समकक्ष पदों पर समायोजित करने समेत अन्य कई मांग लोग 2018 से ही उठा रहे हैं। लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं परंतु आज तक उनकी मांगों की अनसुनी की जाती रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उनलोग चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
धूमधाम से मनाया गया भाई-बहनों के अटूट रिश्तों का पर्व करमा
-बहनों ने की भाई की सुख समृद्धि की कामना
पाकुड़/संवाददाता। भाई-बहनों के अटूट रिश्तों का पर्व करमा शहर के छोटी अलीगंज में मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धूमधाम से मनाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। वहीं कर्मा की डाली सजा कर परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की गयी और प्रसाद भी लोगों के बीच वितरण किया गया। मौके पर बहनों के द्वारा नृत्य गीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। वहीं मौके पर विशेष रूप से मौजूद मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बीरबल राय, जिला अध्यक्ष पिंटू राय मेलर, दामोदर राय, अनिरुद्ध राय, अमित कुमार राय, मिलन राय, मिथुन राय, गोपाल राय, महिला मोर्चा की लक्ष्मी कुमारी राय, ज्योति कुमारी राय, अनिता कुमारी राय, दुर्गा कुमारी राय समेत मोर्चा के कई सदस्य उपस्थित थे। मौके पर मौजूद मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बीरबल राय ने बताया कि भाई-बहनों के अटूट प्रेम को प्रदर्शित करने वाला करमा पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि पर्व मनाने का मुख्य उद्देश्य है बहनों के द्वारा भाई की सुख समृद्धि की कामना करना। उन्होंने कहा कि कर्मा की डाली सजा कर पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की जाती है और इसके बाद नृत्य संगीत भी आयोजित होता है।